Women's World Cup 2025, IND W vs SA W Live Score Update: भारतीय टीम को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पहली हार झेलनी पड़ी है. उसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया. गुरुवार को साउथ अफ्रीका ने 252 रन का टारगेट 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर चेज कर लिया. नदिन डी क्लर्क 84 रन बनाकर नाबाद लौटीं. उन्होंने क्लो ट्रायोन के साथ 60 बॉल पर 69 रन की साझेदारी की. विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका ने 252 रन का टारगेट 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर चेज कर लिया.
11:26:27 PM
भारतीय टीम को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पहली हार झेलनी पड़ी है. उसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया.
11:20:08 PM
47वें ओवर में नदिन डी क्लर्क ने फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने क्रांति गौड़ की पहली बॉल पर छक्का लगाया और अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने दूसरी बॉल पर छक्का और तीसरी बॉल पर चौका लगाया.
11:07:36 PM
साउथ अफ्रीका ने 45वें ओवर में 200 रन बना लिए हैं. नदिन डी क्लर्क ने अमनजोत कौर के ओवर की आखिरी बॉल पर एक रन लेकर टीम स्कोर 200 रन पहुंचाया.
10:27:01 PM
36वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने छठा विकेट गंवाया. यहां कप्तान लौरा वोल्वार्ट 70 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें क्रांति गौड़ ने बोल्ड कर दिया.
09:49:14 PM
एक छोर पर डटी लॉरा वुलफ़ार्ट, अर्धशतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा है
09:31:12 PM
जाफ़्टा को को श्री चरणी ने भेजा पवेलियन, एलबीडबल्यू की जोरदार अपील, जाफ़्टा ने रिव्यु लिया लेकिन रिव्यु गंवा बैठी
09:29:25 PM
09:02:35 PM
साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है. दीप्ति शर्मा ने बॉश ने कैच एंड बोल्ड आउट किया.
08:53:36 PM
साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिर गया है. काप को स्नेह राणा ने 20 रन पर आउट कर दिया है.
08:49:59 PM
टीम इंडिया को विकेट की तलाश है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 12.1 ओवर में 50 रन के पार हो गया है. काप और कप्तान वोल्वार्ड्ट के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है.
08:41:39 PM
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 34/2 है.
08:20:01 PM
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट 18 रन पर गिर गया है. लुस को अमनजोत ने ऋचा घोष के हाथों करवाया.
08:05:47 PM
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिर गया है. ब्रिट्स बिना खाता खोले आउट हो गई. उनका विकेट क्रांति गौड़ ने लिया.
08:07:23 PM
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुुरू हो गई है. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ब्रिट्स और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ओपनिंग करने आई हैं.
07:29:53 PM
साउथ अफ्रीका को 252 रन का लक्ष्य मिला है, भारत की टीम 49.5 ओवर में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई.
𝗖𝗹𝘂𝘁𝗰𝗵 𝗥𝗶𝗰𝗵𝗮 𝗚𝗵𝗼𝘀𝗵 - 𝗪𝗵𝗮𝘁 𝗔 𝗞𝗻𝗼𝗰𝗸! 🙌 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2025
9⃣4⃣ Runs
7⃣7⃣ Balls
1⃣1⃣ Fours
4⃣ Sixes
Drop your reaction in the comments below 🔽 on that stunning innings! 🔥
Updates ▶️ https://t.co/G5LkyPuC6v#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA pic.twitter.com/xLdVOEX8In
07:24:46 PM
ऋचा घोष शतक से चूक गई हैं. वो 94 रन बनाकर आउट हुईं.
07:08:45 PM
47वें ओवर में 19 रन आए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 222/7 है.
07:03:12 PM
भारत का स्कोर 200 रन के पार हो गया है. 46 ओवर में 7 विकेट खोकर भारत ने ये स्कोर बनाया है.
06:44:55 PM
40वें ओवर में इंडिया विमेंस ने 7वां विकेट भी गंवा दिया. क्लो ट्रायोन ने अमनजोत कौर को मिड-ऑफ पर कैच कराया. अमनजोत 44 गेंद पर 13 रन ही बना सकीं.
06:26:13 PM
26वें ओवर की आखिरी बॉल पर भारत ने छठा विकेट गंवाया. यहां दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें मारिजान कैप ने विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता के हाथों कैच कराया.
05:53:18 PM
भारत का छठा विकेट गिर गया है. टीम इंडिया का स्कोर 102 रन है. दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गई.
05:52:16 PM
भारत को पांचवां झटका लग गया है. 100 रन पर ही भारत ने 5 विकेट गंवा दिए हैं.
05:30:46 PM
17वें ओवर में भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवाया. यहां हरलीन देओल 13 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें नोन्कुलुलेको मलाबा ने बोल्ड किया. मलाबा ने स्मृति मंधाना ने भी बोल्ड किया. क्लो ट्रायोन की गेंद पर रॉड्रिक्स, एलबीडब्ल्यू आउट हो गई. भारत के चार विकेट गिर गए हैं.
05:14:05 PM
भारत का दूसरा विकेट गिरा, हरनिल देओल 13 रन बनाकर आउट. भारत इस मुकाबले को जीतकर लगातार छठे मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी.
04:46:43 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और स्मृति मंधाना को नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 23 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
04:41:30 PM
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में मजबूत शुरुआत की है और पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर डाली है. टीम इंडिया ने 9.1 ओवर में इस आंकड़े को पार किया.
04:36:05 PM
8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 45/0 है. प्रतिका 25 और मंधाना 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
04:04:32 PM
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर उतर चुकी हैं.
03:42:22 PM
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजन कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
03:41:24 PM
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
03:40:26 PM
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है और रेणुका सिंह ठाकुर की जगह अमनजोत कौर को टीम में शामिल किया गया है. कौर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल पाई थी और ठाकुर को उनकी जगह मौका दिया गया था.
03:34:04 PM
टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
03:24:18 PM
टॉस के समय में एक बार फिर से बदलाव किया गया है और इस मुकाबले के लिए टॉस 3:30 बजे होगा, जबकि मुकाबले की शुरुआत 4 बजे होने वाली है.
03:06:31 PM
बारिश की वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए टॉस में देरी हुई है. अब टॉस 3:15 बजे होगा और मुकाबला 3:45 पर शुरु होगा.
02:31:38 PM
विशाखापट्टनम में लगातार बारिश हो रही थी और इस वजह से मैदान को कवर से ढका गया है. हालांकि, अब कवर हटाए जा रहे हैं और इसकी वजह से टॉस में देरी हुई है. इस मुकाबले के लिए अंपायर 2:45 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे.
02:23:10 PM
मुकाबले के दौरान विशाखापट्टनम में बारिश होने की संभावना है और इसी कड़ी में मैच की शुरुआत से पहले बारिश हो रही थी लेकिन फिलहाल यह रुक गई है.
01:51:11 PM
टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था, तो वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी. ऐसे में अब भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका को मात देकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.