menu-icon
India Daily

LIVE Women's World Cup 2025, IND W vs SA W Live Score Update: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली हार, साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया

Women's World Cup 2025, IND W vs SA W Live Score Update: महिला वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम विशाखापट्टनम में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Women's World Cup 2025, IND W vs SA W Live Score Update
Courtesy: IDL

Women's World Cup 2025, IND W vs SA W Live Score Update: भारतीय टीम को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पहली हार झेलनी पड़ी है. उसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया. गुरुवार को साउथ अफ्रीका ने 252 रन का टारगेट 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर चेज कर लिया. नदिन डी क्लर्क 84 रन बनाकर नाबाद लौटीं. उन्होंने क्लो ट्रायोन के साथ 60 बॉल पर 69 रन की साझेदारी की. विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका ने 252 रन का टारगेट 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर चेज कर लिया. 

11:26:27 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका से हारा भारत

भारतीय टीम को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पहली हार झेलनी पड़ी है. उसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया.

11:20:08 PM

IND W vs SA W Live Score Update: क्लर्क की फिफ्टी पूरी, क्रांति के ओवर में लगातार 3 बाउंड्री लगाई

47वें ओवर में नदिन डी क्लर्क ने फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने क्रांति गौड़ की पहली बॉल पर छक्का लगाया और अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने दूसरी बॉल पर छक्का और तीसरी बॉल पर चौका लगाया.
 

11:07:36 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 पहुंचा

साउथ अफ्रीका ने 45वें ओवर में 200 रन बना लिए हैं. नदिन डी क्लर्क ने अमनजोत कौर के ओवर की आखिरी बॉल पर एक रन लेकर टीम स्कोर 200 रन पहुंचाया.


 

10:27:01 PM

IND W vs SA W Live Score Update: कप्तान लौरा वोल्वार्ट आउट

36वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने छठा विकेट गंवाया. यहां कप्तान लौरा वोल्वार्ट 70 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें क्रांति गौड़ ने बोल्ड कर दिया. 

09:49:14 PM

IND W vs SA W Live Score Update: लॉरा वुलफ़ार्ट की अर्धशतकीय पारी, साउथ अफ्रीकी टीम ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा, स्कोर 100/5

एक छोर पर डटी लॉरा वुलफ़ार्ट, अर्धशतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा है

09:31:12 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा

जाफ़्टा को को श्री चरणी ने भेजा पवेलियन, एलबीडबल्यू की जोरदार अपील, जाफ़्टा ने रिव्यु लिया लेकिन रिव्यु गंवा बैठी

09:29:25 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा

09:02:35 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है. दीप्ति शर्मा ने बॉश ने कैच एंड बोल्ड आउट किया.

08:53:36 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिर गया है. काप को स्नेह राणा ने 20 रन पर आउट कर दिया है.

08:49:59 PM

IND W vs SA W Live Score Update: टीम इंडिया को विकेट की तलाश

 टीम इंडिया को विकेट की तलाश है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 12.1 ओवर में 50 रन के पार हो गया है. काप और कप्तान वोल्वार्ड्ट के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है.

08:41:39 PM

IND W vs SA W Live Score Update: 10 ओवर के बाद स्कोर 34/2

10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 34/2 है.

08:20:01 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

 साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट 18 रन पर गिर गया है. लुस को अमनजोत ने ऋचा घोष के हाथों करवाया.

08:05:47 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिर गया है. ब्रिट्स बिना खाता खोले आउट हो गई. उनका विकेट क्रांति गौड़ ने लिया.

08:07:23 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुुरू

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुुरू हो गई है. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ब्रिट्स और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ओपनिंग करने आई हैं.

07:29:53 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका को मिला 252 रन का लक्ष्य

 साउथ अफ्रीका को 252 रन का लक्ष्य मिला है, भारत की टीम  49.5 ओवर में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई.

07:24:46 PM

IND W vs SA W Live Score Update: ऋचा घोष शतक से चूकी

 ऋचा घोष शतक से चूक गई हैं. वो 94 रन बनाकर आउट हुईं.

07:08:45 PM

IND W vs SA W Live Score Update: 47वें ओवर में 19 रन आए

47वें ओवर में 19 रन आए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 222/7 है.

07:03:12 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत का स्कोर 200 पार

भारत का स्कोर 200 रन के पार हो गया है. 46 ओवर में 7 विकेट खोकर भारत ने ये स्कोर बनाया है.

06:44:55 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत का 7वां विकेट गिरा

40वें ओवर में इंडिया विमेंस ने 7वां विकेट भी गंवा दिया. क्लो ट्रायोन ने अमनजोत कौर को मिड-ऑफ पर कैच कराया. अमनजोत 44 गेंद पर 13 रन ही बना सकीं.
 

06:26:13 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत ने छठा विकेट गंवाया

26वें ओवर की आखिरी बॉल पर भारत ने छठा विकेट गंवाया. यहां दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें मारिजान कैप ने विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता के हाथों कैच कराया.


 

05:53:18 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत का छठा विकेट गिरा

भारत का छठा विकेट गिर गया है. टीम इंडिया का स्कोर 102 रन है. दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गई.

05:52:16 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत को लगा पांचवां झटका

भारत को पांचवां झटका लग गया है. 100 रन पर ही भारत ने 5 विकेट गंवा दिए हैं.

05:30:46 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत को लगा चौथा झटका

17वें ओवर में भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवाया. यहां हरलीन देओल 13 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें नोन्कुलुलेको मलाबा ने बोल्ड किया. मलाबा ने स्मृति मंधाना ने भी बोल्ड किया. क्लो ट्रायोन की गेंद पर रॉड्रिक्स, एलबीडब्ल्यू आउट हो गई. भारत के चार विकेट गिर गए हैं. 

05:14:05 PM

Women's World Cup 2025, IND W vs SA W Live Score Update: भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत का दूसरा विकेट गिरा, हरनिल देओल 13 रन बनाकर आउट. भारत इस मुकाबले को जीतकर लगातार छठे मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी.

04:46:43 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत को लगा पहला झटका

टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और स्मृति मंधाना को नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 23 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

04:41:30 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत के 50 रन पूरे

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में मजबूत शुरुआत की है और पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर डाली है. टीम इंडिया ने 9.1 ओवर में इस आंकड़े को पार किया.

04:36:05 PM

IND W vs SA W Live Score Update: 8 ओवर के बाद 45/0

8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 45/0 है. प्रतिका 25 और मंधाना 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

04:04:32 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत की बल्लेबाजी शुरु

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर उतर चुकी हैं.

03:42:22 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजन कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा. 

03:41:24 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत की प्लेइंग 11

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

03:40:26 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारतीय टीम में एक बदलाव

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है और रेणुका सिंह ठाकुर की जगह अमनजोत कौर को टीम में शामिल किया गया है. कौर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल पाई थी और ठाकुर को उनकी जगह मौका दिया गया था.

03:34:04 PM

IND W vs SA W Live Score Update: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

03:24:18 PM

IND W vs SA W Live Score Update: टॉस का बदला समय

टॉस के समय में एक बार फिर से बदलाव किया गया है और इस मुकाबले के लिए टॉस 3:30 बजे होगा, जबकि मुकाबले की शुरुआत 4 बजे होने वाली है.

03:06:31 PM

IND W vs SA W Live Score Update: टॉस का समय हुआ निर्धारित

बारिश की वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए टॉस में देरी हुई है. अब टॉस 3:15 बजे होगा और मुकाबला 3:45 पर शुरु होगा.

02:31:38 PM

IND W vs SA W Live Score Update: टॉस में हुई देरी

विशाखापट्टनम में लगातार बारिश हो रही थी और इस वजह से मैदान को कवर से ढका गया है. हालांकि, अब कवर हटाए जा रहे हैं और इसकी वजह से टॉस में देरी हुई है. इस मुकाबले के लिए अंपायर 2:45 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे.

02:23:10 PM

IND W vs SA W Live Score Update: विशाखापट्टनम में रुकी बारिश

मुकाबले के दौरान विशाखापट्टनम में बारिश होने की संभावना है और इसी कड़ी में मैच की शुरुआत से पहले बारिश हो रही थी लेकिन फिलहाल यह रुक गई है.

01:51:11 PM

IND W vs SA W Live Score Update: भारत की नजरें जीत की हैट्रिक पर

टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था, तो वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी. ऐसे में अब भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका को मात देकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.