menu-icon
India Daily

विदर्भ ने तीसरी बार जीता ईरानी कप, फाइनल में रेस्ट ऑफ इंडिया को दिया शिकस्त

मैच के पहले दिन विदर्भ ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे. वहीं, रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी 214 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी के आधार पर विदर्भ को 128 रन की बढ़त मिली. शनिवार को मैच के चौथे दिन विदर्भ की टीम ने दूसरी पारी में 232 रन बनाए और रेस्ट ऑफ इंडिया को 361 रन का टारगेट दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Irani Cup
Courtesy: Social Media

Vidarbha won the Irani Cup: विदर्भ ने तीसरी बार ईरानी कप का खिताब जीता है. विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रन से शिकस्त दी.  नागपुर क्रिकेट स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया की दूसरी पारी 267 रन पर सिमट गई. टीम से यश धुल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. इससे पहले विदर्भ ने 2017/18 और 2018/19 में खिताब अपने नाम किया था. 

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए. इस टीम के लिए अथर्व तायडे ने सर्वाधिक 143 रन बनाए. उनकी इस पारी में 1 छक्का और 15 चौके शामिल रहे. वहीं, यश राठौड़ ने 153 गेंदों में 91 रन की पारी खेली. रेस्ट ऑफ इंडिया से आकाश दीप और मानव सुथर को 3-3 सफलताएं हाथ लगीं, जबकि सारांश जैन ने 2 विकेट हासिल किए.

रेस्ट ऑफ इंडिया की नहीं चली बल्लेबाजी

जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 214 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने 52 रन की पारी खेली. विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए, जबकि हर्ष दुबे और पार्थ रेखाडे को 2-2 सफलताएं मिलीं. पहली पारी के आधार पर विदर्भ को 128 रन की बढ़त मिली. शनिवार को मैच के चौथे दिन विदर्भ की टीम ने दूसरी पारी में 232 रन बनाए और रेस्ट ऑफ इंडिया को 361 रन का टारगेट दिया.

दूसरी पारी में भी फेल हुए रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज

361 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 133 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद यश धुल और मानव सुथार ने पारी को संभाला. धुल ने 117 बॉल पर 92 रन बनाए. मानव सुथार 56 रन बनाकर नॉट आउट रहे.