menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Budget Session 2026 Live Updates: लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Parliament Budget Session 2026 Live Updates: संसद का बजट सत्र 2026 शुरू हो गया है, जो देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस सत्र में कई जरूरी विधेयकों पर चर्चा होगी और सरकार व विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है.

Shilpa Shrivastava
Parliament Budget Session 2026 Live Updates: लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
Courtesy: Pinterest

Parliament Budget Session 2026 Live Updates: संसद का बजट सत्र 2026 शुरू हो गया है, जो देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस सत्र में कई जरूरी विधेयकों पर चर्चा होगी और सरकार व विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है. 1 फरवरी को पेश होने वाला केंद्रीय बजट इस सत्र का सबसे अहम हिस्सा रहेगा. इसके साथ ही आज आर्थिक सर्वेक्षण 2026-27 भी संसद में रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह संसद परिसर में मीडिया से बात करेंगे, जिससे सरकार की प्राथमिकताओं और आगे की योजना के संकेत मिल सकते हैं. बजट सत्र के हर दिन होने वाली गतिविधियों और चर्चाओं पर सबकी नजर बनी हुई है.

11:11:02 AM

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू

11:03:42 AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

11:03:14 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

10:57:33 AM

राष्ट्रपति मुर्मू का भाषण 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को दर्शाता है- पीएम मोदी

10:45:29 AM

यह सत्र अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण सत्र है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... कल आदरणीय राष्ट्रपति जी ने कई मार्गदर्शन वाली बाते हम सभी के सामने रखी थी.

10:40:34 AM

संसद पहुंचे पीएम मोदी

10:39:57 AM

सत्र से पहले PM मोदी ने मीडिया को किया संबोधित

बजट सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तारीफ की.

10:15:42 AM

रविवार को पेश किया जाएगा बजट 

केंद्रीय बजट 2026 रविवार को पेश किया जाएगा. यही कारण है कि यह संसदीय इतिहास में एक दुर्लभ अवसर बन जाएगा. ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब केंद्रीय बजट रविवार को पेश किया जा रहा है. इससे पहले 28 फरवरी, 1999 को तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश किया था.

10:13:59 AM

वित्त मंत्री लगातार नौवां रिकॉर्ड बजट पेश करने के लिए तैयार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार अपना नौवां बजट पेश करने जा रही हैं, जो किसी भी वित्त मंत्री द्वारा सबसे ज्यादा है.

08:21:04 AM

सुबह 10 बजे मीडिया ब्रीफिंग करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे संसद परिसर के हंस द्वार पर मीडिया को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे संसद सत्र के प्रमुख एजेंडे और सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर जानकारी दे सकते हैं. उनके बयान से यह संकेत मिलने की उम्मीद है कि सत्र के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा होगी और सरकार किन योजनाओं पर खास ध्यान देगी.

08:18:09 AM

आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण 2026-27

आज संसद में बजट सत्र का दूसरा दिन है. आज ईकोनॉमिक सर्वे 2026-27 पेश होगा. 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले यह एक अहम डॉक्यूमेंट है. इससे अर्थव्यवस्था की स्थिति का पता चलता है.