Bihar Political Crisis Live Updates: बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली.राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. India Daily Live.
07:30:05 PM
बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश जी का वापस आना हमारे लिए हर्ष का विषय है. डबल इंजन की सरकार से बिहार का विकास होगा. नड्डा ने कांग्रेस की यात्रा और इंडी अलायंस को पूरी तरह से फेल बताया. उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड पर है कि जब भी एनडीए बिहार में सरकार बनाती है, तो स्थिरता और विकास एक लंबी छलांग लगाता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में, एनडीए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा और 2025 में सरकार बनाएगा.
07:27:54 PM
शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पहली प्रतिक्रिया दी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पहले भी उनके (एनडीए) साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. आज आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है, बाकी भी जल्द ही शपथ लेंगे. मैं जहां (एनडीए) था वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता.
06:20:32 PM
पीएम मोदी ने बिहार के नए मंत्रिमंडल को दी बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा कि, 'बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे…
05:36:02 PM
हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझाी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलिय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.
05:21:44 PM
जदयू नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. जदयू विधायक विजय कुमार चौधरी ने शपथ ली.
05:17:12 PM
बिहार विधानसभा के स्पीकर रह चुके भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली. विजय सिन्हा का जन्म लखीसराय के तिलकपुर में 5 जून 1967 को हुआ था. विजय सिन्हा बिहार के जाने-माने नेता हैं.
05:13:03 PM
बिहार भाजपा के अध्यक्ष रहे सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद शपथ ली है. सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर गांव में हुआ. वे कोइरी समाज से आते हैं.
05:07:21 PM
नीतीश कुमार ने नौंवी बार बिहार के सीएम बन गए हैं. इससे पहले रविवार को सुबह ही उन्होंने इस्तीफा दिया था.
04:54:56 PM
नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए है. सम्राट चौधरी, विजय चौधरी और बिजेंद्र यादव एक साथ बैठे हुए हैं,
04:32:47 PM
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं. चिराग पासवान भी साथ हैं. दोनों एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.
03:35:10 PM
नीतीश कुमार के साथ 9 नेता मंत्री पंद की शपथ लेंगे. भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं. जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं. हम के एक एमएलए और निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद मिला है.
03:28:54 PM
नीतीश कुमार शाम 5 बजे 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. तुरंत बाद नई कैबिनेट की पहली बैठक होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना के लिए रवाना हो गए हैं.
02:36:30 PM
बिहार बीजेपी विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा ने कहा कि हम राजद को विदाई देकर सुशासन को फिर से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
#WATCH | Patna | Deputy Leader of Bihar BJP legislative party, Vijay Sinha - who is likely to take oath as Deputy CM today - says, "We are determined to re-establish good governance by giving a farewell to RJD." pic.twitter.com/EgltEWaW1W
— ANI (@ANI) January 28, 2024
02:11:57 PM
मिल रही जानकारी के मुताबिक नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद शाम 5.30 बजे कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई है.
02:03:23 PM
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा "मैं NDA सहयोगी के तौर पर आज शपथ समारोह में शामिल होऊंगा. यह खुशी की बात है कि बिहार में एनडीए सत्ता में आ रही है. हमारा भी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का विजन है. मैंने पहले भी कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मेरे नीति-आधारित मतभेद रहे हैं और वे मतभेद अभी भी हैं. अगर उनकी नीतियों के मुताबिक काम होता रहा तो आने वाले समय में भी संभवत: मतभेद बने रहेंगे. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि उनकी नीतियों से बिहार में विकास नहीं हो सका है.''
#WATCH | On JD(U) joining NDA and Nitish Kumar set to take oath as Bihar CM again, Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan says, "...I will attend the oath ceremony today as an NDA ally. It is a matter of joy that NDA is coming to power in Bihar...We too have a… pic.twitter.com/07J0gmKRWj
— ANI (@ANI) January 28, 2024
01:59:21 PM
आज शाम NDA सरकार में कुल 8 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते है. इसमें प्रेम कुमार, विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, संतोष कुमार सुमन और सुमित कुमार सिंह शपथ का नाम सामने आ रहा है.
01:54:47 PM
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा "गिरगिट तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी "गिरगिट रत्न" से सम्मानित करना चाहिए."
“गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024
02:08:58 PM
NDA विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से संयुक्त विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. नीतीश कुमार ने जेडीयू के 45, बीजेपी के 78 और हिंदुस्तान अवामा मोर्चा (हम) के 4 और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सौंपी हैं.
Bihar | Led by the Acting Chief Minister Nitish Kumar, leaders of JD(U), BJP, HAM and an Independent MLA met Governor Rajendra Arlekar and staked their claim to form the Government in the state. pic.twitter.com/W2IPYqORe8
— ANI (@ANI) January 28, 2024
12:51:06 PM
JDU नेता केसी त्यागी ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "कांग्रेस भारत गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती थी. 19 दिसंबर को हुई बैठक में एक साजिश के तहत इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित किया गया, इससे पहले मुंबई में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिना किसी पीएम चेहरा इंडिया गठबंधन चलेगा. एक साजिश के तहत ममता बनर्जी से खड़गे का नाम पीएम चेहरे के तौर पर प्रस्तावित करवाया गया. बाकी सभी पार्टियों ने कांग्रेस के खिलाफ लड़कर अपनी अलग पहचान बनाई है. कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर खींचतान करती रही, हम कहते रहे कि सीटों का बंटवारा तुरंत होना चाहिए. इंडिया गठबंधन के पास बीजेपी के खिलाफ लड़ने की योजना नहीं है.''
#WATCH |JD(U) leader KC Tyagi says, " ...Congress wanted to steal the leadership of INDIA alliance. In the meeting that took place on 19th December, through a conspiracy, to get the leadership of INDIA alliance, Mallikarjun Kharge's name was proposed (as PM face), earlier in the… pic.twitter.com/DEhKBW4IDY
— ANI (@ANI) January 28, 2024
12:48:13 PM
NDA विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे, जहां वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
12:46:32 PM
बिहार में सरकार बदलने के बाद एनडीए
पार्टी | सीट |
जदयू | 45 |
भाजपा | 78 |
हम | 04 |
कुल | 127 |
बिहार में सरकार बदलने के बाद महाठबंधन
पार्टी | सीटें |
राजद | 79 |
कांग्रेस | 19 |
लेफ्ट | 16 |
कुल | 114 |
12:42:46 PM
NDA विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को संयुक्त विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
12:39:09 PM
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट लिखा "जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का."
जब भाव न जागा भावों में,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।
तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…
12:36:53 PM
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में ,कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक'
कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक pic.twitter.com/gQvablD7fC
12:34:14 PM
BJP के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा "हम नीतीश कुमार के फैसले का स्वागत करते हैं. हम जानते थे कि राजद-जेडीयू गठबंधन एक अप्राकृतिक गठबंधन था और लंबे समय तक नहीं चलेगा. हम खुश हैं और अब जेडीयू और बीजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे. मुझे उम्मीद है कि अगले 2-3 घंटों में नई सरकार बन जाएगी."
#WATCH | BJP MP and former Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi says, "We welcome Nitish Kumar's decision. We knew that the RJD-JDU alliance was an unnatural alliance and would not last long. We are happy and now JDU And BJP will together form the government. I hope that the new… pic.twitter.com/DBD3AbYU21
— ANI (@ANI) January 28, 2024
12:27:27 PM
BJP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी बीजेपी विधायक दल के नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुने जाने के बाद अब पार्टी के सारे विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं. वहां थोड़ी देर में NDA विधायक दल की बैठक शुरू होगी.
12:23:57 PM
नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल का कहना है ''बिहार का हाल भी पश्चिम बंगाल जैसा होता, पीएम मोदी ने बिहार की जनता के हित में ये फैसला लिया. 1990 से 2005 तक जंगल राज था ऐसा दोबारा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया. मैं पार्टी की ओर से पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं."
#WATCH | On Nitish Kumar joining NDA, Former Bihar BJP president Sanjay Jaiswal says, "The condition of Bihar would have been like West Bengal, PM Modi took this decision in the interest of the people of Bihar. There was a jungle raj from 1990-2005, to ensure that this doesn't… pic.twitter.com/nBdyRpgEIr
— ANI (@ANI) January 28, 2024
12:21:13 PM
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा ''बीजेपी ने मेरे जीवन के लिए ऐतिहासिक काम किया. विधानमंडल दल का नेता चुना जाना और सरकार का हिस्सा बनना मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है. 2020 में हमें जो जनादेश मिला, वह बिहार के विकास और लालू यादव के आतंक को खत्म करने के लिए मिला. जब बीजेपी को नीतीश कुमार की ओर से यह प्रस्ताव मिला कि बिहार में जंगल राज न रहे और संजय झा उनके राजदूत के रूप में यहां आए, हमने इसका समर्थन करने का फैसला किया.''
#WATCH | Patna | After being elected as the Leader of the Legislative Party, state BJP chief Samrat Chaudhary says, "BJP did a historic thing for my life...This is an emotional moment for me to have been elected as the Leader of the Legislative Party to be a part of the… pic.twitter.com/NYq6GKp8Ht
— ANI (@ANI) January 28, 2024
12:21:33 PM
मिल रही जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दौरान CM नीतीश कुमार CM और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं. वे दोपहर बाद पटना पहुंच रहे हैं.
12:16:26 PM
नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू और बीजेपी नेताओं की संयुक्त बैठक शुरू हो गई है.
12:11:08 PM
मिल रही जानकारी के मुताबिक भूमिहार समुदाय से आने वाले विजय सिन्हा और पिछड़ी जाति से आने वाले सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
12:09:12 PM
BJP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए है, वहीं विजय सिन्हा उपनेता चुने गए हैं.
#WATCH | Patna | Bihar MLAs unanimously passed the proposal to form the NDA government in the state with BJP, JD(U) and other allies.
— ANI (@ANI) January 28, 2024
Samrat Chaudhary has been elected as the Leader of the legislative party, Vijay Sinha elected as the Deputy Leader. pic.twitter.com/N9kFWHkYYz
12:09:28 PM
बिहार BJP विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से BJP-JDU और अन्य सहयोगियों के साथ राज्य में NDA सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया है.
11:57:22 AM
बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा "उनके पास बचा ही क्या था? जनता मालिक है. वह सब देखती है और हर चीज का हिसाब मांगेगी. तेजस्वी यादव ने जो काम किया है. पार्टी इन कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी. एनडीए की नाव नीतीश की नाव डूबेंगे.''
#WATCH | After the resignation of Nitish Kumar as the CM of Bihar, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "What was left with him? Public is the master. It watches everything and it will demand an account for everything...The work done by Tejashwi Yadav - janata ke beech jayenge aur… pic.twitter.com/K2adCA59Bq
— ANI (@ANI) January 28, 2024
11:54:05 AM
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार के पटना में नीतीश कुमार के साथ में पीएम मोदी के पोस्टर लगाये गए हैं. इस पोस्टर में लिखा है, 'नीतीश सबके हैं, कोटि-कोटि बधाई...'
11:51:02 AM
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनकी जो भी मजबूरी रही हो, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 जैसी स्थिति से वे हैरान थे. मुझे अब सिर्फ एक बात की चिंता है. मुझे डर है कि तेजस्वी की ताजपोशी के लिए लालू यादव जिस तरह का दबाव उन पर डाल रहे थे. उससे बिहार की हालत खराब हो जाती और फिर से जंगल राज आ जाता. अब इससे मुक्ति मिल गई है. बीजेपी बिहार में जंगल राज नहीं होने देगी.
#WATCH | Union Minister and BJP MP Giriraj Singh says, "I thank Nitish Kumar that he has resigned. Whatever be his compulsion, Bihar was perplexed if there was a Jungle Raj 2-like situation in 1.5 years. Had Tejashwi Yadav sat on the seat (CM position), it would have been very… pic.twitter.com/jRIMEoDL5N
— ANI (@ANI) January 28, 2024
11:47:04 AM
नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद आरजेडी नेता एजाज अहमद ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने युवाओं का सपना पूरा करने वाले तेजस्वी यादव को धोखा दिया. हमने आपका साथ देकर आपके अस्तिस्व और आपकी पार्टी को बचाया लेकिन आज आपने स्वार्थ में इस्तीफा देकर युवाओं के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव की सोच को धक्का पहुंचाने का काम किया है. आजसे बिहार में ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा है.
11:43:54 AM
मिल रही जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने से पहले CM नीतीश कुमार से पीएम मोदी ने बात की हैं. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से बात करने के बाद इस्तीफा दिया है.
11:37:00 AM
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है. हमने अपने लोगों पार्टी की राय को सुना और आज हमने इस्तीफा दे दिया. महागठबंधन की सरकार को समाप्त कर दिया. RJD के रवैये से परेशानी हो रही थी. मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है. अब नये गठबंधन में जा रहे हूं. यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं था. मैं सभी के विचार सुन रहा था. मैंने उन सभी की बात सुनी और उसके बाद आज फैसला लिया.
#WATCH | Patna | Bihar outgoing CM and JD(U) president Nitish Kumar says, "Today, I have resigned as the Chief Minister and I have also told the Governor to dissolve the government in the state. This situation came because not everything was alright...I was getting views from… pic.twitter.com/wOVGFJSKKH
— ANI (@ANI) January 28, 2024
11:22:59 AM
नीतीश कुमार ने CM पद से इस्तीफा देने के बाद राजभवन से निकल गये है.
11:19:55 AM
CM पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार को जल्द ही BJP अपना समर्थन पत्र सौंपेगी.
11:16:19 AM
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे 9वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
11:40:19 AM
नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं. नीतीश कुमार ने पार्टी के विधायक दल की बैठक के ठीक बाद राजभवन जाकर अपना इस्तीफा गर्वनर को सौंपा है. महागठबंधन की सरकार से इस्तीफा देने के बाद से बिहार में नई सरकार के गठन का रास्ता अब साफ हो गया है. अब नीतीश कुमार NDA के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
11:04:41 AM
CM नीतीश कुमार राजभवन के लिए रवाना हो गए है और कुछ देर में राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर से मिलकर वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे. इसके बाद NDA के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
#WATCH | Bihar CM and JD(U) president Nitish Kumar leaves from his residence in Patna. pic.twitter.com/76CYbBtm8C
— ANI (@ANI) January 28, 2024
10:55:11 AM
बिहार के पटना में BJP विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. राज्य में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर विधायकों और पार्टी के नेताओं के साथ इस बैठक में चर्चा की गई है.
10:51:45 AM
सीएम हाउस में जेडीयू विधायकों और सांसदों के साथ CM नीतीश कुमार की बैठक खत्म हो गई है. नीतीश कुमार कुछ ही देर में इस्तीफा देने के लिए राजभवन के लिए रवाना होने वाले हैं, जहां वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे.
10:49:14 AM
CM आवास पर हुई बैठक में JDU के सभी विधायकों, सांसदों और पार्टी के नेताओं ने सीएम और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया हैं.
10:44:57 AM
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने JDU विधायक दल की बैठक में इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब RJD गठबंधन में साथ रहना मुश्किल है और अब मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं.
10:41:00 AM
पटना में बिहार राजभवन के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है. CM नीतीश कुमार राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
#WATCH | Heavy security deployed outside the Bihar Raj Bhavan in Patna.
— ANI (@ANI) January 28, 2024
A meeting of JD(U) is underway at CM Nitish Kumar's residence. Meanwhile BJP legislative party meeting is underway at the state party office. pic.twitter.com/gW52yPClwp
10:25:13 AM
राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बिहार बीजेपी विधायक दल और पार्टी के नेताओं की बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में हुई हैं.
#WATCH | A meeting of Bihar BJP MLAs and leaders of the party is underway at the party office in Patna, amid political developments in the state.
— ANI (@ANI) January 28, 2024
The legislative party meeting is underway here pic.twitter.com/LoRdSg0ojL
10:23:02 AM
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है ''महागठबंधन में राजनीतिक उथल-पुथल होना तय है. यहां तक कि मीडिया में क्या चल रहा है, उस पर भी हमारी पैनी नजर है. आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष दौरे पर रहेंगे. जब कोई राजनीतिक गतिविधि होती है तो समाज और राजनीतिक दलों पर इसके अच्छे और बुरे प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. बिहार में बीजेपी एक मजबूत पार्टी है. हमने कल अपने विधायकों के साथ बैठक की थी और आज भी की है. BJP मूकदर्शक नहीं है लेकिन स्थिति पर गंभीरता से नजर रख रही है. जब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी तो बीजेपी नेतृत्व समय पर फैसला लेगी"
#WATCH | Begusarai, Bihar: On the current political situation in Bihar, Union Minister Giriraj Singh says, " Political turmoil is inevitable in the Mahagathbandhan. Even we are closely monitoring what's going on in the media. Today, our National president will be visiting. When a… pic.twitter.com/hmPw2gRxLo
— ANI (@ANI) January 28, 2024
10:20:22 AM
CM आवास पर JDU सांसद-विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. JDU के सभी 45 MLA, 16 सांसद सीएम हाउस पहुंच चुके हैं. जेडीयू विधायकों को संबोधित करने के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं. बैठक के बाद CM नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना त्यागपत्र सौंप देंगे.
10:13:15 AM
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा "जनता सब देख रही है और इन सबका हिसाब रखेगी. तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम रहते हुए पिछले 15 महीने में किए गए काम को कभी नहीं भुलाया जा सकता. यह हमारी उपलब्धि है. हमें किसी को बीजेपी का असली चेहरा बताने की जरूरत नहीं है. बीजेपी ने कहा कि उसके सभी दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद हो गए हैं और अब उन्होंने फिर से सभी दरवाजे खोल दिए हैं. हमने बिहार के लोगों के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और हमारा काम बोलता है. हम काम भी काम करते रहेंगे."
#WATCH | Patna: On the current political situation in Bihar, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "... The people are watching everything and will keep a record of all this. The work done in the last 15 months with Tejaswi Yadav as deputy CM can never be forgotten. This is our… pic.twitter.com/gfAS3PUAmO
— ANI (@ANI) January 28, 2024
10:09:55 AM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर JDU विधायकों के साथ बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ देर में CM नीतीश कुमार विधायक दल की बैठक करेंगे.
09:35:51 AM
पटना BJP दफ्तर में बीजेपी के प्रभारी महासचिव विनोद तावड़े बीजेपी विधायकों की बैठक ले रहे हैं. इस बैठक का एजेंडा JDU-BJP की बनने जा रही साझा सरकार पर चर्चा है.
09:30:39 AM
बिहार में सियासी संग्राम की पिच पूरी तरह से तैयार है. आज यानी रविवार को इस संग्राम को फाइनल है. नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गठबंधन सहयोगी और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से जुड़े मंत्रियों को बर्खास्त करेंगे. भाजपा और नीतीश कुमार की जेडीयू ने तीन महीने में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे समझौते को भी अंतिम रूप दे दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
09:27:11 AM
बिहार में सियासी उठापटक के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM पद से इस्तीफा दे सकते है. CM नीतीश के इस्तीफा देने के साथ नई सरकार बनने की तैयारी तेज हो जाएगी. बिहार में नई सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे, वहीं BJP कोटे से उनके साथ दो बीजेपी नेता डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते है.
09:31:36 AM
बिहार में सियासी उठापटक के बीच जोड़तोड़ की सियासत तेज हो चली है. मौजूदा सियासी हालात के बीच RJD 122 विधायकों की आंकड़े तक पंहुचने की कोशिश में लगी हुई है. इसके साथ ही साथ RJD मिशन 16 के आंकड़ों पर भी काम कर रही है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आकड़ा न जुटा पाने की स्थिती में RJD ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है. जिसके तहत JDU-BJP को करारा झटका लग सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
09:13:28 AM
बिहार में सियासी उठापटक की धुंधली तस्वीर अब साफ होने लगी है. माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM पद से आज इस्तीफा दे सकते है. CM नीतीश के इस्तीफा देने के साथ नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो जाएगी. बिहार में नई सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे, वहीं BJP कोटे से उनके साथ दो बीजेपी नेता डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
09:11:34 AM
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि CM नीतीश कुमार कभी भी राजभवन पंहुचकर अपना इस्तीफा सौंप सकते है.