menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए

Parliament Winter Session: वंदे मातरम और चुनावी सुधारों को लेकर सत्र काफी हंगामेदार रहा. संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज है. आज वोट-चोरी के आरोपों पर केंद्र और विपक्ष के बीच कल हुई तीखी बहस हो सकती है

Parliament Winter Session India Daily Live
Courtesy: Pinterest

Parliament Winter Session: वंदे मातरम और चुनावी सुधारों को लेकर सत्र काफी हंगामेदार रहा. संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज है. आज वोट-चोरी के आरोपों पर केंद्र और विपक्ष के बीच कल हुई तीखी बहस हो सकती है, जिसके बाद चुनावी सुधारों का मुद्दा एक बार फिर चर्चा का विषय बन सकता है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में कथित वोटर लिस्ट धोखाधड़ी का हवाला देते हुए वोट-चोरी को सबसे बड़ा देशद्रोही काम बताया. आज सत्र में क्या कुछ होने वाला है और क्या हो रहा है, चलिए जानते हैं लाइव अपडेट्स.

07:09:42 PM

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

06:31:01 PM

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

06:21:14 PM

पता नहीं विपक्ष क्यों बाहर चला गया-शाह

अमित शाह ने विपक्ष के वॉकआउट पर कहा कि मैंने कहा कि अवैध घुसपैठियों को बाहर करना है. पता नहीं ये (विपक्ष) क्यों बाहर चले गए? मैं तो घुसपैठियों को बाहर करने की बात कर रहा था. नेहरूजी, इंदिराजी पर बोला तब तो नहीं गए.

06:17:15 PM

विपक्ष ने अमित शाह के भाषण का बीच में किया वॉकआउट

विपक्ष ने अमित शाह के भाषण का बीच में किया वॉकआउट किया और लोकसभा का सदन छोड़कर चले गए.

06:09:41 PM

हमने 44 जीते विपक्ष ने 30 जीते- शाह

शाह ने कहा कि साल 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने, तब से विपक्ष को आपत्ति है. हम 2014 से 2025 तक, लोकसभा और विधानसभा मिलकर कुल 44 चुनाव जीते हैं. लेकिन विपक्ष भी अलग-अलग विधानसभा मिलाकर कुल 30 चुनाव जीते हैं. अगर मतदाता सूची भ्रष्ट है, तो क्यों शपथ ली?

05:45:12 PM

राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम पर क्यो बोले अमित शाह?

शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने 5 नवंबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में एक “परमाणु बम” फोड़ा. उस ‘परमाणु बम’ में उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट पड़े हुए हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि हाउस नंबर 265 कोई छोटा मकान नहीं है, बल्कि एक एकड़ के पुश्तैनी प्लॉट पर बने कई परिवारों का संयुक्त आवास है.

05:32:52 PM

श्रीमती गाांधी ने खुद को इम्यूनिटी दी

लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि हमने तो चुनाव आयोग को इम्यूनिटी दी वहीं श्रीमती गाांधी ने खुद को इम्यूनिटी दी.

05:25:50 PM

चुनाव आयोग SIR क्यों कर रहा है-शाह ने बताया

अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 में मतदाता की पात्रता, योग्यता, और मतदाता होने की शर्तें तय की गई है. सबसे पहली शर्त है, मतदाता भारत का नागरिक होना चाहिए, विदेशी नहीं होना चाहिए. ये (विपक्ष) कह रहे हैं कि चुनाव आयोग SIR क्यों कर रहा है? अरे उसका (चुनाव आयोग) दायित्व है, इसलिए कर रहा है.

05:04:24 PM

सत्र के शुरुआत में दो दिन गतिरोध रहा. इससे जनता के बीच एक गलत धारणा बनी-शाह

अमित शाह ने कहा कि सत्र के शुरुआत में दो दिन गतिरोध रहा. इससे जनता के बीच एक गलत धारणा बनी.

 

04:58:08 PM

अमित शाह ने चुनाव सुधार पर बोलना किया शुरू

अमित शाह ने चुनाव सुधार पर बोलना शुरू कर दिया है. लोकसभा में चुनाव सुधार पर दो दिन चर्चा हुई और अब आखिरी में केंद्रीय मंत्री बोल रहे हैं.

04:35:30 PM

भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी हो चर्चा-प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी इसी तरह की चर्चा की मांग की
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने देश के लोगों से वंदे मातरम पर इस चर्चा को ध्यान से सुनने की अपील की ताकि सही इतिहास दर्ज हो सके. उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी चर्चा की मांग की ताकि जो लोग WhatsApp से इतिहास सीखते हैं, वे ऐसा करना बंद कर दें.

03:54:37 PM

SIR बैकडोर NRC है-बोले ओवैसी

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पांच साल बाद CAA पर नियम बनाने के समय पर सवाल उठाया है.  उन्होंने SIR पर कहा कि ऐसा संयोग से ECI द्वारा 3 लाख से ज़्यादा वोटरों को बाहर करके ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश करने के बाद हुआ है.

03:48:19 PM

देश में कोई आज़ाद या निष्पक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं बची-SAD सांसद हरसिमरत कौर बादल

शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब तक चुनाव प्रणाली को नीचे से ऊपर तक साफ नहीं किया जाता, तब तक पूरी प्रक्रिया एक मजाक है. हम खुद को लोकतंत्र कहते हैं, लेकिन असल में इस देश में अब कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है जो आज़ाद और निष्पक्ष हो.

02:20:46 PM

अमित शाह 5 बजे देंगे स्पीच

चुनाव सुधारों पर लोकसभा में हो रही चर्चा का जवाब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम पांच बजे देंगे.

02:13:32 PM

कंगना रनौत ने राहुल गांधी की हमला

कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा कि उन्होंने ब्राजीलियन मॉडल का अपमान किया. मुझे खेद है कि ऐसा हुआ.

02:10:49 PM

राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा जारी

राज्यसभा में वंदे मातरम पर बुधवार को भी चर्चा जारी है.

01:13:43 PM

राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित हो गई है.

12:46:43 PM

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू

 लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा बुधवार को शुरू हो गई है. बीजेपी नेता रविशकंर प्रसाद इस समय अपनी बात रख रहे हैं. 

11:58:42 AM

सांसदों का संवैधानिक अधिकार- मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "यह सांसदों का संवैधानिक अधिकार है। अगर उन्हें लगता है कि न्यायपालिका में कुछ गलत है...

11:57:44 AM

सरकार को बिंदु-दर-बिंदु जवाब देना चाहिए- कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा-

11:36:26 AM

सदन की कार्यवाही देखने के लिए संसद पहुंचे हरियाणा के विधायक

हरियाणा के विधायक, हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण के साथ, सदन की कार्यवाही देखने के लिए संसद पहुंचे.

11:19:20 AM

उनकी पार्टी एकल अंक पर आ गई है- कंगना रनौत

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कहा-

11:17:36 AM

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलेंगे अमित शाह

आज शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह चुनाव सुधारों पर लोकसभा में चर्चा करेंगे.

 

11:08:39 AM

हार का शतक जल्दी पूरा करेंगे- दिनेश शर्मा

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-

11:04:00 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

11:03:18 AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

10:45:58 AM

किसी भी तरह के दबाव का कोई सवाल ही नहीं है- मनोहर लाल खट्टर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

10:42:35 AM

कांग्रेस पार्टी वोट चोर पार्टी है- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

10:41:38 AM

चुनाव आयोग की कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

10:40:46 AM

उनका आरोप सत्य से बिल्कुल परे है- श्रवण कुमार

पटना: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

10:24:23 AM

चुनावी लोकतंत्र के साथ समझौता- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

09:41:55 AM

SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं- रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने संसद में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा पर कहा, "SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं...

09:11:00 AM

सुबह 11 बजे शुरू होंगे दोनों सदनों में सत्र

भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज सुबह 11 बजे शुरू होने वाला है, मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया था.

09:10:54 AM

चुनावी सुधारों पर चर्चा दूसरे दिन भी जारी

संसद के दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज है. आज पक्ष और विपक्ष के बीच चुनावी सुधारीों को लेकर तीखी बहस हो सकती है. इसके साथ ही वोट चोरी भी चर्चा का विषय रहेगा.