होली आने वाली है और हर तरफ इसकी धूम देखने को मिल रही है.
अब होली में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है सही आउटफिट चुनने की क्योंकि हम बहुत कन्फ्यूज रहते हैं कि हम क्या पहने.
इस दौरान आप लाइट कलर के सूट कैरी कर सकते हैं जो आपके लुक को अच्छा दिखाएगा.
ऐसे व्हाइट या फिर लाइट कलर के टॉप आप जिंस के साथ कैरी कर सकते हैं. बस ध्यान रखें कि टॉप या जिंस नया न हो.
ऐसे ढीले कुर्ते और प्लाजो सेट आपके लुक को काफी अच्छा दिखाएंगे और आप स्टाइलिश लगेंगे.
शॉर्ट कुर्ते या फिर टॉप के साथ आप पैंट कैरी कर सकते हैं. इसमें भी आप काफी स्टाइलिश लगेंगी.
लॉन्ग स्ट्रेट कलरफुल कुर्ते के साथ आप प्लाजो कैरी कर सकते हैं इसमें भी आप काफी ग्लैमरस दिखेंगी.
नॉर्मल सिंपल कोई टॉप पहनकर भी होली खेलना काफी बेस्ट रहेगा.
ऐसे लॉन्ग फ्रॉक भी होली खेलते समय काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा.