menu-icon
India Daily

'विराट-रोहित को नीचा दिखाने की कोशिश', एबी डिविलियर्स रो-को के सपोर्ट में खुलकर आए, जानें क्या की अपील?

एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके आलोचकों को लताड़ा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat-Rohit
Courtesy: X-@BCCI

नई दिल्ली: एबी डिविलियर्स ने दावा किया कि लोग रोहित शर्मा और विराट कोहली को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि दोनों अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. रोहित और कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने पहले मैच में 8 और 0 रन बनाए थे.

रोहित ने दूसरे मैच में 73 रन बनाए, जबकि कोहली एक बार फिर शून्य पर आउट हुए और भारत सीरीज हार गया. सीरीज के आखिरी मैच में रो-को ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया और 168 रनों की साझेदारी करके भारत को 9 विकेट से मैच जिता दिया. रोहित ने 121 और कोहली ने 74 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए डिविलियर्स ने पूछा कि लोग रो-को जैसे सितारों पर नकारात्मकता क्यों बरसाना चाहते हैं, जिन्होंने खेल के लिए अपना सब कुछ दिया है.

डिविलियर्स ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोगों में क्या होता है. मुझे नहीं पता कि मैं उन्हें इंसान कह सकता हूं या नहीं. जैसे ही खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचते हैं कॉकरोच अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं. क्यों? आप उन खिलाड़ियों पर नकारात्मक ऊर्जा क्यों डालना चाहते हैं जिन्होंने अपने देश और क्रिकेट के इस खूबसूरत खेल के लिए अपनी जान दे दी. यह उनका जश्न मनाने का सबसे सही समय है."

हाल ही में RO-KO की काफी आलोचना हुई

डिविलियर्स ने कहा कि रोहित और कोहली दोनों ने पिछले कुछ महीनों में काफी आलोचनाओं का सामना किया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि ज़्यादातर लोग अभी भी दोनों की तारीफ कर रहे हैं और यह उनके लिए तारीफ करने का एक शानदार समय है.

फैंस की इमोशनल अपील 

डिविलियर्स ने कहा पिछले कुछ महीनों में उनकी काफी आलोचना हुई है. हर कोई उन्हें नीचे गिराने की कोशिश कर रहा है, मुझे नहीं पता कि इसकी वजह क्या है. ज़ाहिर है मैं अल्पसंख्यकों की बात कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि ज़्यादातर लोग रोहित और विराट और उनके अविश्वसनीय करियर का जश्न मनाते हैं. और यह एक बार फिर उनका जश्न मनाने का शानदार समय है. रोहित और कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे  जो 30 नवंबर से शुरू होगी.