लकी महिलाओं के शरीर पर होता है यहां तिल
Mole: हम आपको बताते हैं कि महिलाओं के किस जगह पर तिल होने से क्या होता है क्योंकि महिलाओं की खूबसूरती उनके बॉडी में होने वाले तिल से देखी जाती है. ऐसा कहा जाता हैं कि अगर लड़कियों के बॉडी के इन जगहों पर तिल पाया जाता है तो इससे यह लाभ होता है.

नई दिल्ली: कहते हैं जिन लड़कियों के चेहरे पर या फिर उनके अंग पर तिल होता है तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. आपको महिलाओं के अक्सर चेहरे पर, गले पर, गाल पर, होंठो पर तिल देखने को मिल ही जाएगा. हर जगह के तिल के अपने मायने होते है तो आज हम आपको बताते हैं कि किस जगह के तिल का क्या मतलब होता है. ऐसे में आप जान लीजिए अगर आपके बॉडी के इस जगह पर मोल हैं तो इसका क्या मतलब होता है इसलिए आप जान लीजिए कहीं आपके तो इस जगह नहीं है तिल-

अगर आपके गाल में तिल हैं तो इसका मतलब आप बहुत ज्यादा लकी है क्योंकि यह एक शुभ संकते है.

होंठो पर तिल होना इस बात के संकेत हैं कि आपका भविष्य काफी अच्छा है और आप बोलने में काफी मधुर है.

अगर आपके हाथों में तिल हैं तो आपके पास पैसा हमेशा टिका रहेगा और आपके पास लक्ष्मी की बरसात होगी.

आंखों में तिल होना मतलब आपका भविष्य काफी सुलझा और अच्छा होने वाला है और आप काफी तरक्की करने वाले है.

भौंहों पर तिल होना एक अच्छे संकते है. इसका मतलब आपको कभी पैसे की कमी नहीं होने वाली है.

ठुड्डी पर तिल है तो यह अच्छे संकेत है और आप अपना जीवन काफी सुकून से जी सकती है.
