Dharmendra Death LIVE Updates: हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे. लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र को पिछले हफ्ते मुंबई के मशहूर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. आज उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर ने पूरे बॉलीवुड और फैंस को गहरा सदमा पहुंचा दिया है.
07:35:06 PM
राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे ने भी धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने पोस्ट किया कि इंडियन सिनेमा के लेजेंडरी आइकॉन धर्मेंद्र जी के जाने से बहुत दुख हुआ. उनकी विनम्रता, अपनापन और शानदार कलाकारी ने हर पीढ़ी के लाखों लोगों का दिल जीता. उनका जाना सच में एक सुनहरे दौर का अंत है.
06:57:16 PM
शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र के निधन पर कहा कि हमारे सबसे प्यारे फ़ैमिली फ्रेंड, हमारे बड़े भाई, लोगों के हीरो धर्मेंद्र के गुजर जाने से दिल टूट गया है, बहुत दुख हुआ है। सबसे प्यारे, धरती के बेटे, पंजाब/महाराष्ट्र की शान, सही मायने में 'भारत रत्न', ज़मीन से जुड़े, दयालु और एक विनम्र इंसान. फ़िल्म इंडस्ट्री/सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
Heart broken, pained & deeply saddened by the passing away of our dearest family friend, our elder brother, people's hero, @aapkadharm Most loved, son of the soil, pride of Punjab /Maharashtra a 'Bharat Ratna" in true sense, down to earth, kind & a
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 24, 2025
humble human being. He will… pic.twitter.com/MKvkoVFFhd
06:10:39 PM
सचिन तेंदुलकर ने धर्मेंद्र के निधन पर कहा कि ऐसा लगता है जैसे मेरा 10 किलो खून कम हो गया है. आपकी कमी खलेगी.
I, like many others, took an instant liking to Dharmendra ji, the actor, who entertained us with his versatility. That on-screen bond became stronger off-screen when I met him.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 24, 2025
His energy was incredibly infectious, and he would always tell me, “Tumko dekhkar ek kilo khoon badh… pic.twitter.com/A8CmgR9WkW
05:51:12 PM
धर्मेंद्र के निधन से हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल बुरी तरह टूट चुकी हैं. दिग्गज अभिनेता के अंतिम संस्कार के बाद हेमा मालिनी का पहला वीडियो सामने आया है. जिसमें वह और उनकी बेटी हाथ जोड़ती दिख रही हैं.
05:23:22 PM
युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि हर घर में धर्मेंद्र की कोई न कोई पसंदीदा फ़िल्म ज़रूर होती थी. वह हमारे बड़े होने और इंडियन सिनेमा के सबसे अच्छे सालों का हिस्सा थे.
Every home had a favourite Dharmendra film. He was a part of our growing up and of Indian cinema’s finest years.
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 24, 2025
He brought strength, charm and honesty to every role, and carried Punjab’s warmth wherever he went.
Behind the fame was a humble, grounded and deeply human soul.… pic.twitter.com/116K0XHuP5
04:39:10 PM
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धर्मेन्द्र जी के निधन पर लिखा कि वह सिर्फ अभिनेता नहीं थे, एक युग थे. सादगी में सितारा, ताकत में ही-मैन और दिल में सोना. उनकी फ़िल्में, उनका अंदाज़ और उनकी गर्मजोशी पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी. एक महान कलाकार, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ॐ शांति.
04:03:40 PM
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर कर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने श्रद्धांजलि दी है. कपिल ने लिखा- 'अलविदा धर्म पाजी आपका जाना बहुत ही दुखदायी है , ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है.आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा . कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था .हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें.'
03:59:38 PM
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि - 'प्रसिद्ध अभिनेता, पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भारतीय सिनेमा ने आज अपनी एक अमर पहचान, एक सादगीभरा व्यक्तित्व और पीढ़ियों के प्रिय कलाकार को खो दिया है. उनका योगदान केवल अभिनय तक सीमित नहीं था, उन्होंने भारतीय समाज की भावनाओं, संघर्षों और संवेदनाओं को परदे पर साकार रूप दिया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.'
प्रसिद्ध अभिनेता, पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। भारतीय सिनेमा ने आज अपनी एक अमर पहचान, एक सादगीभरा व्यक्तित्व और पीढ़ियों के प्रिय कलाकार को खो दिया है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) November 24, 2025
उनका योगदान केवल अभिनय तक सीमित नहीं था, उन्होंने भारतीय समाज की भावनाओं, संघर्षों और… pic.twitter.com/pKxaftQs0d
03:33:31 PM
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति!'
03:26:24 PM
ही-मैन धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन करने के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी श्मशाम घाट पहुंचे हैं.
03:16:21 PM
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अपने बेहतरीन अभिनय से 6 दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई. धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता. अपने अभिनय से वे सदैव हमारे बीच रहेंगे. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति शांति शांति
03:07:23 PM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक, उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर के दौरान कई यादगार प्रदर्शन किए. भारतीय सिनेमा के एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में, वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की युवा पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
02:48:32 PM
पीएम मोदी ने लिखा, धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत है. वह एक प्रतिष्ठित फिल्मी हस्ती, एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई ला दी. जिस तरह से उन्होंने विविध भूमिकाएँ निभाईं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी समान रूप से प्रशंसित थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति
The passing of Dharmendra Ji marks the end of an era in Indian cinema. He was an iconic film personality, a phenomenal actor who brought charm and depth to every role he played. The manner in which he played diverse roles struck a chord with countless people. Dharmendra Ji was…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
02:42:54 PM
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि धर्मेंद्र न केवल एक अच्छे अभिनेता थे, बल्कि एक अच्छे और सरल इंसान भी थे. मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध था. वह देश और किसानों के लिए प्रतिबद्ध थे. फिल्मों में उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता. उनके निधन से फिल्म उद्योग को बहुत बड़ी क्षति हुई है. वह मुझसे मिलने आते थे. उनके बेटों और हेमा मालिनी जी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं.
02:34:37 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और एक्टर अजय देवगन ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया.
02:32:03 PM
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में संजय दत्त पहुंचे. उन्हें श्मशान घाट जाते हुए देखा गया.
VIDEO | Mumbai: Actor Sanjay Dutt arrives at Pawan Hans Crematorium.#Mumbai #SanjayDutt
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/vuDYlj9pai
02:29:51 PM
अभिनेता अक्षय कुमार पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे.
VIDEO | Mumbai: Actor Akshay Kumar arrives at Pawan Hans Crematorium.#Maharashtra #AkshayKumar
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/foIZWdiGDT
02:24:39 PM
अभिनेता सलमान खान पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे. सलमान खान को विले पार्ले श्मशान घाट जाते हुए देखा गया.
VIDEO | Maharashtra: Actor Salman Khan arrives at Pawan Hans Crematorium.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/GIkRHiOlun
02:07:43 PM
पूरे बॉलीवुड में धर्मेंद्र के निधन से मातम पसर गया है. बड़े-बड़े सेलेब्स श्मशान घाट पहुंच रहे हैं. इसी के साथ सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा मालिनी भी सफेद सूट पहने पवन हंस श्मशान घाट जा रही हैं.
VIDEO | Mumbai: Veteran actor Hema Malini reaches the Pawan Hans Crematorium.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/UvwF7O8NBI
02:03:31 PM
पिता धर्मेंद्र के जाने से ईशा देओल काफी मायूस दिखीं. दिग्गज अभिनेता के जाने से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है. हर कोई उनके जाने से हर कोई शॉक्ड है.
01:55:52 PM
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर करण जौहर ने दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया पर करण ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.
01:52:13 PM
धर्मेंद्र का बेटे सनी देओल ने अंतिम संस्कार कर दिया है. अमिताभ बच्चन और आमिर खान श्मशान घाट पहुंचे.
#WATCH | Maharashtra: Actors Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan arrive at Vile Parle Crematorium in Mumbai. An official statement on veteran actor Dharmendra's health is awaited. pic.twitter.com/JIXuoWvq5L
— ANI (@ANI) November 24, 2025