IND vs OMAN Live Updates, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के अंतिम ग्रुप चरण में भारत का मुकाबला ओमान से शेख जायद स्टेडियम अबुधाबी में खेला गया. भारत ने एशिया कप के आखिरी लीग मैच में ओमान के सामने 189 रन का टारगेट दिया. संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 38, तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए. ओमान की टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन टीम टारगेट तक नहीं पहुंच सकी.
12:04:37 AM
भारत ने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में ओमान को 21 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने T20 में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 64वें मैच में ये कारनामा किया है.
11:44:53 PM
15वें ओवर में आमिर कलीम ने फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने 38 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई. यह आमिर की टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी फिफ्टी है.
11:04:41 PM
9वें ओवर में भारत ने पहला विकेट हासिल किया है. यहां ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह 33 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए. वे कुलदीप यादव की बॉल पर प्लेड ऑन हो गए.
10:44:59 PM
ओमान के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट लेने को तरस गए हैं. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम ने शानदार शुरुआत की है. ओमान के सलामी बल्लेबाजों जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है.
09:48:05 PM
भारत की पारी खत्म हो गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का स्कोर खड़ा किया. ओमान को जीतने के लिए 189 रन बनाने होंगे.
09:42:23 PM
संजू सैमसन ने 17वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली. उन्होंने जतिन रामनंदी के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका लगाया और फिफ्टी पूरी की. सैमसन ने एशिया कप में पहली हाफ सेंचुरी बनाई है.
09:23:18 PM
भारतीय टीम ने 14वें ओवर में पांचवां विकेट गंवा दिया है. शिवम दुबे 8 गेंद में 5 रन ही बना सके.
09:05:09 PM
10वें ओवर में भारतीय टीम ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया. जाकिर इस्लाम के ओवर की आखिरी बॉल पर सैमसन ने दो रन लिए और टीम स्कोर 100 तक पहुंचाया.
08:49:08 PM
टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर दुर्भाग्यशाली तरह से आउट हो गए. टीम इंडिया का स्कोर 73/3 है.
08:42:53 PM
जितेन रामानंदी ने अभिषेक शर्मा को विनायक शुक्ला के हाथों कैच आउट कराया!! अभिषेक शर्मा कॉट 38 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 72/2 है.
08:37:31 PM
पहले पावर प्ले में अभिषेक शर्मा की धुंआधार पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 60/1 है. अभिषेक शर्मा 14 गेंदो में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
08:31:05 PM
भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 49/1 है. अभिषेक शर्मा 31 और संजू सैमसन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
08:26:18 PM
भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद 22/1 है. अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
08:19:48 PM
भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद 22/1 है. अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
08:12:17 PM
भारत का पहला विकेट गिर गया है. शाह फैजल ने गिल को 5 रन पर बोल्ड किया.
08:05:54 PM
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनिंग करने अभिषेक शर्मा और शुभनन गिल आए हैं.
07:46:24 PM
ओमान की प्लेइंग XI-आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी
07:40:14 PM
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह अशर्दीप सिंह और शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाया गया है.
Asia Cup 2025. INDIA XI: A. Sharma, S. Gill, S. Yadav (c), T. Varma, S. Samson (wk), S. Dube, H. Pandya, A. Patel, K. Yadav, A. Singh, H. Rana. https://t.co/f821Q2KeZt #INDvOMA #AsiaCup2025
— BCCI (@BCCI) September 19, 2025
07:44:01 PM
भारत ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.
07:23:52 PM
भारतीय खिलाड़ी कुछ मिनट पहले ही मैदान पर पहुंचे हैं और अर्शदीप सिंह सबसे पहले मैदान पर जाकर मोर्ने और एड्रियन से बातचीत कर रहे है,