'पुष्पा' के एक्टर हुए गिरफ्तार, महिला को ब्लैकमेल करके आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप
तेलुगू एक्टर जगदीश प्रताप भंडारी जिनको आपने पुष्पा फिल्म में केशवा की भूमिका में देखा होगा.
जगदीश प्रताप भंडारी जिन पर एक महिला कलाकार को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगा है जिसके लिए इनको गिरफ्तार भी किया गया है.
पुलिस ने बताया कि जगदीश पी. भंडारी ने एक 34 वर्षीय महिला की प्राइवेट तस्वीरें लीक करने और उसे ब्लैकमेल किया है जिस कारण उसने आत्महत्या की.
जगदीश ने अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' में काम किया है और इनके खिलाफ कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिसके बाद यह कार्यवाही की गई.
पुलिस के अनुसार महिला की 29 नवंबर को मौत हो गई थी जिसके बाद से पुलिस ने यह मामला संज्ञान में लिया.