Parliament Monsoon Session 2024: संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. मानसून सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण, दूसरे दिन बजट पेश हुआ था. तीसरे दिन संसद के दोनों सदनों पर बजट पर चर्चा भी हुई थी. आज चौथी दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. संसद के दोनों सदनों ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2024-2025 पर चर्चा की, जिसमें विपक्षी दलों ने इसे अधिकांश राज्यों के साथ भेदभावपूर्ण होने और दूरदर्शिता की कमी का आरोप लगाया. वहीं, भाजपा सदस्यों ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और बजट में विभिन्न क्षेत्रों के प्रावधानों पर चर्चा की.
03:43:41 PM
#WATCH | In Lok Sabha, former Punjab CM and Congress MP Charanjit Singh Channi speaks on 'Waris Punjab De' Chief and independent MP from Khadoor Sahib Lok Sabha seat Amritpal Singh.
— ANI (@ANI) July 25, 2024
He says, "They speak about Emergency every day. But what about the undeclared Emergency in the… pic.twitter.com/zYJJq6YK9L
02:35:55 PM
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा जनादेश को गुमराह कर रही है. जनादेश भाजपा को खुली छूट देने के लिए नहीं है. जनादेश आम सहमति से सरकार चलाने के लिए है और भाजपा इसका सम्मान नहीं कर रही है. भाजपा के पास खुद का बहुमत नहीं है. हां, उसके पास चुनाव पूर्व बहुमत है जो दो राजनीतिक दलों पर निर्भर है जिन्होंने इस बजट में अपनी मांगें भी रखी हैं.
#WATCH | Delhi: Congress MP Karti Chidambaram says, "I think the BJP is misleading the mandate. The mandate is not for a free pass to the BJP. The mandate is to run government through consensus and the BJP is not respecting that. The BJP doesn't have a majority on its own. Yes,… pic.twitter.com/k6n7JZAQXn
— ANI (@ANI) July 25, 2024
02:34:04 PM
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी जो कहती है, वो करती नहीं है. आपने देखा कि उन्होंने क्या कहा और चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान क्या वादे किए. उनके पास न तो अपने वादे पूरे करने की नीयत है और न ही क्षमता... उन्होंने बिहार को बहुत कुछ नहीं दिया...कल अभिषेक बनर्जी एक रोल मॉडल के तौर पर सामने आए और अपनी और पार्टी की बातें रखीं...जैसे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी उधार के समय पर काम कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | #MonsoonSession2024 | TMC MP Shatrughan Sinha says, "... BJP does not do what it says. You saw the things they said and the promises they made before and during the elections. They neither have the intent nor the ability to fulfil their promises... They have not… pic.twitter.com/nta5Bf4PKr
— ANI (@ANI) July 25, 2024
01:28:31 PM
दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि विपक्ष को रिजिजू से सलाह की आवश्यकता नहीं है कि उन्हें किन मुद्दों पर स्पष्ट रूप से बोलने की आवश्यकता है. अगर सरकार को किसानों और आदिवासियों की इतनी चिंता है, तो किसान 2020 से सड़कों पर क्यों बैठे हैं? सरकार ने किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं किया? ऐसा क्यों है कि पूरे देश में इतने सारे आदिवासी आंदोलन हो रहे हैं? यह सरकार की जिम्मेदारी है. उन्हें इसे संबोधित करने की जरूरत है, और उन्हें इसे तत्काल संबोधित करने की जरूरत है. इसलिए विपक्ष को सलाह देने के बजाय, रिजिजू को अपने स्वयं के कैबिनेट सहयोगियों को यह सलाह देने की जरूरत है.
#WATCH | Delhi: Congress MP Manish Tewari says, "The opposition doesn't require advice from Mr Rijiju as to what issues they need to articulate. If the government is so concerned about the farmers and the tribals, why is it that the farmers have been sitting on the roads since… pic.twitter.com/xzoMtXlR2z
— ANI (@ANI) July 25, 2024
01:26:39 PM
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि राजनीति और बजट एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. अगर राजनीति न होती तो आंध्र प्रदेश और बिहार को विशेष पैकेज नहीं दिया जाता. यूपी ने लगातार बीजेपी को इतनी सीटें दी हैं. इतिहास में कभी किसी एक पार्टी ने यूपी से इतनी सीटें नहीं जीतीं. यूपी को केंद्र के फंड से विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए था.
#WATCH | Delhi | #MonsoonSession2024 | Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, "Politics and budget are interrelated. Had it not been for politics, Andhra Pradesh and Bihar wouldn't have been given a special package. UP has consecutively given so many seats to the BJP. Never in… pic.twitter.com/bIhU1FOiNZ
— ANI (@ANI) July 25, 2024
01:25:05 PM
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालयों का बजट घटाया गया है, इसलिए मैंने उनसे इसका कारण पूछा. इसमें कोई राजनीति नहीं है. हम जानते हैं कि संसद कैसे काम करता है और हमें इसके खिलाफ विरोध करने का भी अधिकार है... मैं बिहार के लोगों के लिए इतना उदार पैकेज पाकर खुश हूं. यह बहुत बड़ी बात है... 3 कांग्रेस और 1 डीएमके मुख्यमंत्री ने कहा कि वे नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि बजट में उनके राज्यों के लिए कुछ नहीं था... हो सकता है कि ममता बनर्जी के पास कोई मुद्दा हो जिस पर वह चर्चा करना चाहती हों.
#WATCH | Delhi | #MonsoonSession2024 | Congress MP Shashi Tharoor says, "... Budget of health and education ministries have been reduced, so I asked them the reason. There is no politics in this. Two states have been given favourable treatment to satisfy their coalition partners.… pic.twitter.com/XzQALeqifo
— ANI (@ANI) July 25, 2024
01:21:52 PM
भाजपा, विपक्षी दलों की ओर से बजट को 'भेदभावपूर्ण' बताए जाने के चल रहे विरोध के मद्देनजर देश भर में लोगों को केंद्रीय बजट 2024-25 की विशेषताओं और लाभों के बारे में बताएगी. इस संबंध में भाजपा शनिवार और रविवार को देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगी. केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी देश के प्रमुख स्थानों का दौरा कर लोगों से बजट के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे. सांसद हर जिले का दौरा करेंगे और बजट 2024-25 को लेकर हर जिले में कार्यक्रम होंगे. एक अन्य सूत्र ने एएनआई को बताया कि पार्टी ने राज्य इकाइयों से एक पदाधिकारी को नामित करने और अभियान पूरा होने के बाद एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
11:47:39 AM
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये ध्रुवीकरण, हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान की राजनीति काम नहीं करेगी.
#WATCH | Delhi: On Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju's statement, RJD MP Manoj Jha says, "...This politics of polarization, Hindu-Muslim, India-Pakistan will not work..." pic.twitter.com/bDxnsebM6T
— ANI (@ANI) July 25, 2024
11:45:59 AM
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के विपक्ष पर दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने का कि हम यह नहीं देख पा रहे हैं कि (केंद्रीय बजट 2024 में) किसानों के लिए क्या आवंटित किया गया है... अगर किसानों के लिए आवंटन किया गया था, तो किसान विरोध क्यों कर रहे हैं? किसानों का दर्द यह है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है... आपने (केंद्र ने) कॉरपोरेट्स का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का नहीं.
#WATCH | On Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju's statement on Opposition, Congress MP Amarinder Singh Raja Warring says, "We can't see what has been allocated (in Union Budget 2024) for the farmers...If an allocation was made for farmers, then why are the farmers… pic.twitter.com/oh4yyNCtpe
— ANI (@ANI) July 25, 2024
10:43:02 AM
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर सेे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर 'माताजी' वाले कटाक्ष पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक से आते हैं और हर महिला को संबोधित करने के लिए 'अम्मा' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. माताजी 'अम्मा' का ही अनुवाद है. निर्मला सीतारमण को सम्मानित महसूस करना चाहिए. मल्लिकार्जुन खड़गे पूरे देश की भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे... खड़गे ने उन सभी राज्यों के नाम लिए जिन्हें बजट में कुछ नहीं मिला.
#WATCH | On Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge's 'mataji' jibe on FM Nirmala Sitharaman, Congress leader Pramod Tiwari says, "Mallikarjun Kharge comes from Karnataka and 'amma' is used to address every woman. "Mataji' is just a translation of 'amma'. Nirmala Sitharaman should… pic.twitter.com/UsMPqkKVNH
— ANI (@ANI) July 25, 2024
10:40:18 AM
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आप सभी ने कल की चर्चा देखी होगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने के बाद देश यह देखना चाहता है कि बजट पर चर्चा अच्छे और सार्थक तरीके से हो. जिस तरह से कुछ दलों के नेताओं ने बजट सत्र के दौरान टिप्पणी की और जिस तरह से उन्होंने भाषण दिए, मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने बजट सत्र की गरिमा को गिराकर सदन का अपमान किया है.
रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी के लिए जो कुछ भी करना था, चुनाव में कर चुके हैं, अब सबको मिलकर देश के लिए काम करना है, पार्टी के लिए नहीं. कल विपक्ष के लोगों ने बजट पर कुछ नहीं कहा, उन्होंने सिर्फ राजनीति की. उन्होंने देश के जनादेश का अपमान किया है और विपक्ष के लोगों ने प्रधानमंत्री को गाली दी है.
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "...You all must have seen yesterday's discussion. After the presentation of the first budget of the historic third term under the leadership of PM Modi, the country wants to see that the discussion on the budget takes… pic.twitter.com/yE181BMPgC
— ANI (@ANI) July 25, 2024
10:15:29 AM
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर मैं फिर अपील करता हूं कि बजट सत्र में बजट पर चर्चा होनी चाहिए... विपक्ष किसानों, छोटे आदिवासियों के लिए किए गए प्रावधानों पर चर्चा क्यों नहीं करता? लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनादेश दिया है. आप (विपक्ष) इसका अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं. ये बिल्कुल भी सही नहीं है. बजट सत्र में बजट पर चर्चा होनी चाहिए.
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "...As the Parliamentary Affairs Minister, I again appeal that the budget should be discussed in the budget session... Why does the opposition not discuss the provisions made for farmers, small tribal people?...The people… pic.twitter.com/K51bh9tC5f
— ANI (@ANI) July 25, 2024
07:17:18 AM
एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले ने अपने भाषण में सरकार से जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने का आग्रह किया. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी मोदी सरकार पर कड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में स्पष्टता या दूरदर्शिता का अभाव है, इसे भाजपा के गठबंधन सहयोगियों को संतुष्ट करने के लिए पेश किया गया है.
07:16:01 AM
चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था के सामने चार बड़ी चुनौतियों को उठाया. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है और सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से संकेत मिलता है कि जून 2024 के लिए बेरोजगारी दर 9.2 प्रतिशत है. चिदंबरम ने जोर देकर कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए प्राथमिक चुनौती पर्याप्त रोजगार के अवसर पैदा करना है.
07:12:53 AM
केंद्रीय बजट 2024 पर भाजपा नेता शाइना एनसी ने कहा कि महाराष्ट्र को बहुत कुछ मिला है... मुंबई में स्थानीय रेलवे नेटवर्क का विस्तार होगा... कई बुनियादी ढांचा योजनाएं हैं जो महाराष्ट्र को लाभान्वित करेंगी, जो लोग झूठ फैला रहे हैं उन्हें पहले बजट पढ़ना चाहिए.
#WATCH | Delhi: On Union Budget 2024, BJP leader Shaina NC says, "Maharashtra has received a lot... The local railway network will expand in Mumbai... There are a lot of infrastructure schemes that will benefit Maharashtra. Those who are spreading falsehood should read the budget… pic.twitter.com/wSLmAVyE9I
— ANI (@ANI) July 24, 2024
07:10:19 AM
संसद सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के लिए आवंटन का मुद्दा उठाया था. वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार से लंदन से राजा रणजीत सिंह की गद्दी को वापस लाने की अपील की. वहीं, बीजू जनता दल की सांसद सुलाता देव ने राज्य में महिलाओं की हेल्प के लिए वन-स्टॉप सेंटर बढ़ाने की मांग की थी.
07:20:23 AM
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बुधवार को लोकसभा में पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद के बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. वहीं, लोकसभा में भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था.