मुंबई: 'बॉर्डर 2' अब थिएटर्स में आने को तैयार है. यह पैट्रियॉटिक वॉर ड्रामा 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है, जो गणतंत्र दिवस वीकेंड पर सोलो रिलीज मिली है. 1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर (जेपी दत्ता डायरेक्टेड) की सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में आर्मी, एयर फोर्स और नेवी की बहादुरी दिखाई गई है. बजट 150-200 करोड़ के आसपास है.
फिल्म की कहानी: 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि में युवा भारतीय योद्धा देश की रक्षा के लिए लड़ते हैं. यह मल्टी-फ्रंट वॉर ड्रामा है, जिसमें लोंगेवाला की लड़ाई के अलावा अन्य मोर्चों पर आर्मी, एयर फोर्स (निरमल जीत सिंह सेखों) और नेवी की बहादुरी दिखाई गई है. फिल्म 1971 के ऑपरेशन और रियल हीरोज की कहानी को ट्रिब्यूट देती है.
रनटाइम: रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 19 मिनट (199 मिनट) है, जो हालिया धुरंधर (3 घंटे 34 मिनट) से सिर्फ कुछ मिनट कम है. कुछ जगहों पर 3 घंटे 20 मिनट (200 मिनट) भी बताया गया है. लंबी फिल्म होने के बावजूद एक्शन, इमोशंस और पैट्रियॉटिज्म से भरपूर है.
फुल कास्ट और तब-अब कंपेयर: सनी देओल - Lt Col Fateh Singh Kaler (6 Sikh Regiment). OG बॉर्डर में भी यही रोल था. तब: युवा और एनर्जेटिक, अब: अनुभवी और पावरफुल.
वरुण धवन - Major Hoshiar Singh Dahiya PVC (3 Grenadiers)। रियल हीरो की भूमिका, बहादुरी की कहानी.
दिलजीत दोसांझ - Fg Offr Nirmal Jit Singh Sekhon PVC (एयर फोर्स). रियल पायलट की बहादुरी.
अहान शेट्टी - Lt Cdr (नेवी). सुनील शेट्टी के बेटे, नए जनरेशन का प्रतिनिधित्व.
मेधा राणा, सोनम बजवा, मोना सिंह, अन्या सिंह - सपोर्टिंग रोल्स में महिला कैरेक्टर्स.
कैमियो में OG से: अक्षय खन्ना (2nd Lt Dharamvir Bhakhri), सुनील शेट्टी (AC Bhairon Singh Rathore).
नए चेहरे (7 नए): वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, सोनम बजवा, मोना सिंह, अन्या सिंह. ये OG कास्ट (सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी) के साथ मिलकर नई पीढ़ी की बहादुरी दिखाते हैं. ट्रेलर और म्यूजिक पहले ही रिलीज हो चुके हैं, फैंस उत्साहित हैं. बॉर्डर 2 देशभक्ति का नया पैकेज है.