menu-icon
India Daily

वन नाइट स्टैंड से कैसे परमीत सेठी बने 'पति परमेश्वर', अर्चना पूरन सिंह ने शादी के 33 साल बाद किया बड़ा खुलासा

अर्चना पुरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. यह जोड़ा पिछले तीन दशकों से साथ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी शुरुआत बिल्कुल अनोखी थी? अर्चना के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में आए एक वीडियो में दोनों ने अपनी डेट पर पुरानी यादें ताजा कीं और खुलासा किया कि उनका रिश्ता एक कैजुअल फ्लिंग से शुरू हुआ था.

antima
Edited By: Antima Pal
वन नाइट स्टैंड से कैसे परमीत सेठी बने 'पति परमेश्वर', अर्चना पूरन सिंह ने शादी के 33 साल बाद किया बड़ा खुलासा
Courtesy: x

मुंबई: अर्चना पुरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. यह जोड़ा पिछले तीन दशकों से साथ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी शुरुआत बिल्कुल अनोखी थी? अर्चना के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में आए एक वीडियो में दोनों ने अपनी डेट पर पुरानी यादें ताजा कीं और खुलासा किया कि उनका रिश्ता एक कैजुअल फ्लिंग से शुरू हुआ था. देर 80 के दशक में दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त के घर पर हुई. बाद में उसी रात वे ग्रुप के साथ क्लबिंग करने गए. 

वन नाइट स्टैंड के लिए हुई थी पहली मुलाकात

अर्चना को याद है कि अगले दिन वे परमीत के कॉल का इंतजार कर रही थीं और कॉल आया भी. जल्द ही दोनों नियमित बात करने लगे. अर्चना ने कहा- 'यह शुरू में सिर्फ एक फ्लिंग था.' लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरा होता चला गया।दोनों ने बताया कि उस समय वे अपनी-अपनी लंबी रिलेशनशिप्स से ताजा-ताजा बाहर आए थे. यह एक रिबाउंड फेज था. अर्चना ने कहा- 'लोग कहते हैं कि रिबाउंड रिलेशनशिप्स कभी नहीं चलतीं, लेकिन हम इसका सबूत हैं. जो चीज एक नाइट स्टैंड, फ्लिंग या कैजुअल अफेयर होने वाली थी, हमने एक-दूसरे से साफ-साफ कहा था कि यह सीरियस नहीं होगा.' 

परमीत ने कहा कि वे लगभग रोज एक-दूसरे को याद दिलाते थे कि यह रिश्ता गंभीर नहीं है. फिर भी, दिल की बात कुछ और थी. वे दोनों इतने खुले मन से अपनी कहानी शेयर कर रहे थे कि दर्शक हैरान रह गए. अर्चना ने हंसते हुए कहा कि जो एक रात की बात थी, वह आज 30 साल से ज्यादा की मजबूत शादी में बदल गई. 1992 में दोनों ने शादी की और अब उनके दो बेटे हैं. यह जोड़ा बॉलीवुड में अपनी मिसाल है, जहां फ्लिंग जैसी शुरुआत भी प्यार की मजबूत नींव बन सकती है.

फैंस कर रहे खूब रिएक्ट

वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और मजाकिया अंदाज देखकर फैंस खुश हो गए. अर्चना ने कहा कि रिश्ते में ईमानदारी और समझदारी सबसे जरूरी है. परमीत ने भी सहमति जताई कि वे कभी नहीं सोचे थे कि यह इतना लंबा चलेगा, लेकिन आज वे एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं. फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर रहे है.

सम्बंधित खबर