menu-icon
India Daily

LIVE IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त, जायसवाल के शतक के दम पर भारत का स्कोर 318/2

IND vs WI 2nd Test Live Score Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं.

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1
Courtesy: IDL

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 318/2 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 253 गेंदों पर 173 रन बनाकर नाबाद लौटे. तो वहीं गिल भी 68 गेंदों पर 20 रन बनाकर दिन का खेल समाप्त होने के बाद नाबाद हैं. भारत के लिए केएल राहुल ने भी 38 रनों की पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाते हुए 165 गेंदों पर 87 रन बनाए. अब दूसरे दिन का खेल सुबह 9:30 बजे से शुरु होगा.

04:51:16 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया ने 90 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल 173, जबकि शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद लौटे.

04:29:38 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत के 300 रन हुए पूरे

टीम इंडिया का इस मुकाबले में 300 रन पूरा हो चुका है. 86 ओवर के बाद भारत का स्कोर 300/2 है. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 156, जबकि कप्तान शुभमन गिल 19 रन बनाकर नाबाद हैं.

04:06:46 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: यशस्वी जायसवाल ने बनाए 150 रन

यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में शतक लगाने के बाद रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने अब 150 रन पूरे कर लिए हैं और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में ऐसा 5वीं बार किया है.

03:20:33 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और जोमेल वारिकन ने साई सुदर्शन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. सुदर्शन 165 गेंदों पर 87 रन बनाकर ऑउट हुए हैं. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी 306 गेंदों पर 193 रनों की साझेदारी टूट गई है.

03:15:43 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत ने पूरे किए 250 रन

टीम इंडिया ने िस मुकाबले में 250 रन पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद हैं.

02:34:33 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: टी ब्रेक के बाद शुरु हुआ खेल

टी ब्रेक के बाद तीसरे और आज के फाइनल सेशन की शुरुआत हो चुकी है और टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन क्रीज पर उतर चुके हैं.

02:14:28 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: दिल्ली में हुआ टी ब्रेक

दूसरे टेस्ट मैच में टी ब्रेक हो चुका है और टीम इंडिया ने इस वक्त तक 1 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल 111 और साई सुदर्शन 71 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

01:47:15 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत के 200 रन पूरे

टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और इन दोनों की मदद से टीम इंडिया ने 51.4 ओवरों में 200 रन पूरे कर लिए हैं.

02:09:07 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक

इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने 145 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. उनका टेस्ट करियर का यह 7वां शतक है.

 

01:13:13 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: साई सुदर्शन ने लगाया अर्धशतक

साई सुदर्शन पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन दिल्ली में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और अर्धशतक लगा दिया है. सुदर्शन ने 87 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले हैं.

01:05:07 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: जायसवाल-सुदर्शन के बीच 100 रनों की साझेदारी

केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. इन दोनों के बीच 148 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जायसवाल फिलहाल 79 और सुदर्शन 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.

12:59:11 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत के 150 रन पूरे

इस मुकाबले में भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और एक विकेट के नुकसान पर 150 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों के बीच 41 ओवर तक 141 गेंदों पर 94 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

12:20:01 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: यशस्वी जायसवाल ने लगाई फिफ्टी

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया है. जायसवाल ने 82 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े हैं.

12:17:51 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत के 100 रन हुए पूरे

भारत ने इस मुकाबले में लंच ब्रेक के बाद 100 रन पूरे कर लिए हैं, ब्रेक से वापस आने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लगातार 2 चौके लगाए और टीम इंडिया का स्कोर के पार पहुंचा दिया है. भारत ने इस आंकड़े को 28.2 ओवरों में पार किया.

12:16:15 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: लंच ब्रेक के बाद शुरु हुआ खेल

दिल्ली टेस्ट में लंच ब्रेक समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद हैं.

11:38:05 AM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: दिल्ली में हुआ लंच ब्रेक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में लंच ब्रेक हो चुका है और टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही है. भारत ने अब तक केएल राहुल के रूप में एक विकेट गंवाया है और राहुल 34 रन बनाकर ऑउट हो गए. टीम इंडिया ने ब्रेक तक एक विकेट के नुकसान पर 28 ओवरों में 94 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 40, जबकि साई सुदर्शन 16 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

04:55:43 PM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत ने गंवाया पहला विकेट

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में पहला विकेट गंवा दिया है और केएल राहुल को जोमेल वारिकन ने 38 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

10:58:37 AM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: केएल राहुल ने जड़ा मुकाबले का पहला छक्का

केएल राहुल इस मुकाबले में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर खैरी पीयर के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए मैच का पहला छक्का लगा दिया है.

10:56:04 AM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत के 50 रन हुए पूरे

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में भले ही धीमी शुरुआत की है लेकिन उनकी सधी हुई शुरुआत रही है. भारत ने 15.4 ओवरों में 50 रनों के आंकड़े को पार किया है और अब तक कोई भी विकेट नहीं गंवाया है.

10:30:59 AM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत की धीमी शुरुआत

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले एक घंटे में एक विकेट भी नहीं गंवाया है लेकिन शुरुआत धीमी रही है. भारत ने 11 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन बना लिए हैं और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं.

09:32:27 AM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत की बल्लेबाजी शुरु

टीम इंडिया की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतर चुके हैं.

09:59:56 AM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

जॉन कैंपबेल, टेगनरेनन चंद्रपॉल, एलिक एथनाजे, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पीयर, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.

09:09:38 AM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

09:04:09 AM

IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 1: भारत ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

08:17:57 AM

IND vs WI 2nd Test Live Score Update: भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत आज से हो रही है. यह मुकाबला 9:30 बजे से शुरु होगा और टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.