'रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना नहीं होगा पूरा', वर्ल्ड कप 2027 की टीम में नहीं मिलेगी जगह! पूर्व खिलाड़ी खोले राज

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया है. ऐसे में अब भारत के पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि रोहित का वर्ल्ड कप में खेलना भी बहुत मुश्किल लग रहा है.

X
Praveen Kumar Mishra

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में बदलाव की हवा चल रही है. शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद से यह साफ हो गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गया है. लेकिन इस बदलाव ने दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि रोहित शर्मा का 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना शायद पूरा न हो. 

शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाना भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम है. आकाश चोपड़ा ने अपने एक बयान में कहा कि गिल की कप्तानी 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों का पहला कदम है. गिल पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान और टी20 में उप-कप्तान हैं. अब वनडे में भी कप्तानी मिलने के साथ वह भारतीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

रोहित शर्मा का क्या होगा?

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती, साथ ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया. रोहित ने 56 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें 42 में जीत हासिल की. उनकी कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 76 रहा. लेकिन अब कप्तानी छिनने के बाद उनके वनडे भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं.

चोपड़ा ने कहा, "जब आप कप्तान होते हैं, तो टीम आपकी सोच के हिसाब से बनती है. लेकिन जब आप सिर्फ एक खिलाड़ी होते हैं, तो चयन आपकी फॉर्म और प्रदर्शन पर निर्भर करता है. रोहित का अनुभव और रिकॉर्ड शानदार है लेकिन अगर उनकी फॉर्म में कमी आई, तो 2027 वर्ल्ड कप में उनकी जगह पक्की नहीं होगी."

कोहली और रोहित का भविष्य अनिश्चित

रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे हैं. दोनों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद अब सिर्फ वनडे में उनकी भूमिका बाकी है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में दोनों को शामिल किया गया है. लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने साफ किया कि 2027 वर्ल्ड कप के लिए अभी कुछ भी तय नहीं है.