PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं. 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले में जन्मे मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले 2001 से 2014 तक लगातार तीन कार्यकालों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे - 2014 के बाद से अब तक वे तीसरी बार इस पद पर हैं. पिछले वर्षों की तरह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 'सेवा पखवाड़ा' शुरू करेगी - देश भर में दो सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला, जो प्रधानमंत्री के लोक कल्याण और मानवता की सेवा पर ध्यान केंद्रित करेगी.
'सेवा पखवाड़ा' के तहत, भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी. कार्यक्रमों में रक्तदान अभियान, स्वच्छता अभियान और 'नमो युवा रन' शामिल होंगे. इसके अलावा, 'सुमन सखी' चैटबॉट और 'एक बगीचा माँ के नाम' वृक्षारोपण अभियान का भी शुभारंभ होगा.
लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.......
04:37:21 PM
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया कि जन्मदिन मुबारक हो, सर. संरक्षण के लिए आपके हर काम के लिए धन्यवाद. भारत वास्तव में जानवरों की सुरक्षा में एक विश्व मानक स्थापित करता है और हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.
04:15:52 PM
TERI की महानिदेशक डॉ. विभा धवन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर विकास और सततता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है. इसके साथ ही उन्होंने Mission LiFE को जनआंदोलन बनाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया .
03:02:02 PM
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि आज पूरा देश सेवा पखवाड़ा मना रहा है. लगभग हर गांव और शहर में रक्तदान हो रहा है.
02:44:05 PM
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग को बढ़ावा देने में बड़ा व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं.
02:06:26 PM
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने PM मोदी को बर्थडे पर विश किया. उन्होंने मजबूत एवं समृद्ध भारत के लिए उनके नेतृत्व और सोच की सराहना की.
अभिनेता विक्की कौशल ने प्रधानमंत्री @narendramodi जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, और मजबूत एवं समृद्ध भारत के लिए उनके नेतृत्व और सोच की सराहना की। #SevaParv #ModiBirthday #PMModiBirthday #SewaPakhwada #75thBirthday | @vickykaushal09 pic.twitter.com/2e132EOH7k
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 17, 2025
01:50:54 PM
इटली की पीएम मेलोनी ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा कर लिखा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
01:28:06 PM
मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं अपने भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरा समर्थन करें और हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के स्वास्थ्य की जांच करवाएं.
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | Addressing a public rally, PM Modi says, "Many of my brothers are also present here. You have mothers, sisters and daughters in your families. I request my brothers to support me and get our mothers, sisters and daughters' health checked up..."… pic.twitter.com/KUnF8KIryN
— ANI (@ANI) September 17, 2025
01:26:38 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया. हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक आंतकी ने रो रोकर अपना हाल बताया है. ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है.
01:00:15 PM
झारखंड के राजधानी रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर हवन का आयोजन किया.
12:37:33 PM
अभिनेता धर्मेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता की सराहना की, जो भारत और विश्व में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है.
सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र ने प्रधानमंत्री @narendramodi को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता की सराहना की, जो भारत और विश्व में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है। #SevaParv #ModiBirthday #PMModiBirthday… pic.twitter.com/HefqTOvjZF
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 17, 2025
12:33:08 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हो रहा है. वह दुनिया के सबसे दूरदर्शी और लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "The BJP is launching the Seva Pakhwada program across the country from today until October 2. Between September 17 and October 2, citizens will have the opportunity to participate in various types of programs. It is our… https://t.co/4pyTMSo4wr pic.twitter.com/juR3eLF9Ro
— ANI (@ANI) September 17, 2025
12:10:49 PM
PM Modi 75th Birthday Live: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखा. अपने संदेश में, दलाई लामा ने कहा कि उन्होंने 'पिछले कुछ वर्षों में हुए व्यापक विकास और समृद्धि' को देखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 'हाल के दिनों में बढ़ते आत्मविश्वास और शक्ति' के लिए बधाई दी और कहा कि भारत की प्रगति वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है.
Tibetan Spiritual Leader the Dalai Lama writes to PM Modi wishing him on his 75th birthday.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 17, 2025
“I have witnessed firsthand the far-reaching development and prosperity that have taken place over the years. I congratulate you on the growing confidence and strength that has occurred… pic.twitter.com/QHYkfjHv2k
12:08:02 PM
PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर, आध्यात्मिक गुरु आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है, ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में, शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को युग पुरुष बताते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि वे भारत को दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में लाने वाले नेता हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अगर भारत का नेतृत्व ऐसे नेता के हाथों में हो, तो इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर होगा.'
#WATCH | Spiritual guru Acharya Dhirendra Shashtri, also known as Bageshwar Dham Sarkar, wishes PM Modi on his 75th birthday
— ANI (@ANI) September 17, 2025
He says, "He is a 'yug purush' who has come to make India stand among the developed nations. If India is led by such a leader, then there is no doubt that… pic.twitter.com/oHBzSaRpB2
11:53:51 AM
PM Modi 75th Birthday Live: एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होनें एक्स पर लिखा 'मेरी दिल से ये प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले… आप भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाते रहें. Happy Birthday, Captain'.
75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ, @narendramodi जी 🙏🏼
— Jolly Mishra - Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar) September 17, 2025
मेरी दिल से ये प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले… आप भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाते रहें। Happy Birthday, Captain 🫡 🇮🇳❤️
11:49:18 AM
PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें 'मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र' कहकर संबोधित किया. नेतन्याहू ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ. आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत और इज़राइल की दोस्ती में बहुत कुछ हासिल किया है. मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूँ क्योंकि हम अपनी साझेदारी और अपनी दोस्ती को और भी ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं. जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त.'
11:39:25 AM
PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं और मोदी को 'मेरा और ब्रिटेन का एक अच्छा दोस्त' बताया. सुनक ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस अनिश्चित समय में, हम सभी को अच्छे दोस्तों की ज़रूरत है, और मोदी जी हमेशा मेरे और ब्रिटेन के अच्छे दोस्त रहे हैं. मुझे ब्रिटेन-भारत संबंधों को लगातार मज़बूत होते देखकर खुशी हो रही है.' अपनी भारतीय जड़ों को याद करते हुए, सुनक ने भारत के साथ अपने निजी जुड़ाव पर प्रकाश डाला: 'एक ब्रिटिश-भारतीय परिवार से होने के नाते, यह रिश्ता हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा. मुझे 2023 में जी20 के लिए प्रधानमंत्री के रूप में अक्षता के साथ भारत की यात्रा हमेशा याद रहेगी. यह विश्व मंच पर भारत की प्रतिष्ठा के अनुरूप एक शानदार आयोजन था.'
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Former Prime Minister of the United Kingdom, Rishi Sunak says, "It is a great pleasure to wish Prime Minister Modi a happy 75th birthday. In these uncertain times, we all need good friends, and Modi Ji has always been a good friend to me and… pic.twitter.com/5HhePwv2kd
— ANI (@ANI) September 17, 2025
11:35:48 AM
PM Modi 75th Birthday Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी. अंबानी ने कहा, 'आज 1.45 अरब भारतीयों के लिए उत्सव का दिन है. यह हमारे परम आदरणीय और प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी जी का 75वां जन्मदिन है. भारत के संपूर्ण व्यापारिक समुदाय, रिलायंस परिवार और अंबानी परिवार की ओर से, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'यह कोई संयोग नहीं है कि मोदी जी का अमृत महोत्सव भारत के अमृत काल में आ रहा है. मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए, तब भी मोदी जी भारत की सेवा करते रहें.'
11:33:43 AM
PM Modi 75th Birthday Live: टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. टीएमसी के लोकसभा नेता ने एक्स पर पोस्ट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उनके जन्मदिन पर बधाई.'
মাননীয় প্রধানমন্ত্রী @narendramodi র জন্মদিনে রইল শুভেচ্ছা ও শুভকামনা।
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) September 17, 2025
Greetings to Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji on his birthday.
11:31:02 AM
PM Modi 75th Birthday Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी.राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.अपने असाधारण नेतृत्व से कड़ी मेहनत की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, आपने देश में महान लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है.आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.'
11:31:49 AM
PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए अभिनेता आमिर खान ने कहा, 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, सर. भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस खुशी के अवसर पर, हम आपकी लंबी आयु की कामना करते हैं और कामना करते हैं कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें.'
#WATCH | Wishing PM Modi on his 75th birthday today, Actor Aamir Khan says, "Wishing you a very happy birthday, sir. Your contributions towards the development of India will always be remembered. On this joyous occasion, we pray for your long life and also that you continue to… pic.twitter.com/NlX2hbfc4w
— ANI (@ANI) September 17, 2025
11:09:29 AM
PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर शक्ति की कामना करता हूं क्योंकि आप भारत की उल्लेखनीय प्रगति का नेतृत्व करते हैं और वैश्विक विकास में योगदान देते हैं. गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देता है. हम सब मिलकर एक विकसित भारत की दिशा में प्रगति का समर्थन कर रहे हैं और वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ सीख और नवाचार साझा कर रहे हैं. एक बार फिर, इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.'
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Bill Gates, founder of the Bill and Melinda Gates Foundation & former CEO of Microsoft, says, "Prime Minister Modi, my best wishes to you on your 75th birthday. I wish you good health and continued strength as you lead India's fantastic… pic.twitter.com/GovgBdykmX
— ANI (@ANI) September 17, 2025
11:46:59 AM
PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा, 'आज मैं प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है. इस उल्लेखनीय यात्रा में उनका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ़ दिखाई देता है. 75 साल की उम्र में भी उनकी ऊर्जा हम जैसे युवाओं से भी ज़्यादा है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि वे हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें.'
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Superstar Shah Rukh Khan says, "Today, on the occasion of PM Modi's 75th birthday, I extend my best wishes to him. Your journey from a small city to the global stage has been very inspiring. Your discipline, hard work and dedication towards… pic.twitter.com/p8wRc2pDzz
— ANI (@ANI) September 17, 2025
10:34:04 AM
PM Modi 75th Birthday Live: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें भारत भर के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाला नेता बताया. उन्होंने आगे कहा, 'लाखों भारतीयों के दिलों में विशेष स्थान रखने वाले प्रख्यात नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आज, मैं अपनी एकता यात्रा से जुड़ी एक निजी याद साझा करना चाहता हूं जब मैं उनसे पहली बार मिला था और उनके असाधारण व्यक्तित्व को करीब से देखा था. मैं उनकी दीर्घायु की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के महान मिशन के लिए स्वयं को समर्पित करते रहेंगे.'
भारत की करोड़ों-करोड़ जनता के हृदय के हार, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2025
आज मैं एकता यात्रा के दौरान मोदी जी से जुड़ा एक संस्मरण साझा करना चाहता हूं। इसी समय मैं पहली बार उनसे मिला और निकट से उनके व्यक्तित्व को देखा।
वे… pic.twitter.com/Zi1fsqZkw3
09:52:03 AM
PM Modi 75th Birthday Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं और उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं.'
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2025
09:01:13 AM
PM Modi 75th Birthday Live: दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा, "इस विशेष अवसर पर, हमने मरघट वाले हनुमान मंदिर जाकर भगवान हनुमान से उनकी लंबी आयु और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की."
VIDEO | Delhi Minister Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) extends birthday greetings to Prime Minister Narendra Modi.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 17, 2025
He says, "On the occasion of the Prime Minister’s birthday, we have come to Marghat Wale Hanuman Mandir to pray to Lord Hanuman for his long life and protection."… pic.twitter.com/zgybmW0nRE
08:57:12 AM
PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में वाराणसी में प्रतिष्ठित गंगा आरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.इस बीच, प्रयागराज में भी श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर आरती की.
#WATCH | Uttar Pradesh: Ganga Aarti performed in Varanasi on the 75th birthday of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/6YDtAY4IPV
— ANI (@ANI) September 17, 2025
10:31:49 AM
PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर केंद्र सरकार ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' और 'राष्ट्रीय पोषण माह' की शुरुआत की है. पीएम मोदी मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इन अभियानों का शुभारंभ करेंगे. वहीं, दिल्ली स्थित एम्स के चार केंद्रों पर चिकित्सा जांच शिविर भी लगाए जाएंगे. सरकार का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की मजबूती पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है.
अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का आभार व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अमेरिका की पहल का समर्थन किया. जवाब में राष्ट्रपति ट्रम्प ने मोदी के साथ हुई "शानदार बातचीत" का उल्लेख किया और भारत की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें 'शानदार काम' करने का श्रेय दिया.
#WATCH | Surat, Gujarat | On the occasion of 75th birthday of Prime Minister Narendra Modi, people waved the biggest tricolor and made a huge poster of Prime Minister with a special fabric
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Tricolor and poster maker Praveen Gupta says, "the Tiranga along with PM Modi's poster is… pic.twitter.com/EuWaxDPgSC