पूरी दुनिया में नए साल की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारत भी नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कुछ ही समय में पूरे विश्व में नए साल का जश्न मनना शुरू हो जाएगा. नए साल पर लोग अपनी शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और भावात्मक तरक्की के लिए प्रतिज्ञा करते हैं. इसके अलावा विश्वभरर में लोग कई तरह से नए साल का जश्न मनाते हैं. कुछ लोग अपनों के घर जाकर, कुछ एक दूसरे को उपहार देकर और नए-नए पकवान और पार्टी के साथ नए साल का जश्न मनाते है. आइए जानते हैं नए साल के स्वागत को लेकर कैसी हैं भारत में तैयारियां...
06:49:46 PM
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
Haridwar, Uttarakhand: On the eve of the New Year, a huge gathering of devotees attended the Ganga Aarti at Har Ki Pauri pic.twitter.com/T3zZIV1z5C
— IANS (@ians_india) December 31, 2025
05:33:51 PM
नए साल के अवसर पर बनारस शैली की गंगा आरती देखने के लिए ठाणे की उपवन झील पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, देखे वीडियो...
05:08:54 PM
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्रद्धालु प्रार्थना करने के लिए देश भर के धार्मिक स्थलों पर उमड़ पड़े.
04:41:14 PM
न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ 2026 का स्वागत किया गया है.
It's offically 2026 in Auckland, New Zealand pic.twitter.com/uADbsKxZeu
— Maurice (@maurice_lippy) December 31, 2025
04:11:06 PM
पूरी दुनिया में नए साल की तैयारियां तेज हो गई हैं. नए साल के जश्न के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं. भारत में भी इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.