menu-icon
India Daily

LIVE PM Modi 75th Birthday Live: 'रूसी-भारतीय सहयोग को बढ़ावा देने में बड़ा योगदान', पुतिन ने PM मोदी के बर्थडे पर दिया संदेश

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर केंद्र सरकार ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' और 'राष्ट्रीय पोषण माह' की शुरुआत की है. पीएम मोदी मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इन अभियानों का शुभारंभ करेंगे.

auth-image
Edited By: Shantun
PM Modi 75th Birthday
Courtesy: Pinterest

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं. 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले में जन्मे मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले 2001 से 2014 तक लगातार तीन कार्यकालों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे - 2014 के बाद से अब तक वे तीसरी बार इस पद पर हैं. पिछले वर्षों की तरह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 'सेवा पखवाड़ा' शुरू करेगी - देश भर में दो सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला, जो प्रधानमंत्री के लोक कल्याण और मानवता की सेवा पर ध्यान केंद्रित करेगी. 

'सेवा पखवाड़ा' के तहत, भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी. कार्यक्रमों में रक्तदान अभियान, स्वच्छता अभियान और 'नमो युवा रन' शामिल होंगे. इसके अलावा, 'सुमन सखी' चैटबॉट और 'एक बगीचा माँ के नाम' वृक्षारोपण अभियान का भी शुभारंभ होगा.

लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.......

04:37:21 PM

PM Modi 75th Birthday Live: आपके हर काम के लिए धन्यवाद-केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया कि जन्मदिन मुबारक हो, सर. संरक्षण के लिए आपके हर काम के लिए धन्यवाद. भारत वास्तव में जानवरों की सुरक्षा में एक विश्व मानक स्थापित करता है और हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.

04:15:52 PM

PM Modi 75th Birthday Live: TERI की वर्तमान महानिदेशक डॉ. विभा धवन ने दी जन्मदिन की बधाई

TERI की महानिदेशक  डॉ. विभा धवन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर विकास और सततता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है. इसके साथ ही उन्होंने Mission LiFE को जनआंदोलन बनाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया .

03:02:02 PM

PM Modi 75th Birthday Live: 'पूरा देश सेवा पखवाड़ा मना रहा है', PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर बोले तरुण चुघ

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि आज पूरा देश सेवा पखवाड़ा मना रहा है. लगभग हर गांव और शहर में रक्तदान हो रहा है.

02:44:05 PM

PM Modi 75th Birthday Live: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी

 रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग को बढ़ावा देने में बड़ा व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं.

02:06:26 PM

PM Modi 75th Birthday Live: विक्की कौशल ने PM मोदी को बर्थडे पर किया विश

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने PM मोदी को बर्थडे पर विश किया. उन्होंने मजबूत एवं समृद्ध भारत के लिए उनके नेतृत्व और सोच की सराहना की.

 

01:50:54 PM

PM Modi 75th Birthday Live: इटली की पीएम मेलोनी ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

इटली की पीएम मेलोनी ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई दी.  उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा कर लिखा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. 

01:28:06 PM

PM Modi 75th Birthday Live: हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के स्वास्थ्य की जांच करवाएं.-पीएम मोदी

मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं अपने भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरा समर्थन करें और हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के स्वास्थ्य की जांच करवाएं.

 

01:26:38 PM

PM Modi 75th Birthday Live: ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया. हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक आंतकी ने रो रोकर अपना हाल बताया है. ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है.

01:00:15 PM

PM Modi 75th Birthday Live: 75वें जन्मदिन के अवसर पर हवन का आयोजन किया.

झारखंड के राजधानी रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर हवन का आयोजन किया.

12:37:33 PM

PM Modi 75th Birthday Live: धर्मेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

अभिनेता धर्मेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता की सराहना की, जो भारत और विश्व में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है.

 

12:33:08 PM

PM Modi 75th Birthday Live: PM मोदी दुनिया के सबसे दूरदर्शी और लोकप्रिय नेताओं में से एक-CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हो रहा है. वह दुनिया के सबसे दूरदर्शी और लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.

 

 

12:10:49 PM

PM Modi 75th Birthday Live: दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

PM Modi 75th Birthday Live: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखा. अपने संदेश में, दलाई लामा ने कहा कि उन्होंने 'पिछले कुछ वर्षों में हुए व्यापक विकास और समृद्धि' को देखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 'हाल के दिनों में बढ़ते आत्मविश्वास और शक्ति' के लिए बधाई दी और कहा कि भारत की प्रगति वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है.

 

12:08:02 PM

PM Modi 75th Birthday Live: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी को बताया 'युग पुरुष' 

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर, आध्यात्मिक गुरु आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है, ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में, शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को युग पुरुष बताते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि वे भारत को दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में लाने वाले नेता हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अगर भारत का नेतृत्व ऐसे नेता के हाथों में हो, तो इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर होगा.'

 

11:53:51 AM

PM Modi 75th Birthday Live:  'Happy Birthday, Captain'- अक्षय कुमार 

PM Modi 75th Birthday Live: एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होनें एक्स पर लिखा 'मेरी दिल से ये प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले… आप भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाते रहें. Happy Birthday, Captain'.

11:49:18 AM

PM Modi 75th Birthday Live: इजराइली PM नेतन्याहू ने 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक संदेश में बताया 'अपना अच्छा दोस्त' 

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें 'मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र' कहकर संबोधित किया. नेतन्याहू ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ. आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत और इज़राइल की दोस्ती में बहुत कुछ हासिल किया है. मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूँ क्योंकि हम अपनी साझेदारी और अपनी दोस्ती को और भी ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं. जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त.'

11:39:25 AM

PM Modi 75th Birthday Live: ऋषि सुनक ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन संदेश में बताया 'अच्छा दोस्त' 

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं और मोदी को 'मेरा और ब्रिटेन का एक अच्छा दोस्त' बताया. सुनक ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस अनिश्चित समय में, हम सभी को अच्छे दोस्तों की ज़रूरत है, और मोदी जी हमेशा मेरे और ब्रिटेन के अच्छे दोस्त रहे हैं. मुझे ब्रिटेन-भारत संबंधों को लगातार मज़बूत होते देखकर खुशी हो रही है.' अपनी भारतीय जड़ों को याद करते हुए, सुनक ने भारत के साथ अपने निजी जुड़ाव पर प्रकाश डाला: 'एक ब्रिटिश-भारतीय परिवार से होने के नाते, यह रिश्ता हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा. मुझे 2023 में जी20 के लिए प्रधानमंत्री के रूप में अक्षता के साथ भारत की यात्रा हमेशा याद रहेगी. यह विश्व मंच पर भारत की प्रतिष्ठा के अनुरूप एक शानदार आयोजन था.'
 

11:35:48 AM

PM Modi 75th Birthday Live: मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक दीं शुभकामनाएं 

PM Modi 75th Birthday Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी. अंबानी ने कहा, 'आज 1.45 अरब भारतीयों के लिए उत्सव का दिन है. यह हमारे परम आदरणीय और प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी जी का 75वां जन्मदिन है. भारत के संपूर्ण व्यापारिक समुदाय, रिलायंस परिवार और अंबानी परिवार की ओर से, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'यह कोई संयोग नहीं है कि मोदी जी का अमृत महोत्सव भारत के अमृत काल में आ रहा है. मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए, तब भी मोदी जी भारत की सेवा करते रहें.'

11:33:43 AM

PM Modi 75th Birthday Live: टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

PM Modi 75th Birthday Live: टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. टीएमसी के लोकसभा नेता ने एक्स पर पोस्ट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उनके जन्मदिन पर बधाई.'

11:31:02 AM

PM Modi 75th Birthday Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक दीं शुभकामनाएं 

PM Modi 75th Birthday Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी.राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.अपने असाधारण नेतृत्व से कड़ी मेहनत की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, आपने देश में महान लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है.आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.'

11:31:49 AM

PM Modi 75th Birthday Live: अभिनेता आमिर खान ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए अभिनेता आमिर खान ने कहा, 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, सर. भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस खुशी के अवसर पर, हम आपकी लंबी आयु की कामना करते हैं और कामना करते हैं कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें.'

 

11:09:29 AM

PM Modi 75th Birthday Live: बिल गेट्स ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं 

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर शक्ति की कामना करता हूं क्योंकि आप भारत की उल्लेखनीय प्रगति का नेतृत्व करते हैं और वैश्विक विकास में योगदान देते हैं. गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देता है. हम सब मिलकर एक विकसित भारत की दिशा में प्रगति का समर्थन कर रहे हैं और वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ सीख और नवाचार साझा कर रहे हैं. एक बार फिर, इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.'

11:46:59 AM

PM Modi 75th Birthday Live: शाहरुख खान ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा, 'आज मैं प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है. इस उल्लेखनीय यात्रा में उनका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ़ दिखाई देता है. 75 साल की उम्र में भी उनकी ऊर्जा हम जैसे युवाओं से भी ज़्यादा है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि वे हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें.'

 

10:34:04 AM

PM Modi 75th Birthday Live: शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

PM Modi 75th Birthday Live: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें भारत भर के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाला नेता बताया. उन्होंने आगे कहा, 'लाखों भारतीयों के दिलों में विशेष स्थान रखने वाले प्रख्यात नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आज, मैं अपनी एकता यात्रा से जुड़ी एक निजी याद साझा करना चाहता हूं जब मैं उनसे पहली बार मिला था और उनके असाधारण व्यक्तित्व को करीब से देखा था. मैं उनकी दीर्घायु की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के महान मिशन के लिए स्वयं को समर्पित करते रहेंगे.' 

 

09:52:03 AM

PM Modi 75th Birthday Live: ​​​​​​​नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन पर दी बधाई 

PM Modi 75th Birthday Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं और उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं.'

 

09:01:13 AM

PM Modi 75th Birthday Live: कपिल मिश्रा ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की

PM Modi 75th Birthday Live: दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा, "इस विशेष अवसर पर, हमने मरघट वाले हनुमान मंदिर जाकर भगवान हनुमान से उनकी लंबी आयु और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की."

 

08:57:12 AM

PM Modi 75th Birthday Live: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर वाराणसी में गंगा आरती  

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में वाराणसी में प्रतिष्ठित गंगा आरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.इस बीच, प्रयागराज में भी श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर आरती की.

10:31:49 AM

PM Modi 75th Birthday Live: सूरत में विशाल तिरंगे और पोस्टर के साथ मनाया गया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन

PM Modi 75th Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर केंद्र सरकार ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' और 'राष्ट्रीय पोषण माह' की शुरुआत की है. पीएम मोदी मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इन अभियानों का शुभारंभ करेंगे. वहीं, दिल्ली स्थित एम्स के चार केंद्रों पर चिकित्सा जांच शिविर भी लगाए जाएंगे. सरकार का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की मजबूती पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है.

अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का आभार व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अमेरिका की पहल का समर्थन किया. जवाब में राष्ट्रपति ट्रम्प ने मोदी के साथ हुई "शानदार बातचीत" का उल्लेख किया और भारत की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें 'शानदार काम' करने का श्रेय दिया.