menu-icon
India Daily

इंडियन टी20 लीग में मैच फिक्सिंग के आरोपों से हड़कंप, 1 करोड़ रुपये की 'पेशकश'

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कथित तौर पर अर्जुन चौहान को एक करोड़ रुपये की पेशकश की. फिक्सर ने कहा कि टीम के एक खिलाड़ी को उसकी रणनीति के अनुसार खेलना होगा. यह भी कहा गया कि पैसे अमेरिकी डॉलर में ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे.

Gyanendra Sharma
इंडियन टी20 लीग में मैच फिक्सिंग के आरोपों से हड़कंप, 1 करोड़ रुपये की 'पेशकश'
Courtesy: Social Media

T20 League: यूपी टी20 लीग में मैच फिक्सिंग के बड़े आरोप लगे हैं. यह मामला तब सामने आया जब काशी रुद्रस टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने दावा किया कि उन्हें एक 'सट्टेबाज' ने एक करोड़ रुपये की पेशकश की थी. आरोपों के मुताबिक, लखनऊ में खुद को सट्टेबाज बताने वाले एक व्यक्ति ने मैनेजर से एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को अपनी जरूरत के हिसाब से प्रभावित करने के लिए कहा. इन आरोपों को लेकर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. 

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कथित तौर पर अर्जुन चौहान को एक करोड़ रुपये की पेशकश की. फिक्सर ने कहा कि टीम के एक खिलाड़ी को उसकी रणनीति के अनुसार खेलना होगा. यह भी कहा गया कि पैसे अमेरिकी डॉलर में ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे.

फिक्सिंग के आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज

मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर दर्ज एफआईआर में दावा किया गया है कि इंस्टाग्राम आईडी '@vipss_nakrani' से टीम मैनेजर से संपर्क करने वाले शख्स ने खुद को बड़ा सट्टेबाज बताया था. आरोप यह भी है कि सट्टेबाज ने मैनेजर को एक मैच में कम से कम 50 लाख रुपये कमाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश की थी.

इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक (इंटीग्रिटी) हरदयाल सिंह चंपावत ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. हरदयाल सिंह भ्रष्टाचार निरोधक इकाई, मध्य क्षेत्र, जयपुर में तैनात हैं और वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं.