यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव पिता का साथ देने के लिए चुनावी मैदान में उतर गई हैं. वो अपनी मां डिंपल यादव के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं.
अदिति यादव जनता से काफी कनेक्ट कर रही हैं. सादगी के साथ लोगों के बीच जाती हैं और उनकी समस्या सुनती हैं.
अदिति यादव की फैन फॉलोइंग की बात करें तो ये भी जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उनके 3.66 लाख फॉलोअर्स हैं, तो वहीं एक्स पर ये संख्या 3.06 लाख है.
लोकसभा चुनाव 2024 में डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. वे चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को कुसमरा पहुंची तो साथ में उनकी बेटी अदिति यादव भी नजर आईं.
जब उनकी मां मंच से भाषण दे रही थीं तब अदिति नीचे कार्यकर्ताओं के साथ बैठी नजर आईं. जनता के बीच बैठकर वे उनसे जुड़ने की कोशिश करती नजर आईं.
अदिति की राजनीति में कदम रखने से पहले की तैयारी माना जा रहा है.