menu-icon
India Daily
share--v1

Year Ender 2023: इस साल इंडियन मार्केट में इन प्रीमियम टैबलेट की हुई शानदार एंट्री, अब भी हैं अंजान तो देखें लिस्ट

Year Ender 2023: इस साल भारतीय बाजारों में कई कंपनियों ने अपने कस्टमर्स के लिए धमाकेदार टैबलेट लॉन्च किए हैं. शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर वाले इन टैबलेट्स के बारे में जानने के लिए यह खबर पढ़ें.

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra सैमसंग का यह टैबलेट 14.6 इंच की AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें S Pen का सपोर्ट भी मिलता है. इसमें 10,090 mAh की बैटरी दी गई है. इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,08,999 रुपये है. वहीं, WiFi + 5G के साथ 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,33,998 रुपये रखी गई है.

OnePlus Pad

OnePlus Pad वनप्लस के इस धांसू टैबलेट में 8 GB रैम के साथ 126 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. यह 76W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. बेहतरीन तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए इसमें 13 MP का रियर कैमरा भी दिया गया है. 128 GB वेरिएंट वाले इस टैबलेट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. वहीं 256 GB वेरिएंट वाले टैबलेट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है.

Realme Pad 2

रियल मी के 11.5 इंच के इस टैबलेट में कई शानदार खूबियां हैं. यह 11.5 इंच के 2K सुपर डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 8360 mAh की बैटरी भी दी गई है. इस टैब की शुरूआती कीमत 19,999 रुपये है.कंपनी ने भारत में इसे दो रंगों Imagination Grey और Inspiration Green में लॉन्च किया है.

Xiaomi Pad 6

Xiaomi Pad 6 शाओमी ने इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले साइज प्रोवाइड कराया है. यह टैब Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है. यह 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के वेरिएंट में आता है. इसका टॉप वेरिएंट 28,999 रुपये का आता है. टैबलेट Graphite Grey कलर ऑप्शन में आता है.

OnePlus Pad GO

OnePlus Pad GO वनप्लस के इस टैबलेट में 11.35 इंच का डिस्प्ले साइज मौजूद है. इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है. इसमें 33W SUPERVOOC चार्जिंग स्पीड वाली 8000mah की बैटरी दी गई है. 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.