menu-icon
India Daily
share--v1

Best Places To Visit in Holi: इन जगहों पर जाकर लें होली का मजा, गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल

Best Places To Visit in Holi: होली. रंगों का त्योहार. जिसका सभी को इंतजार रहता है. ये त्योहार एक रंग को दूसरे से जोड़ता है. देश-विदेश में रह रहे भारतीय होली मनाने स्वदेश वापस आते हैं. रंगों के इस त्योहार में एक अलग ही जादू होता है. ये जादू हमारी संस्कृति का है. होली के अवसर पर लोग देश के अलग-अलग जगहों पर घूमने जाते हैं.

होली का त्योहार

आज हम आपको उन 5 चुनिंदा जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप इस होली जाकर रंग के त्योहार का खेलकर दिल को दिल से जोड़ सकते हैं.

बरसाना

बरसाना की होली जो एक बार खेल लेता है वो यहीं का हो जाता है. मथुरा के बरसाने में होली के रंगों की एक अलग ही खूबसूरती है. राधा रानी का गांव होने के चलते इस गांव का पौराणिक महत्व भी है. यहां लट्ठमार होली खेली जाती है. इस होली आप बरसाने की सैर कर सकते हैं.

वृंदावन

बरसाने की तरह वृंदावन भी मथुरा शहर में आता है. इसका भी अपना धार्मिक महत्व है. भगवान श्रीकृष्ण का बचपन यहीं गुजरा था. यहां फूलों की होली खेली जाती है. इस होली पर आप यहां की सैर कर सकते हैं.

उदयपुर

इस शहर की एक अलग ही खूबी है. यहां सिटी पैलेस के मानिक चौक पर होलिका दहन उत्सव को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. हाथी, घोड़े और ऊंटों के साथ लोग इस उत्सव को मनाते हैं. इस होली आप उदयपुर की सैर कर सकते हैं.

जयपुर

राजस्थान का एक दूसरा शहर जयपुर भी अपने जीवंत संस्कृत के लिए जाना जाता है. यहां के लोग भी धूमधाम से होली का त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. होली के अवसर पर जयपुर की सैर कर सकते हैं.

पुष्कर

राजस्थान के अजमेर जिले का पुष्कर अपने सांस्कृतिक विरासत में डूबा हुआ है. यहां अलग तरीके से होली खेली जाती है. देश-विदेश से सैलानी यहां सिर्फ होली खेलने आते हैं. होली के अवसर पर आपके लिए पुष्कर घूमना सोने पर सुहागा हो सकता है.