IND W vs AUS W Semi Final Live Updates: भारत ने गुरुवार को नवी मुंबई में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जारी टूर्नामेंट में पहली बार हारी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 9 गेंद शेष रहते अपने नाम किया. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल रन चेज भी हासिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फोबे लिचफील्ड ने सर्वाधिक 119 रन बनाए. भारत की तरफ से श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए. पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है और अब भारत-ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने वाली टीम अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.
10:45:33 PM
भारतीय विमेंस टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है.
10:27:17 PM
44वें ओवर में जेमिमा रॉड्रिग्ज को दूसरा जीवनदान मिला. एनाबेल सदरलैंड की बॉल पर जेमिमा लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला. यहां ताहिला मैक्ग्रा की हाथ पर बॉल लगकर छिटक गई. जेमिमा इस समय 106 रन पर बैटिंग कर रहीं थीं.
10:15:21 PM
जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाया। जेमिमा ने 115 गेंद में 100 रन पूरे किए. वह अपनी पारी में 10 चौके लगा चुकी हैं.
10:09:45 PM
दिप्ती शर्मा रन आउट हो गई हैं. भारत को जीत के लिए 75 रन चाहिए
10:05:01 PM
भारतीय टीम ने 250 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है. जेमिमा रॉड्रिग्ज ने मेगन शट के ओवर की पहली बॉल पर एक रन लेकर टीम 250वां रन बनाया.
09:48:08 PM
हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें एनाबेल सदरलैंड ने एश्ले गार्डनर के हाथों कैच कराया. सदरलैंड ने 167 रन की साझेदारी को ब्रेक किया।
09:28:39 PM
इंडिया विमेंस ने 200 रन पूरे कर लिए हैं. टीम से कप्तान हरमनप्रीत कौर और नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज पिच पर हैं. दोनों में सेंचुरी पार्टनरशिप हो चुकी है, दूसरा विकेट 59 रन के स्कोर पर गिरा था.
09:15:13 PM
भारतीय टीम की कप्तान हमरनप्रीत कौर ने 65 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 120 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है.
08:59:19 PM
25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 149/2 है. हरमनप्रीत कौर 40 और जेमिमा रोड्रिग्स 63 रन बनाकर खेल रही है.
08:39:36 PM
20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 116 रन पर 2 विकेट हैं. जेमिमा रोड्रिग्स 48 रन और हरमनप्रीत कौर 23 रन बनाकर खेल रही हैं.
08:30:44 PM
टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. जेमिमा रोड्रिक्स और हरमनप्रीत कौर के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है.
08:20:01 PM
15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 88/2 है. जेमिमा 38 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
07:58:23 PM
स्मृति मंधाना 24 रन पर आउट हो गई हैं. इसी के साथ भारत को दूसरा झटका लगा है. किम गर्थ ने उन्हें आउट किया.
07:50:57 PM
टीम इंडिया का स्कोर 53/1 है. मंधाना 20 और रोड्रिग्स 17 रन बनाकर खेल रही है.
07:41:30 PM
6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 38/1 है. मंधाना 14 और रोड्रिक्स 8 रन बनाकर खेल रही हैं.
07:23:49 PM
भारत का पहला विकेट गिर चुका है, शेफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
07:19:30 PM
ऑस्ट्रेलिया के रनों का पीछा करने के लिए भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. पहले ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए 8 रन बना लिए हैं.
06:50:08 PM
ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.5 ओवर में 338 रन पर सिमट गई है. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 339 रन चाहिए.
06:38:33 PM
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट 331रन पर गिर गया है. अभी भी 9 गेंदें बची हैं.
06:28:59 PM
ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं. उसने 46 ओवर में ये रन बनाए हैं.
06:14:18 PM
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया है. ताहलिया मैकग्राथ 11 रन बनाकर रन आउट हो गई.
06:03:27 PM
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिर गया है. पैरी 77 रन बनाकर आउट हुईं, उनका विकेट राधा यादव ने लिया. वो 77 रन बनाकर पवेलियन लौटीं,
05:48:35 PM
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. भारत ने मैच में वापसी कर ली है. एनाबेल सदरलैंड को श्री चरणी ने 3 रन पर निपटाया.
05:39:34 PM
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है. श्री चरणी ने मूनी को 24 रन पर आउट किया.
05:28:57 PM
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार हो गया है. उसने 31.2 ओवर में दो विकेट खोकर ये रन बना लिए हैं. पैरी 56 रन पर नाबाद हैं.
05:11:42 PM
फोबे लिचफील्ड शतक बनाने के बाद आउट हो गईं हैं. उनका विकेट 119 पर अमनजोत ने लिया.
04:56:37 PM
फोबे लिचफील्ड ने सेंचुरी जड़ दी है. उन्होंने 77 गेंदों में शतक बनाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय 23.3 ओवर में 157/1 है.
04:42:50 PM
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135/1 है. फोबे लिचफील्ड 83 रन और एलिस पैरी 37 रन बनाकर खेल रही हैं.
04:26:59 PM
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रलिया का स्कोर 107/1 है. भारत को दूसरे विकेट विकेट की तलाश है. मेहमान टीम मैच में काफी हावी है.
04:17:10 PM
फोबे लिचफील्ड ने फिफ्टी जड़ दी है. 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89/1 है.
04:05:41 PM
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/1 है. फोबे लिचफील्ड 39 रन बनाकर खेल रही है.
03:50:00 PM
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार हो गया. 7.2 ओवर में एक विकेट खोकर मेहमान टीम ने ये रन बनाए हैं.
03:39:55 PM
ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच पहला सेमीफाइनल मैच दोबारा शुरू हो गया है.
03:28:00 PM
बारिश की वजह से मैच रुक गया है. खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5.1 ओवर में 25 रन था. उसने ये रन एक विकेट खोकर बनाए.
03:25:42 PM
एलिसा हीली को क्रांति गौड़ ने क्लीन बोल्ड कर लिया है. 5 रन बनाकर आउट हुई.
03:14:13 PM
एलिसा हीली को जीवनदान मिल गया है. रेणुका सिंह की गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने कैच छोड़ दिया है.
03:02:16 PM
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. फोबे लिचफील्ड और एलिसा हीली इस समय क्रीज पर हैं. रेणुका सिंह भारत की तरफ से गेंदबाजी कर रही हैं.
02:59:38 PM
फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट.
02:49:25 PM
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
Presenting #TeamIndia's Playing XI for the semi-final 👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
Updates ▶️ https://t.co/ou9H5gN60l#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUS pic.twitter.com/rASaoXYhje
02:37:49 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा को मौका दिया गया है.
02:34:18 PM
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
02:16:33 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बारिश की वजह से मैच पर असर पड़ सकता है.
02:12:57 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाना है. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.