Lok Sabha Elections: 'सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमा, अब 1 जून को मतदान का इंतजार

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. सातवें चरण में कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. लोकसभा के साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे भी 4 जून को ही आएंगे.

Imran Khan claims
Social Media

Lok Sabha Election Live Updates: भारत के आम चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है. आज शाम आखिरी चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. इसी के साथ रैलियों, जनसभाओं और रोडशो का दौर भी थम जाएगा. शाम को चुनाव प्रचार समाप्त होते ही पीएम नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में स्थित रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाने जाने वाले हैं. इसको लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है. ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा है कि आखिर कैमरे के सामने ऐसा करने की क्या जरूरत है. लोकसभा चुनाव के इस चरण की सीटों को लेकर सभी दलों की सांसें अटकी हुई हैं. कहा जा रहा है कि इस चरण की सीटें सरकार बनाने में काफी निर्णायक साबित हो सकती हैं.

05:41:54 PM

पंजाब में क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

04:56:43 PM

अपने भविष्य को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन की मदद करें लोग: अखिलेश यादव

03:52:21 PM

ममता दीदी का जादवपुर में रोडशो

03:11:16 PM

10 लाख वोटों से जीतने की उम्मीद है- रवि किशन

02:59:14 PM

कोलकाता के जाधवपुर में ममता बनर्जी की पदयात्रा

02:43:05 PM

कांग्रेस में शोक की लहर थी- योगी आदित्यनाथ

02:33:22 PM

राहुल गांधी माफी मांगें- मोहन यादव

02:11:30 PM

राहुल गांधी खुद नहीं जानते वह क्या बोलते हैं- धर्मेंद्र प्रधान

01:28:43 PM

विधानसभा चुनाव में देरी पर फारूक अब्दुल्ला ने उठाए सवाल

12:49:00 PM

नवीन पटनायक ने दे डाले सारे जवाब

12:00:53 PM

पंजाब में पीएम मोदी की रैली

11:29:30 AM

380 तो हम पार कर ही चुके हैं- मनोज तिवारी

10:50:17 AM

भारत की दिशा और दशा नहीं जानते राहुल गांधी- गिरिराज सिंह

10:24:09 AM

कांग्रेस पर भड़की बीजेपी

कांग्रेस आरोप लगा रही है कि पीएम मोदी का कन्याकुमारी जाना आचार संहिता का उल्लंघन है. अब इस पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है, 'यह कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन है.'

10:15:18 AM

AAP और कांग्रेस पर खूब बरसीं हरसिमरत कौर बादल

India Daily