menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने ब्लैक ड्रेस पहन बढ़ाया हॉटनेस का पारा, देखें ग्लैमरस फोटो

Bollywood Actresses Black Dress: इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने एक से बढ़कर एक ब्लैक ड्रेस लुक्स में सबका दिल जीता है. लुक्स ना सिर्फ रेड कार्पेट पर, बल्कि आपकी न्यू ईयर पार्टी के लिए भी परफेक्ट इंस्पिरेशन साबित होंगे.

princy
Edited By: Princy Sharma
Year Ender 2024: इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने ब्लैक ड्रेस पहन बढ़ाया हॉटनेस का पारा, देखें ग्लैमरस फोटो
Courtesy: Instagram

Year Ender 2024: ब्लैक ड्रेस कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं हो सकती और यह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का फेवरेट लुक है. चाहे न्यू ईयर पार्टी हो या कोई और खास मौका, ब्लैक ड्रेस आपको हमेशा स्टाइलिश और खूबसूरत बना देती है. आइए जानते हैं 2024 में बॉलीवुड की सबसे हॉट ब्लैक ड्रेस लुक्स के बारे में.

अनन्या पांडे 

अपनी फिल्म 'खो गए हम कहां' की सक्सेस पार्टी में अनन्या पांडे ने इस ब्लैक मिनी ड्रेस में सबका ध्यान खींचा. इसका स्ट्रैपलेस सिलुएट और कर्व्ड प्लंजिंग नेकलाइन बहुत ग्लैमरस लग रहा था. अनन्या का विंग्ड आईलाइनर और मिनिमल एक्सेसरीज ने लुक को परफेक्ट बना दिया.

तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी का यह ब्लैक मिडी ड्रेस इस साल खासा चर्चा में रहा. वाइट बस्टियर और ब्लैक हील्स के साथ तृप्ति ने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस पार्टी में ये लुक पहना था. उनका मेकअप और स्टाइल ने इस लुक को और भी हिट बना दिया.

शारवरी वाघ

 'मुंज्या' स्टार शारवरी   वाघ ने इस खूबसूरत वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस में सबका दिल जीता. उनका यह एलिगेंट और क्लासी लुक, बन और डुई मेकअप के साथ परफेक्ट था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी   कपूर को स्टाइल आइकन के रूप में जाना जाता है और इस ब्लैक गाउन में उनका लुक और भी बेमिसाल था. इसका वाइड नेकलाइन और कॉर्सेट बोडिस ने उसे और भी आकर्षक बना दिया. जान्हवी ने इसे रैंप वॉक के लिए पहना था और शानदार लग रही थीं.

कृति सेनन

कृति सेनन ने इस डिजाइनर ब्लैक गाउन में सभी को अपना दीवाना बना लिया. स्वीटहार्ट नेकलाइन और कॉर्सेट डिटेलिंग के साथ कृति का यह लुक मास्टरपीस था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)