Akash Deep narrates dressing room chat with Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. भारत ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत वापसी करते हुए तीन मुकाबले जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. हालांकि, एक दिलचस्प और यादगार पल आया जब भारत के युवा खिलाड़ी अकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर गाबा में महत्वपूर्ण 47 रन जोड़े, जिसने भारत को फॉलो-ऑन से बचाया. इस दौरान अकाश दीप ने एक खास बात का खुलासा किया, जिससे विराट कोहली का एक दिलचस्प पहलू सामने आया.
अकाश दीप ने अपने उस यादगार पल को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने विराट कोहली का बैट इस्तेमाल किया था. उन्होंने PTI से बातचीत में कहा, "जी हां, वह विराट भैया का बैट था, जिस पर MRF का लोगो था, जो हर किसी को पहचान में आता है."
अकाश दीप ने आगे बताया, "विराट भैया ने खुद मुझसे पूछा, 'तुमको बैट चाहिए?' मैंने कहा, 'हां भैया, आपका बैट कौन नहीं लेना चाहेगा दुनिया में?' और फिर उन्होंने मुझे उन्होंने बैट दे दिया."
यह बात उस समय की है जब भारत की बैटिंग फॉलो-ऑन के खतरे से जूझ रही थी. बुमराह और अकाश दीप ने मिलकर महत्वपूर्ण 47 रन जोड़े, जिससे भारत फॉलो-ऑन से बच गया.
अकाश दीप ने यह भी बताया कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी से बैट मांगने में एक हिचकिचाहट थी. उन्होंने कहा, "मैं भैया (कोहली) के साथ काफी समय से हूं, लेकिन फिर भी हमेशा एक दुविधा रहती है कि क्या किसी ऐसे खिलाड़ी से, जिनकी इतनी बड़ी पहचान है, बैट मांगना सही होगा या नहीं."
हालांकि, विराट कोहली का अपने साथी खिलाड़ियों के प्रति समर्थन और विनम्रता हमेशा ही सराहनीय रही है. उनका यह जेस्चर अकाश दीप के लिए प्रेरणादायक था और इसने उन्हें और अधिक आत्मविश्वास दिया.
अकाश दीप ने बुमराह के साथ मिलकर संघर्ष करते हुए महत्वपूर्ण रन बनाये. उन्होंने पैट कमिंस के खिलाफ एक शानदार छक्का मारा, जो उस मुकाबले का एक अहम मोमेंट बना.