Mizoram assembly election chunav 2023 results live updates: मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) को बंपर बहुमत मिला है. राज्य की 40 विधानसभा सीटों में से 27 पर ZPM के उम्मीदवारों को जीत मिली है. MNF 7 सीटें जीत चुकी है, जबकि 3 पर आगे है. वहीं, भाजपा ने दो, जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. बता दें कि 40 सीटों पर चुनाव के लिए 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. ZPM के सीएम उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा कि कल या परसों मैं राज्यपाल से मिलूंगा...शपथ ग्रहण इसी महीने होगा... मिजोरम चुनाव के नतीजों से संबंधित तमाम अपडेट्स के लिए theindiadaily.com के साथ बने रहें.
04:11:16 PM
जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा ने कहा कि मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और इसके लिए, हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.
सेरछिप: जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा का कहना है, "...मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है... हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है... हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं... वित्तीय सुधार आवश्यक है , और इसके लिए, हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं..."
12:28:17 PM
जेडपीएम (जोरम पीपल्स मूवमेंट) के उपाध्यक्ष डॉ. केनेथ चावंगलियाना ने कहा कि फिलहाल हम 20 से अधिक सीटों पर आगे चल रहे हैं, जो पहले से ही बहुमत है. मुझे लगता है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य प्राथमिकता कृषि होगी. इसके अलावा खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भरता, बिजली, संचार और हमारी युवा पीढ़ी के मामले भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है.
#WATCH | #MizoramElections2023 | Aizawl: ZPM (Zoram People's Movement) Vice-President Dr Kenneth Chawngliana says, "As of now we are leading on more than 20 seats, which is already the majority, I think we'll form the government with the absolute majority. (After winning) our… pic.twitter.com/Jk0lOmiEch
— ANI (@ANI) December 4, 2023
12:25:58 PM
मिजोरम के डिप्टी सीएम तुईचांग के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और एमएनएफ प्रत्याशी डॉ. आर लालथंगलियाना को भी हार का सामना करना पड़ा है. लालथंगलियाना को जेडपीएम के प्रत्याशी जेजे लालपेखलुआ ने 135 वोटों के अंतर से हरा दिया है.
#MizoramElectionResults2023 | State's Health Minister and MNF candidate Dr R Lalthangliana loses to ZPM's Jeje Lalpekhlua by a margin of 135 votes. pic.twitter.com/cLPGEkfob4
— ANI (@ANI) December 4, 2023
11:40:14 AM
मिजोरम विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. राज्य के डिप्टी सीएम तावंलुइया तुईचांग चुनाव हार गए हैं. जेडपीएम के प्रत्याशी डब्ल्यू छुआनावमा ने उन्हें 900 से अधिक वोटों से हराया.
11:35:26 AM
ZPM (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मिजोरम चुनाव में पार्टी की बढ़त पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. पार्टी के कार्यकर्ता सेरछिप पहुंचे और मिठाईयां बांटनी शुरू कर दी. बता दें कि जेडपीएम राज्य में अब तक 2 सीटें जीत चुकी है, जबकि 24 पर आगे चल रही है.
#WATCH | #MizoramElections2023 | ZPM (Zoram People's Movement) workers and supporters begin celebrations in Serchhip after the party registers a comfortable lead in the state election - winning 2 and leading on 24 of the total 40 seats. pic.twitter.com/dVHE853Fp5
— ANI (@ANI) December 4, 2023
11:38:10 AM
जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने पार्टी की बढ़त पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं है, मैं नतीजों से हैरान नहीं हूं. पूरे नतीजे आने दीजिए, गिनती प्रक्रिया जारी है.
#WATCH | Mizoram Elections | Serchhip: ZPM Chief Ministerial candidate Lalduhoma says, "...I am not surprised this is what I expected... Let the full results come out... The counting process is going on..." pic.twitter.com/HtxSa4xuAj
— ANI (@ANI) December 4, 2023
10:09:37 AM
मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में ZPM (जोरम पीपल्स मूवमेंट) बहुमत के पार हो गई है. जेडपीएम 40 में से 22 सीटों पर आगे चल रही है. सत्तारूढ़ एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
#MizoramElections2023 | ZPM (Zoram People's Movement) crosses the halfway mark, leads on 22 seats.
— ANI (@ANI) December 4, 2023
Ruling MNF (Mizo National Front) trails with a lead on 10 seats. pic.twitter.com/mWN1WAytwz
10:07:26 AM
आइजोल वेस्ट 2 से जेडपीएम (जोरम पीपल्स मूवमेंट) पार्टी के उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार ने कहा कि पहले राउंड के दौरान, मैं लगभग 2000 वोटों से आगे चल रहा हूं. उन्होंने कहा कि दूसरे राउंड में कुछ भी हो सकता है. हमें अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सीट मिलने की उम्मीद है. मतदान के दिन मेरी भविष्यवाणी ZPM के लिए 25 सीटें थी.
#WATCH | Mizoram Elections | Lalnghinglova Hmar, ZPM (Zoram People's Movement) Party candidate of Aizawl West 2, says, "...During the first round, I am leading by around 2000 votes, which looks healthy... But anything can happen in the second round... We are hopeful of getting a… pic.twitter.com/HKIqNIjJQK
— ANI (@ANI) December 4, 2023
09:13:29 AM
रुझानों के मुताबिक, ZPM (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) 2 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ MNF (मिजो नेशनल फ्रंट), बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे चल रही है. सभी 40 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.
#MizoramElections2023 | Early official EC trends in; ZPM (Zoram People's Movement) leading on 2 seats while ruling MNF (Mizo National Front), BJP and Congress leading on 1 each.
— ANI (@ANI) December 4, 2023
Counting of votes on all 40 seats is underway. pic.twitter.com/jK6UfxG3gl
07:29:29 AM
आइजोल ईस्ट-I: इस सीट को मुख्यमंत्री जोरमथांगा का चुनावी गढ़ माना जाता है. मुख्यमंत्री का मुकाबला जेडपीएम के लालथनसांगा से है. आइजोल ईस्ट-I विधानसभआ सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है. इस लिहाज से कांग्रेस प्रत्याशी के भी मुकाबले में बने रहने की उम्मीद है.
सेरछिप: एमएनएफ के जे माल्सावमज़ुअल वानचावंग के खिलाफ जेडपीएम नेता लालदुहोमा चुनाव लड़ रहे हैं. लालदुहोमा इस सीट से विधायक हैं. 2018 में उपचुनाव के बाद उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस की ओर से यहां आर वनलालट्लुआंगा चुनाव लड़ रहे हैं.
हाचेक: ममित जिले का एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट, जहां से कांग्रेस विधायक लालरिंदिका राल्ते चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला एमएनएफ सरकार में खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे से है. हाचेक विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है. जेडपीएम के केजे लालबियाकनघेटा यहां से चुनावी मैदान में हैं.
आइजोल वेस्ट-III: एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस के बीच यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. जेडपीएम विधायक वीएल जैथनजामा का मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता और एमएनएफ उम्मीदवार के सावमवेला से है. आइजोल वेस्ट-III विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी. इसके बाद से इस सीट पर लगातार किसी भी पार्टी को जीत नहीं मिली है.
07:29:10 AM
2018 में हुए मिजोरम विधानसभा चुनावों में, मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को जीत हासिल हुई थी. MNF ने 26 सीटें जीती थीं. इससे पहले राज्य में सत्ता में काबिज कांग्रेस को सिर्फ 5 सीटें मिली थीं. 2018 चुनाव से एक साल पहले बनी ZPM दूसरे स्थान पर रही थी और पार्टी ने 8 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं, भाजपा को राज्य में एक सीट मिली थी.
07:18:22 AM
एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने राज्य की सभी 40 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. सभी पार्टियों ने मिलाकर कुल 16 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में 39 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने सिर्फ 23 उम्मीदवार उतारे. इनमें से तीन महिला उम्मीदवार हैं. भाजपा के अलावा कांग्रेस, एमएनएफ और जेडपीएम ने दो-दो महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. बाकी निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
07:13:11 AM
मिजोरम विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती पहले 3 दिसंबर को होनी थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुप व्यास के मुताबिक, पहले विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ 3 दिसंबर को होनी थी, लेकिन कई राजनीतिक दलों की ओर से काउंटिंग की गिनती बदलने की अपील की गई थी. कहा गया था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है.
07:08:28 AM
MNF, ZPM और कांग्रेस ने राज्य की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि भाजपा ने केवल 23 सीटों पर चुनाव लड़ा है. मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ था
07:15:18 AM
मिजोरम में राष्ट्रीय पार्टियों (भाजपा-कांग्रेस) को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान नहीं है. यहां क्षेत्रीय दिग्गजों (एमएनएफ और जेडपीएम) के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. एग्जिट पोल के मुताबिक, सत्तारूढ़ MNF और पूर्व आईपीएस अधिकारी लालडुहोमा की ZPM के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
कुछ एग्जिट पोल्स में मुख्यमंत्री जोरमथांगा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ एमएनएफ को बढ़त मिलती दिखी, जबकि कुछ ने ZPM की जीत का अनुमान लगाया. त्रिशंकु विधानसभा की आशंका भी है.
स्रोत | एमएनएफ | जेडपीएम | कांग्रेस | बीजेपी |
---|---|---|---|---|
एबीपी न्यूज-सी वोटर | 15-21 | 12-18 | 2-8 | 0 |
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया | 3-7 | 28-35 | 2-4 | 0-2 |
इंडिया टीवी- सीएनएक्स | 14-18 | 12-16 | 8-10 | 0-2 |
जन की बात | 10-14 | 15-25 | 5-9 | 0-2 |
रिपब्लिक टीवी- मैट्रिज़ | 17-22 | 7-12 | 7-10 | 1-2 |
टाइम्स नाउ-ईटीजी | 14-18 | 10-14 | 9-13 | 0-2 |