IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 के 57वें मैच में ईडन गार्डन में आमने-सामने थी. इस मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 180 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को चेन्नई ने 19.4 ओवर में हासिल किया. चेन्नई की ओर से ब्रेविस, शिवम दुबे और उर्विल ने अच्छी पारी खेली. कोलकाता की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान अंजिक्य रहाणे ने बनाए. उन्होंने 48 रन बनाए. जबकि, आंद्रे रसेल ने 38 तो मनीष पांडे ने 36 रन बनाए.
11:13:30 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हरा दिया. विनिंग शॉट अंशुल कंबोज ने लगाया.
11:08:30 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई का 8वां विकेट नूर अहमद के रूप में गिरा है. वह 2 रन बनाकर आउट हुए.
11:04:33 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई का 7वां विकेट शिवम दुबे के रूप में गिरा है. वह 40 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए.
10:57:38 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई को आखिरी 12 गेंदों पर 18 रनों की आवश्यकता है. क्रीज पर धोनी और दुबे मौजूद हैं.
10:49:22 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई का स्कोर 150 के पार पहुंच चुका है. इस समय क्रीज पर धोनी और दुबे मौजूद है. चेन्नई को जीत के लिए 22 गेंदों पर 30 रनों की आवश्यकता है.
10:27:59 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई को छठा विकेट गिर चुका है. ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
10:22:59 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: ब्रेविस ने तूफानी पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने वैभव के एक ओवर में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन कूटे.
10:22:10 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: वैभव अरोडा के ओवर में ब्रेविस ने 30 रन कूटे उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के मारे
10:18:21 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है पिच पर शिवम दुबे और ब्रेविस टिके हुए हैं.
09:54:22 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई कां 5वां विकेट जडेजा के रूप में गिरा. वह 19 रन बनाकर आउट हुए.
09:50:12 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई का चौथा विकेट अश्विन के रूप में गिरा. वह 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए.
09:47:17 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच चुका है. क्रीज पर इस समय जडेजा और अश्विन मौजूद हैं.
09:38:50 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट उर्विल पटेल के रूप में गिरा है. वह तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन हर्षित राणा ने उन्हें आउट करके पवेलियन भेजा. उर्विल ने 11 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली.
09:30:52 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई का दूसरा विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा. मोईन अली ने उन्हें चलता किया.
09:24:32 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई का पहला विकेट आयुष म्हात्रे के रूप में गिरा है. वैभव अरोड़ा ने उन्हें चलता किया.
09:21:59 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: चेन्नई की ब्लेबाजी शुरू हो चुकी है. म्हात्रे और कॉनवे बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
09:06:06 PM
IPL 2025, KKR vs CSK Live Score Update: कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया है.
08:59:30 PM
कोलकाता ने इस मुकाबले में छठा विकेट गंवा दिया है और नूर अहमद ने रिंकू सिंह को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रिंकू 9 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:50:23 PM
कोलकाता को इस मुकाबले में 5वां झटका लगा है और नूर अहमद ने आंद्रे रसेल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रसेल 38 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:28:21 PM
कोलकाता ने इस मुकाबले में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है और रविंद्र जडेजा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रहाणे 48 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:09:33 PM
कोलकाता ने इस मुकाबले में तीसरा विकेट गंवा दिया है. नूर अहमद ने अंगकृष रघुवंशी को मैदान से बाहर भेजा है और वे 1 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:06:32 PM
कोलकाता को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और नूर अहमद ने सुनील नरेन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. नरेन 26 रन बनाकर ऑउट हुए.
07:40:07 PM
कोलकाता को पहला झटका, गुरबाज 11 रन बनाकर आउट.
07:17:22 PM
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मार्कंडेय.
07:16:04 PM
आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इंपैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, दीपक हुड्डा.
07:04:14 PM
चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
06:52:48 PM
कोलकाता बनाम चेन्नई मुकाबले के लिए हेड टू हेड की बात करें तो इसमें सीएसके की टीम आगे नजर आती है. अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 31 मुकाबलों में से चेन्नई ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. तो वहीं केकेआर ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. तो वहीं एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है.