Parliament Winter Session: वंदे मातरम और चुनावी सुधारों को लेकर सत्र काफी हंगामेदार रहा. संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज है. आज वोट-चोरी के आरोपों पर केंद्र और विपक्ष के बीच कल हुई तीखी बहस हो सकती है, जिसके बाद चुनावी सुधारों का मुद्दा एक बार फिर चर्चा का विषय बन सकता है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में कथित वोटर लिस्ट धोखाधड़ी का हवाला देते हुए वोट-चोरी को सबसे बड़ा देशद्रोही काम बताया. आज सत्र में क्या कुछ होने वाला है और क्या हो रहा है, चलिए जानते हैं लाइव अपडेट्स.
07:09:42 PM
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
06:31:01 PM
गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
06:21:14 PM
अमित शाह ने विपक्ष के वॉकआउट पर कहा कि मैंने कहा कि अवैध घुसपैठियों को बाहर करना है. पता नहीं ये (विपक्ष) क्यों बाहर चले गए? मैं तो घुसपैठियों को बाहर करने की बात कर रहा था. नेहरूजी, इंदिराजी पर बोला तब तो नहीं गए.
06:17:15 PM
विपक्ष ने अमित शाह के भाषण का बीच में किया वॉकआउट किया और लोकसभा का सदन छोड़कर चले गए.
06:09:41 PM
शाह ने कहा कि साल 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने, तब से विपक्ष को आपत्ति है. हम 2014 से 2025 तक, लोकसभा और विधानसभा मिलकर कुल 44 चुनाव जीते हैं. लेकिन विपक्ष भी अलग-अलग विधानसभा मिलाकर कुल 30 चुनाव जीते हैं. अगर मतदाता सूची भ्रष्ट है, तो क्यों शपथ ली?
05:45:12 PM
शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने 5 नवंबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में एक “परमाणु बम” फोड़ा. उस ‘परमाणु बम’ में उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट पड़े हुए हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि हाउस नंबर 265 कोई छोटा मकान नहीं है, बल्कि एक एकड़ के पुश्तैनी प्लॉट पर बने कई परिवारों का संयुक्त आवास है.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने 5 नवंबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में एक “परमाणु बम” फोड़ा। उस ‘परमाणु बम’ में उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट पड़े हुए हैं।
— BJP (@BJP4India) December 10, 2025
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि हाउस नंबर 265 कोई छोटा मकान नहीं है, बल्कि एक एकड़ के पुश्तैनी प्लॉट पर…
05:32:52 PM
लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि हमने तो चुनाव आयोग को इम्यूनिटी दी वहीं श्रीमती गाांधी ने खुद को इम्यूनिटी दी.
05:25:50 PM
अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 में मतदाता की पात्रता, योग्यता, और मतदाता होने की शर्तें तय की गई है. सबसे पहली शर्त है, मतदाता भारत का नागरिक होना चाहिए, विदेशी नहीं होना चाहिए. ये (विपक्ष) कह रहे हैं कि चुनाव आयोग SIR क्यों कर रहा है? अरे उसका (चुनाव आयोग) दायित्व है, इसलिए कर रहा है.
05:04:24 PM
अमित शाह ने कहा कि सत्र के शुरुआत में दो दिन गतिरोध रहा. इससे जनता के बीच एक गलत धारणा बनी.
"सत्र के शुरुआत में दो दिन गतिरोध रहा. इससे जनता के बीच एक गलत धारणा बनी."#LokSabha में चुनाव सुधारों पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं गृह मंत्री @AmitShah #WinterSession
— SansadTV (@sansad_tv) December 10, 2025
Watch Live: https://t.co/9D0OaqL8Xf pic.twitter.com/NVsyftqFsM
04:58:08 PM
अमित शाह ने चुनाव सुधार पर बोलना शुरू कर दिया है. लोकसभा में चुनाव सुधार पर दो दिन चर्चा हुई और अब आखिरी में केंद्रीय मंत्री बोल रहे हैं.
04:35:30 PM
प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी इसी तरह की चर्चा की मांग की
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने देश के लोगों से वंदे मातरम पर इस चर्चा को ध्यान से सुनने की अपील की ताकि सही इतिहास दर्ज हो सके. उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी चर्चा की मांग की ताकि जो लोग WhatsApp से इतिहास सीखते हैं, वे ऐसा करना बंद कर दें.
03:54:37 PM
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पांच साल बाद CAA पर नियम बनाने के समय पर सवाल उठाया है. उन्होंने SIR पर कहा कि ऐसा संयोग से ECI द्वारा 3 लाख से ज़्यादा वोटरों को बाहर करके ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश करने के बाद हुआ है.
03:48:19 PM
शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब तक चुनाव प्रणाली को नीचे से ऊपर तक साफ नहीं किया जाता, तब तक पूरी प्रक्रिया एक मजाक है. हम खुद को लोकतंत्र कहते हैं, लेकिन असल में इस देश में अब कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है जो आज़ाद और निष्पक्ष हो.
02:20:46 PM
चुनाव सुधारों पर लोकसभा में हो रही चर्चा का जवाब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम पांच बजे देंगे.
02:13:32 PM
कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा कि उन्होंने ब्राजीलियन मॉडल का अपमान किया. मुझे खेद है कि ऐसा हुआ.
02:10:49 PM
राज्यसभा में वंदे मातरम पर बुधवार को भी चर्चा जारी है.
01:13:43 PM
राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित हो गई है.
12:46:43 PM
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा बुधवार को शुरू हो गई है. बीजेपी नेता रविशकंर प्रसाद इस समय अपनी बात रख रहे हैं.
11:58:42 AM
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "यह सांसदों का संवैधानिक अधिकार है। अगर उन्हें लगता है कि न्यायपालिका में कुछ गलत है...
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "यह सांसदों का संवैधानिक अधिकार है। अगर उन्हें लगता है कि न्यायपालिका में कुछ गलत है, तो उन्हें संविधान से महाभियोग प्रस्ताव लाने का अधिकार है। महाभियोग प्रस्ताव के बाद, न्यायाधीश जांच अधिनियम के तहत जांच की जाती है। अगर जांच… pic.twitter.com/9txPA8SGLP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
11:57:44 AM
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा-
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, "लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कल संसद में एक तीक्ष्ण भाषण दिया है और नाम-पुकारने के बजाय, सरकार को बिंदु-दर-बिंदु जवाब देना चाहिए... कुछ खास बिंदु हैं जो नेता प्रतिपक्ष ने उठाए हैं, उन्हें इस तरह के सामान्य कथन कहने के बजाय… pic.twitter.com/g6dxnXzQ4x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
11:36:26 AM
हरियाणा के विधायक, हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण के साथ, सदन की कार्यवाही देखने के लिए संसद पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Haryana MLAs, along with Haryana Assembly Speaker Harvinder Kalyan, arrive at Parliament to see the proceedings of the House#ParliamentWinterSession2025 pic.twitter.com/asY6m1BiQs
— ANI (@ANI) December 10, 2025
11:19:20 AM
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कहा, "...यह सबके लिए बहुत प्रत्यक्ष है कि क्यों उनकी पार्टी एकल अंक पर आ गई है, इस तरह के किरदार पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि उस व्यक्ति में कोई दम नहीं है, चरित्र… pic.twitter.com/oZP4k64oEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
11:17:36 AM
आज शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह चुनाव सुधारों पर लोकसभा में चर्चा करेंगे.
Home Minister Sh @AmitShah Ji will speak on the Election Reforms in Lok Sabha around 5pm today. https://t.co/v8XcGwoWYb
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 10, 2025
11:08:39 AM
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "...मुझे लगता है कि कांग्रेस की 95 पराजय के बाद वे(राहुल गांधी) हार का शतक जल्दी पूरा करेंगे। हर चुनाव के बाद उन्हें 1-2 विदेश यात्राएं चाहिए...चुनाव सुधार से ज्यादा कांग्रेस के सुधार की जरूरत है, वे न प्रदर्शन कर पा रहे हैं, न… pic.twitter.com/D13sKH7VZp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
11:04:00 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 10, 2025
Proceedings begin in #LokSabha@ombirlakota @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt
Watch Live : https://t.co/16ABiCqhz5 pic.twitter.com/IjBebJkek0
11:03:18 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 10, 2025
Proceedings begin in #rajyasabha@VPIndia @CPR_VP
Watch Live : https://t.co/9KBMU3t8ZR pic.twitter.com/2zF9bFhXAC
10:45:58 AM
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "...किसी भी तरह के दबाव का कोई सवाल ही नहीं है। संवैधानिक व्यवस्थाएं पारदर्शी हैं। यह उनके समय जैसा नहीं है...यहां अब पारदर्शिता है और लोगों को हर चीज़ की… pic.twitter.com/hQtga8UH2t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
10:42:35 AM
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "कांग्रेस पार्टी वोट चोर पार्टी है, आज़ादी से पहले सरदार पटेल का वोट चुराया, आज़ादी के बाद रायबरेली में राज नारायण का वोट चुराया और आपातकाल… pic.twitter.com/zzARisYRNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
10:41:38 AM
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "चुनाव आयोग की कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है और अनेक उदाहरणों से इसे प्रमाणित भी किया जा चुका है... इसके खिलाफ पूरा देश खड़ा है और… pic.twitter.com/DKgyvB8UoF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
10:40:46 AM
पटना: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | पटना: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "उनका आरोप सत्य से बिल्कुल परे है, बेबुनियाद है, मनगढ़ंत है। जब वे हारते हैं तो चुनाव आयोग और सरकार पर आरोप लगाते हैं लेकिन जब जीतते हैं तो उस समय तो आरोप… pic.twitter.com/1ym893jjIB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
10:24:23 AM
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने वही चिंताएं उठाई हैं जो भारत के लोग उठाते रहे हैं। जिस तरह के चुनाव नतीजे आ रहे हैं और जिस तरह से लोगों को मतदाता भूमिका से… pic.twitter.com/b8VCyL9q6A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
09:41:55 AM
समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने संसद में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा पर कहा, "SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं...
#WATCH | दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने संसद में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा पर कहा, "SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं, लेकिन असली गड़बड़ी करने वाले लोग जो हैं वह जिले में है। मैंने चुनाव आयोग से कहा था कि आप आदेश कुछ भी दें… pic.twitter.com/tSakeDyPAZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
09:11:00 AM
भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज सुबह 11 बजे शुरू होने वाला है, मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया था.
09:10:54 AM
संसद के दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज है. आज पक्ष और विपक्ष के बीच चुनावी सुधारीों को लेकर तीखी बहस हो सकती है. इसके साथ ही वोट चोरी भी चर्चा का विषय रहेगा.