आईपीएल के शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं.
मुंबई इंडियस ने रोहित शर्मा को हटाकर इस बार हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तनी श्रेयस अय्यर करेंगे. वो पिछले कुछ दिनों से चोट से परेशान हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से एम एस धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेलने उतरेगी.
पंजाब किंग्स के कप्तान दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन होंगे.
ऋषभ पंत फिट होकर लौट आएं हैं. इस बार वो टीम की कमान संभालेंगे.
राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बार फिर संजू सैमसन कप्तानी करेंगे. वो पिछले कई साल से टीम के कप्तान हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को टीम का लीडर बनाया है.
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान केएल राहुल है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान पिछले दो सीजन से अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी हैं.
हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने युवा प्लेयर शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया है.