Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र में आज यानी बुधवार को भी जोरदार हंगामे के आसार हैं. केंद्र सरकार लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है. इनका उद्देश्य प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी या हिरासत की स्थिति में पद से हटाना है. वहीं विपक्षी नेताओं ने बुधवार को लोकसभा में आज कई विधेयक पेश करने के सरकार के कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' से ध्यान भटकाने की एक "हताश कोशिश" है.
05:27:21 PM
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 ध्वनि मत से पारित होने के बाद लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित हो गई है.
05:19:20 PM
ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 बिना चर्चा मतदान के बाद ध्वनि मत से पारित हो गया है.
"इतने महत्वपूर्ण बिल पर आप चर्चा नहीं करना चाह रहे हैं?"
— SansadTV (@sansad_tv) August 20, 2025
स्पीकर के बार-बार पूछने पर भी नारेबाजी जारी रहने पर ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 बिना चर्चा मतदान के बाद ध्वनि मत से पारित.
यह अहम विधेयक सूचना व प्रसारण मंत्री @AshwiniVaishnaw ने #LokSabha में पेश किया था. pic.twitter.com/mBG7ZJK96P
03:20:39 PM
लोकसभा की कार्यवाही 5 बजे तक स्थगित हो गई है.
Home Minister @AmitShah moves following 3 Bills to Joint Committee.
— SansadTV (@sansad_tv) August 20, 2025
1. The Constitution (One Hundred & Thirtieth Amendment) Bill, 2025.
2. The Government of Union Territories (Amendment) Bill, 2025.
3. The Jammu & Kashmir Reorganisation (Amendment) Bill, 2025. pic.twitter.com/LshD07t5j0
03:02:37 PM
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, मैं इन तीनों विधेयकों को पेश किए जाने का विरोध करता हूं. यह विधेयक संविधान के मूल ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर देता है. यह विधेयक राज्य के उन संस्थानों द्वारा राजनीतिक दुरुपयोग का रास्ता खोलता है जिनके मनमाने आचरण पर सर्वोच्च न्यायालय ने बार-बार आपत्ति जताई है. यह सभी मौजूदा संवैधानिक सुरक्षा उपायों को हवा में उड़ा देता है.
02:23:21 PM
लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
02:13:36 PM
गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन विधेयक), 2025; केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025; और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए.
01:20:24 PM
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
12:38:14 PM
लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पेश हो गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये बिल पेश किया.
#MonsoonSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) August 20, 2025
I&B Minister @AshwiniVaishnaw introduces The Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025 in Lok Sabha.@LokSabhaSectt @ombirlakota @MIB_India pic.twitter.com/Cm7RD5GPxW
12:12:45 PM
संसद में गतिरोध जारी रहा और दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद बुधवार (20 अगस्त, 2025) दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू हुई और फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
11:10:42 AM
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों में स्थगित. अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की, लेकिन विपक्ष ने विरोध किया. बिरला ने कहा कि सांसदों द्वारा सदन में तख्तियां उठाना अनुचित है. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर से शुरू होगी.
10:14:24 AM
आप सांसद संजय सिंह ने बिहार में एसआईआर के संवैधानिक और चुनावी प्रभाव पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया.
AAP MP Sanjay Singh gives Suspension of business notice under Rule 267 to discuss 'the Constitutional and electoral impact of SIR going in Bihar' pic.twitter.com/3JciB9CjEo
— ANI (@ANI) August 20, 2025
10:12:42 AM
विपक्षी नेताओं ने बुधवार को लोकसभा में आज कई विधेयक पेश करने के सरकार के कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' से ध्यान भटकाने की एक "हताश कोशिश" है.