menu-icon
India Daily

7 साल की शादी के बाद साइना नेहवाल ने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का किया फैसला

Saina Nehwal & Parupalli Kashyap Separation: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ी घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने लगभग सात साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Saina Nehwal & Parupalli Kashyap Separation:

Saina Nehwal & Parupalli Kashyap Separation: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ी घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने लगभग सात साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. अपनी पोस्ट में, साइना ने बताया कि बहुत सोच-विचार के बाद, उन्होंने और कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है. साथ ही आग्रह किया है कि इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान किया जाए. 

बता दें कि साइना और कश्यप, दोनों हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी से हैं. साथ ही कई वर्षों से भारतीय बैडमिंटन जगत का हिस्सा रहे हैं. साइना अपने ओलंपिक कांस्य पदक और रैंकिंग में विश्व नंबर 1 बनने के साथ एक अंतरराष्ट्रीय खेल आइकन बन गईं. दूसरी तरफ, कश्यप ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अपने लगातार अच्छी परफॉर्मेंस से पहचान बनाई है. 2018 में शादी करने से पहले यह कपल एक दशक से भी ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहा था.

Saina Nehwal Instagram Post
Saina Nehwal Instagram Post

 

कश्यप ने साइना के करियर में किया मार्गदर्शन: 

बैडमिंटन से संन्यास लेने के बाद, कश्यप ने साइना के करियर में उनका मार्गदर्शन किया. जहां पहले वो कोर्ट में उनके पार्टनर थे वहीं, कोर्ट से बाहर उन्हें कोचिंग देने तक का उनका यह बदलाव दोनों के बीच गहरे संबंध का प्रतीक था. 2016 के बाद साइना को लगातार चोटें लगी जिसके बाद वापसी में कश्यप ने साइना की काफी मदद की. दोनों एथलीटों ने अटूट दृढ़ संकल्प दिखाया.

अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली साइना ने आखिरी बार जून 2023 में खेला था, लेकिन उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है. हालांकि, उनके अलग होने की घोषणा ने कई लोगों को चौंका दिया है, लेकिन यह दोनों एथलीटों के लिए एक नया अध्याय है. फिलहाल, कश्यप ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.