धनतेरस का त्योहार केवल धन की देवी लक्ष्मी के स्वागत का नहीं, बल्कि घर को सजाने का भी है. रंगोली के बिना इस पर्व की रौनक अधूरी है. यहां कुछ आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइन के तरीके बताए जा रहे हैं.
धनतेरस वाले दिन आप मां लक्ष्मी के चरण बना सकते हैं. आप चाहे तो सफेद की बजाय अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर चौकोर बैकग्राउंड तैयार करके उसके ऊपर सफेद रंग की मदद से चरण बनाएं.
रंगों के बजाय फूलों का उपयोग भी एक बेहतरीन विकल्प है. गेंदा, गुलाब और सफेद फूलों से रंगोली बनाएं, जिससे आपके घर की सुंदरता में चार चांद लग जाएं.
स्वास्तिक का चिन्ह शुभ माना जाता है. ऐसे में आप धनतेरस के दिन स्वास्तिक रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. शाम की पूजा के बाद स्वास्तिक रंगोली बनाएं और चारों ओर दीप जलाएं.
मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए दीवार के किनारे या दरवाजे पर हाफ गोलाई बनाएं. फिर उसके ऊपर कलश की डिजाइन बना सकते हैं. आप चाहें तो किसी और तरह से भी वेलकम रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. बैकग्राउंड तैयार करने के लिए छलनी का उपयोग करें, जिससे डिजाइन और भी आकर्षक बने.