menu-icon
India Daily

LIVE IND vs OMA Live Updates, Asia Cup 2025: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, ओमान को 21 रनों से हराया

भारत ने लीग चरण में यूएई और पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी है. रविवार को उसका मुकाबला पाकिस्तान है. ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की नजर बड़ी जीत पर है. वहीं ओमान टीम इंडिया के खिलाफ सम्मानजनक प्रदर्शन करना चाहेगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
India VS Oman
Courtesy: india daily

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के अंतिम ग्रुप चरण में भारत का मुकाबला ओमान से शेख जायद स्टेडियम अबुधाबी में खेला गया. भारत ने एशिया कप के आखिरी लीग मैच में ओमान के सामने 189 रन का टारगेट दिया. संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 38, तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए. ओमान की टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन टीम टारगेट तक नहीं पहुंच सकी. 

 

12:04:37 AM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: जीत की हैट्रिक

भारत ने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में ओमान को 21 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने T20 में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 64वें मैच में ये कारनामा किया है.

11:44:53 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: आमिर कलीम फिफ्टी

15वें ओवर में आमिर कलीम ने फिफ्टी पूरी कर ली है.  उन्होंने 38 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई. यह आमिर की टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी फिफ्टी है.  

11:04:41 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: भारत को मिला पहला विकेट

9वें ओवर में भारत ने पहला विकेट हासिल किया है. यहां ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह 33 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए. वे कुलदीप यादव की बॉल पर प्लेड ऑन हो गए. 

10:44:59 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: ओमान की सधी शुरुआत

ओमान के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट लेने को तरस गए हैं. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम ने शानदार शुरुआत की है. ओमान के सलामी बल्लेबाजों जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है.
 

09:48:05 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: भारत ने ओमान को दिया 189 का टारगेट

भारत की पारी खत्म हो गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का स्कोर खड़ा किया. ओमान को जीतने के लिए 189 रन बनाने होंगे. 

09:42:23 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: संजू सैमसन की फिफ्टी

संजू सैमसन ने 17वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली. उन्होंने जतिन रामनंदी के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका लगाया और फिफ्टी पूरी की. सैमसन ने एशिया कप में पहली हाफ सेंचुरी बनाई है.

09:23:18 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: पांचवां विकेट गिरा

भारतीय टीम ने 14वें ओवर में पांचवां विकेट गंवा दिया है. शिवम दुबे 8 गेंद में 5 रन ही बना सके.

09:05:09 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025 भारत का स्कोर 100 के पार

10वें ओवर में भारतीय टीम ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया. जाकिर इस्लाम के ओवर की आखिरी बॉल पर सैमसन ने दो रन लिए और टीम स्कोर 100 तक पहुंचाया.

08:49:08 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा

 टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर दुर्भाग्यशाली तरह से आउट हो गए. टीम इंडिया का स्कोर  73/3 है. 

08:42:53 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 72/2

जितेन रामानंदी ने अभिषेक शर्मा को विनायक शुक्ला के हाथों कैच आउट कराया!! अभिषेक शर्मा कॉट  38 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 72/2 है.

08:37:31 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: पहले पावर प्ले में अभिषेक शर्मा की धुंआधार पारी

पहले पावर प्ले में अभिषेक शर्मा की धुंआधार पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 60/1 है. अभिषेक शर्मा 14 गेंदो में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

08:31:05 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 49/1

भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 49/1 है. अभिषेक शर्मा 31 और संजू सैमसन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

08:26:18 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद 22/1

 भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद  22/1 है. अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

08:19:48 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद 22/1

 भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद  22/1 है. अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

08:12:17 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: भारत का पहला विकेट गिरा

भारत का पहला विकेट गिर गया है. शाह फैजल ने गिल को 5 रन पर बोल्ड किया.

08:05:54 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: भारत की बल्लेबाजी शुरू, गिल-अभिषेक क्रीज पर

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनिंग करने अभिषेक शर्मा और शुभनन गिल आए हैं.

07:46:24 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: ओमान की प्लेइंग इलेवन

ओमान की प्लेइंग XI-आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

07:40:14 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह अशर्दीप सिंह और शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाया गया है.

07:44:01 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

 भारत ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.

07:23:52 PM

IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: अर्शदीप सबसे पहले मैदान पर पहुंचे

भारतीय खिलाड़ी कुछ मिनट पहले ही मैदान पर पहुंचे हैं और अर्शदीप सिंह सबसे पहले मैदान पर जाकर मोर्ने और एड्रियन से बातचीत कर रहे है,