IPL 2025, PBKS vs CSK Live Score Update: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को 220 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी. महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई को नहीं जिता पाए. उन्होंने आखिरी में तीन छक्के जड़कर मैच में रोमांच ला दिया था. लेकिन उनकी पारी काम नहीं आई.
11:18:03 PM
पंजाब ने अपने होमग्राउंड चंडीगड़ महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. इस जीत के साथ पंजाब की 4 मैचों में 3 जीत हो चुकी है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की 5 मैचों में 4 हार हो गई है. पंजाब ने इस मुकाबले को 18 रनों से जीत लिया है.
11:08:10 PM
महेंद्र सिंह धोनी 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी इस छोटी सी ताबड़तोड़ पारी में 3 छक्के लगाए.
11:05:45 PM
डेवोन कॉनवे हुए रिटायर्ड हर्ड आउट हो गए. उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली.
10:45:45 PM
चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, शिवम दुबे 42 रन बनाकर आउट, फर्ग्यूसन को मिली दूसरी सफलता.
10:36:41 PM
कॉनवे का चला बल्ला, 6 चौके और 2 छक्के की मदद से जड़ी शानदार फिफ्टी.
10:25:01 PM
चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुक्सान पर 100 के पार पहुंच गया है. कॉन्वे-शिवम क्रीज पर मौजूद हैं.
10:00:10 PM
चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा. कप्तान ऋतुराज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फर्ग्यूसन को मिला विकेट
09:57:23 PM
चेन्नई का पहला विकेट गिरा. रचिन 36 रन बनाकर आउट हुए.
09:30:42 PM
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने चेन्नई की टीम मैदान में उतर गई है. रचिन-कॉन्वे ने इनिंग्स की शुरुआत की है.
09:10:11 PM
इस मुकाबले में पंजाब ने प्रियांश आर्या के शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने सीएसके को 220 रनों का लक्ष्य दिया है.
08:36:49 PM
पंजाब को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और नूर अहमद ने प्रियांश आर्या को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
08:33:04 PM
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.
08:23:19 PM
पंजाब किंग्स के 100 रन पूरे हो गए हैं. 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 108 रन पर पांच विकेट है. प्रियांश आर्या 67 रन बनाकर खेल रहे हैं.
08:16:16 PM
पंजाब किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. अश्विन ने वढ़ेरा को आउट करने के बाद मैक्सवेल को एक रन पर आउट किया.
08:16:29 PM
अश्विन ने वढेरा को 9 रन पर आउट कर दिया है. प्रियांश आर्या एक छोर संभाले हुए हैं.
08:05:54 PM
पंजाब ने इस मुकाबले में भले ही 3 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन प्रियांंश आर्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बना लिए हैं. 6 ओवर के स्कोर के बाद टीम का स्कोर 75/3 है.
08:03:25 PM
पंजाब को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और खलील अहमद ने मार्कस स्टोइनिस को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:46:05 PM
चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लगा है और तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:40:17 PM
पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिर गया है. मुकेश चौधरी ने प्रभसिमरन सिंह को बिना खाता खोले आउट कर दिया है.
07:33:16 PM
पंजाब किंग्स की बैटिंग शुरू हो गई है. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ओपनिंग करने आए हैं. सीएसके की तरफ से पहला ओवर खलील अहमद डाल रहे हैं.
07:11:23 PM
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जैंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विशाक विजयकुमार.
07:10:49 PM
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इंपैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, जैमी ओवरटन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज.
07:02:54 PM
इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
06:31:50 PM
अगर आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें तो इन दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है, जबिक पंजाब ने भी 14 मुकाबलों में बाजी मारी है.