चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सातवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने आने वाली थीं. हालांकि, रावलपिंडी में लगातार बारिश होती रही और ऐसे में टॉस भी नहीं हो सका. अंपायर ने खराब मौसम को देखते हुए इस मुकाबले को रद्द करने का पैसला किया है. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले.
05:54:50 PM
रावलपिंडी में लगातार बारिश हो रही है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया और साउत अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया है. इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे.
05:10:33 PM
अगर इस मुकाबले की बात करें तो रावलपिंडी के मौसम में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे में अगर इसी तरह से बारिश लगातार जारी रही, तो मुकाबला बारिश में धुल जाएगा. पाकिस्तानी समय के मुताबिक 7:32 तक 20 ओवर का मैच हो सकता है. हालांकि, फिलहाल 20 ओवर का मुकाबला होने की भी कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है.
04:14:12 PM
इस मुकाबले से पहले रावलपिंडी में बारिश हो रही थी और इसी वजह से अब तक मुकाबले के लिए टॉस नहीं हो सका है. यहां पर लगातार बारिश हो रही है और ऐसे में फिलहाल मैच शुरू होने की कोई भी संभावना नहीं है.
03:43:06 PM
पाकिस्तान के समय के मुताबिक 3 बजे से ओवरों की कटौती शुरू होनी थी और ये अब शुरू हो गया है. ऐसे में अब पूरे 50 ओवर का खेल नहीं हो सकेगा.
03:43:15 PM
अगर रावलपिंडी के मौसम पर नजर डालें तो इस वक्त बारिश लगातार जारी है. ऐसे में अगर अगले आधे घंटे में मुकाबला शुरू नहीं होता है, तो ओवरों में कटौती की जाएगी.
02:05:09 PM
रावलपिंडी में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. यहां पर मुकाबले से पहले बारिश हो रही थी और इसी के बाद अब तक मैदान गीला है और इस वजह से टॉस में दोरी हो रही है.
01:42:14 PM
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मुकाबले के लिए 2 बजे टॉस होना है.