नई दिल्ली: भारत के फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने कॉमेडी से लंबे ब्रेक का ऐलान कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है. हैदराबाद में हुए लाइव शो के दौरान जाकिर ने बताया कि वह अपनी सेहत और निजी जीवन पर ध्यान देने के लिए 2028 या 2030 तक मंच से दूर रहेंगे. उनके इस फैसले को लेकर फैंस के मन में चिंता और भावनाओं का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है.
जाकिर खान ने यह अहम घोषणा हैदराबाद में अपने स्टैंड-अप शो के दौरान स्टेज पर की. शो के बीच उन्होंने दर्शकों से खुलकर बात करते हुए कहा कि वह एक बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह ब्रेक तीन, चार या पांच साल का हो सकता है और इस दौरान वह अपनी सेहत को प्राथमिकता देंगे. उनके शब्द सुनकर दर्शक भावुक हो गए और पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया.
अपने ऐलान के साथ जाकिर खान ने फैंस के प्रति आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि स्टेज पर मौजूद हर व्यक्ति उनके दिल के बेहद करीब है. जाकिर ने यह भी कहा कि दर्शकों का प्यार और समर्थन उनके लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह फैसला अचानक नहीं बल्कि सोच-समझकर लिया गया है और इसके पीछे उनकी भलाई जुड़ी हुई है.
हैदराबाद शो के बाद जाकिर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी अपने फैसले की पुष्टि की. दुबई पहुंचने के बाद उन्होंने लिखा कि 20 जून तक होने वाले सभी शो उनके लिए सेलिब्रेशन जैसे होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार कई शहरों में नहीं जा पाएंगे, इसलिए फैंस से अपील की कि वे खास मेहनत कर शो देखने जरूर आएं.
यह पहली बार नहीं है जब जाकिर खान ने अपनी सेहत को लेकर खुलकर बात की हो. साल 2025 में उन्होंने बताया था कि वह एक साल से ज्यादा समय तक अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने लगातार काम किया क्योंकि उन्हें वह जरूरी लगा. उस समय भी उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्रेक लेने की बात कही थी.
जाकिर खान ने अपनी खराब सेहत के लिए लंबे समय तक बिना रुके काम करने को जिम्मेदार ठहराया. लगभग एक दशक तक लगातार टूर करना, रोज दो से तीन शो करना, नींद की कमी, सुबह की फ्लाइट्स और समय पर भोजन न कर पाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था. इन सबका सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ा, जिसके बाद उन्होंने अब खुद के लिए रुकने का फैसला लिया है.