न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
Praveen Kumar Mishra
04 Jan 2026
11 जनवरी से शुरुआत
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है. पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाना है.
बल्लेबाजों की लिस्ट
ऐसे में आइए जानते हैं कि कीवी टीम के खिलाफ किस भारतीय बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाए हैं.
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है. रोहित ने 31 मैचों में खेलते हुए कीवी टीम के खिलाफ 47 छ्क्के लगाए हैं.
2. सचिन तेंदुलकर
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैच खेलते हुए 26 छक्के लगाए हैं. इसी के साथ वे इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
3. विराट कोहली
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिस्ट में तीसरे स्थान पर शामिल है. कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ 33 वनडे मैचों में 24 छक्के जड़े हैं.
4. शुभमन गिल
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का नाम भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर शामिल हैं. गिल ने अब तक खेले 12 मैचों में 22 छक्के लगाए हैं.
5. वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कीवी टीम के खिलाफ 23 वनडे मैचों में 22 छक्के जड़े हैं. सहवाग इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर शामिल हैं.