कंगना रनौत गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 को अयोध्या के राम मंदिर पहुंची थीं, जिसकी प्यारी-प्यारी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों को खुद कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'आओ मेरे राम.'
कंगना ने आगे लिखा, 'वाह! मैं श्री हरि विष्णु की कृपापात्र हूं. उनकी भक्त हूं और आज मुझपर उनकी इतना कृपा हुई कि मुझे श्री हरि विष्णु अवतार परम पुजनीय, महान धनुर्धारी तेजस्वी योद्धा, तपस्वी राजा, मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिले.'
कंगना रनौत ने आगे इस तस्वीर में लिखा, 'मेरी फिल्म 'तेजस' में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, जो ऐसा मन हुआ कि राम लला के दर्शन करुं, धन्य भाग मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम.'
वायरल हो रही इन तस्वीरों में कंगना भगवा रंग की साड़ी पहने और माथे पर बड़ी-सी बिंदी लगाए बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. इस लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.