IND vs SA 2nd Test Day 3 Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं. रयान रिकेल्टन 13 और मार्करम 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले मुकाबले के तीसरे दिन भारत की पारी लंच के कुछ देर बाद 201 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में जैंसन ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए. पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने 288 रनों की बढ़त ले ली है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे. उनकी तरफ से सेनुरन मुथुसामी ने शतक जड़ा था. कुलदीप यादव ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए थे. बता दें इस टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीता था. भारत इस समय दो मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है.
04:17:08 PM
तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं. उनकी कुल बढ़त 314 रनों की हो गई है.
03:59:19 PM
रयान रिकेल्टन और मार्करम ने दूसरी पारी में तेज शुरूआत की है. बिना विकेट गंवाए उन्होंने 26 रन बना लिए हैं.
03:23:29 PM
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू हो गई है.
03:11:09 PM
टीम इंडिया की पहली पारी 201 पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 288 रनों की बढ़त बना ली है.
03:00:42 PM
कुलदीप की जुझारू पारी का अंत हो गया है. वह 134 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट जैंसन ने लिया.
02:47:24 PM
भारत का आठवां विकेट गिर गया. सुंदर 48 रन पर हार्मर का शिकार बने.
02:12:04 PM
लंच ब्रेक के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है. कुलदीप और सुंदर क्रीज पर हैं.
01:40:18 PM
लंच ब्रेक तक भारत ने 7 विकेट गंवा दिए हैं. तीसरे दिन दूसरे सेशन तक टीम इंडिया का स्कोर 174/7 है. कुलदीप यादव 14 और वाशिंगटन सुंदर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
01:01:22 PM
वांशिगटन सुंदर संभल कर खेल रहे हैं. उन्होंने 25 रन बना लिए है. टीम का स्कोर फिलहाल सात विकेट पर 159 रन है.
12:21:38 PM
टीम इंडिया ऑलआउट की ओर बढ़ रही है. रवींद्र जडेजा भी 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसी के साथ भारत ने 122 रन तक पहुंचने के लिए 7 विकेट गंवा दिए हैं.
11:55:49 AM
नितीश कुमार रेड्डी के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. वह 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया ने ये विकेट 119 रन के स्कोर पर गंवाया है.
11:55:10 AM
11:02:07 AM
मार्को यान्सन ने ध्रुव जुरेल को बाउंसर पर आउट कर भारत को 102 के स्कोर पर चौथा झटका दे दिया है. भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन के बाद अब अचानक 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन है. भारत अब मुश्किल स्थिति में हैं.
11:01:28 AM
साइमन हार्मर का कहर जारी है. 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने साई सुदर्शन को आउट कर भारत को तीसरा झटका दे दिया है. अब ध्रुव जुरेल का साथ देने ऋषभ पंत आए हैं.
10:15:36 AM
भारत का पहला विकेट 65 रन पर गिरा. केशव महाराज ने केएल राहुल को 22 रन पर पवेलियन भेजा. महाराज की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थोड़ा उछाल लेते हुए टर्न हुई. राहुल डिफेंस के लिए आगे आए, लेकिन गेंद उनके बाहरी किनारे से लग गई. फर्स्ट स्लिप में खड़े ऐडन मार्करम ने बिना किसी गलती के आसान कैच पकड़ लिया. यह विकेट 22वें ओवर की तीसरी बॉल पर गिरा.
10:15:04 AM
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 9/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.
08:25:23 AM
साउथ अफ्रीका पहली पारी में 489 रन बनाकर ऑलआउट हुआ, भारत ने बगैर नुकसान के 9 रन बना लिए. टीम से आज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी आगे बढ़ाएंगे.