Asia Cup 2025, IND vs PAK Live Score Update: भारतीय टीम सुपर-4 में पाकिस्तान को 6 विकेट से धो दिया है. एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की ये लगातार चौथी जीत है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए, इसके जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार पारियां खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.
12:02:01 AM
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 172 रन का टारगेट दिया है. जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं.
11:37:22 PM
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर अभिषेक शर्मा पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 74 रनों की पारी खेली.
11:19:43 PM
भारत के दो विकेट लगातार चले गए हैं. शुभमन गिल के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना रन बनाए आउट हो गए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
11:16:06 PM
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के मुकाबले में भारत का दूसरा विकेट गिर चुका है. शुभमन गिल के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
11:06:35 PM
9वें ओवर में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी कर ली है. अभिषेक ने हारिस रऊफ के ओवर की चौथी बॉल पर एक रन लेकर साझेदारी को 100 पार पहुंचाया.
10:45:10 PM
भारतीय टीम ने 5वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। अभिषेक 28 और गिल 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पाकिस्तान को पहले विकेट की तलाश है.
10:24:44 PM
भारत की पारी शुरू हो गई है. अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का लगाया है. शाहीन अफरीदी के ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया.
10:01:47 PM
पाकिस्तान ने भारत को 172 रनों का टारगेट दिया है. इनिंग्स की आखिरी गेंद पर फहीम ने छक्का लगाया. हार्दिक के ओवर में फहीम अशरफ ने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 14 रन बटोर लिए.
09:45:00 PM
भारत से पारी का 18वां ओवर शिवम दुबे फेंकने आए. उनके खिलाफ सलमान अली आगा और मोहम्मद नवाज ने 16 रन बटोर लिए. यह शिवम दुबे के स्पेल का आखिरी ओवर था. उन्होंने 33 रन देकर 2 विकेट लिए.
09:20:52 PM
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. हुसैन तलत 10 रन बनाकर आउट हुए.
09:15:54 PM
भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. साहिबजादा फरहान अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं.
09:06:26 PM
शिवम दुबे ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने सईम अयूब को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया.
मैच में भारतीय फील्डर्स अब तक तीन कैच छोड़ चुके हैं.
08:56:18 PM
फरहान ने फिफ्टी जड़ दी है. पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के बाद 91/1 है.
08:53:42 PM
फरहान-अयूब की जोड़ी पाकिस्तान की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी कर रही है. दोनों के बीच 40 गेंद में 63 रन की पार्टनरशिप हो गई है.
08:44:02 PM
पाकिस्तान का स्कोर सात ओवर के बाद 60/1 है. फरहान 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
08:33:45 PM
कुलदीप यादव ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर अयूब का कैच छोड़ दिया है.
08:18:40 PM
फखर जमाल को 15 रन पक आउट करके पांड्या ने भारत को पहला विकेट दिला दिया है. पाकिस्ताना का स्कोर 2.3 ओवर में 21/1 है.
08:13:16 PM
बुमराह के पहले ओवर में 11 रन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बंटोरे.
08:02:21 PM
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. फखर जमाल और फरहान ओपनिंग करने आए हैं. हार्दिक पांड्या पहला ओवर डाल रहे हैं.
07:39:30 PM
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
07:36:21 PM
भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए है. वरुण चक्रवर्ती और बुमराह की वापसी हुई है. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जगह इन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
🚨 Toss & Playing XI Update 🚨#TeamIndia elected to bowl in their first game of #Super4.
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
Here's our line-up for today 🔽
Updates ▶️ https://t.co/CNzDX2HcvN#AsiaCup2025 pic.twitter.com/NfLpdZkGGd
07:33:42 PM
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.
07:15:26 PM
भारत-पाकिस्तान के बीच टॉस थोड़ी देर में होगा. भारत की नजर पाकिस्तान के खिलाफ सातवीं जीत पर होगी.
05:53:12 PM
भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर बुरी तरह हारेगा. भारत के साथ मैच में बेवजह विवाद खड़ा करने के बजाय, पाकिस्तान को अगले मैच की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए था. उन्होंने बस खुद को शर्मिंदा किया है.
VIDEO | Former cricketer Atul Wassan, on the India-Pakistan clash, says, "Pakistan will lose badly again. India is simply the better team. Instead of creating unnecessary controversy, Pakistan should have focused on preparing for the next game. All they’ve done is bring… pic.twitter.com/X3OZhtDWya
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2025
05:50:19 PM
अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष और अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "पूरी दुनिया भारत-पाकिस्तान मैच देखती है... भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और कोई भी उनके स्तर का मुकाबला नहीं कर सकता. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं; ईश्वर उन्हें जीत दिलाए और उन्हें कप उठाने का मौका दे, जो हमारे देश की सेना को समर्पित हो..
05:43:10 PM
पाकिस्तान को भारत को हराए हुए अब तीन साल हो गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने टी20I प्रारूप में तीन और वनडे में भी तीन जीत दर्ज की हैं. पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को दुबई स्टेडियम पर इसी टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में हराया था.
04:58:15 PM
भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में आज एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था.