सर्दी में हीटर की जरूरत नहीं, ये दो चीजें बिछाते ही कमरे में टिकेगी गर्माहट; यहां जानिए

सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर ही एकमात्र उपाय नहीं है. सही तरीके से कालीन और रग्स का इस्तेमाल करके बिना ज्यादा बिजली खर्च किए भी कमरे की गर्मी बनाए रखी जा सकती है.

Pinterest
Reepu Kumari

नई दिल्ली: इस साल ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. रुम हीटर भी आप किस हद तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने रुम को गर्म रखने के लिए यहां आपको बहुत ही काम की जानकारी दे रहे हैं. सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी ठंडे कमरे को लेकर होती है. खासकर रात के समय फर्श से उठने वाली ठंड पूरे कमरे को ठंडा कर देती है, जिससे आराम करना मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में हर समय हीटर चलाना न तो जेब के लिए सही है और न ही सेहत के लिए. थोड़ी समझदारी से घर की साज-सज्जा में बदलाव कर इस समस्या का हल निकाला जा सकता है.

कालीन से फर्श की ठंड होगी लॉक

सर्दियों में फर्श सबसे ज्यादा ठंडी रहती है और यही ठंड धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैलती है. मोटा कालीन बिछाने से फर्श और कमरे के बीच एक इंसुलेशन लेयर बन जाती है. इससे ठंडी हवा ऊपर नहीं आती और कमरे की गर्मी लंबे समय तक बनी रहती है.

रग्स से बढ़ेगी गर्माहट

अगर पूरे कमरे में कालीन बिछाना संभव न हो, तो मोटे रग्स एक अच्छा विकल्प हैं. खासकर बेड के पास, सोफे के नीचे या बैठने वाली जगह पर रग्स रखने से ठंड का असर कम होता है और पैरों को भी गर्माहट मिलती है.

सही मटेरियल का चुनाव जरूरी

कालीन या रग्स खरीदते समय मटेरियल पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. ऊन या मोटे फैब्रिक वाले कालीन ठंड रोकने में ज्यादा असरदार होते हैं. हल्के और पतले कपड़े वाले रग्स गर्मी को लंबे समय तक नहीं रोक पाते.

बिजली की होगी बचत

कालीन और रग्स से कमरा पहले से ज्यादा गर्म रहता है, जिससे हीटर या ब्लोअर कम चलाना पड़ता है. इससे बिजली की खपत घटती है और बिल भी कंट्रोल में रहता है. यह तरीका किफायती होने के साथ पर्यावरण के लिए भी बेहतर है.

आराम और सजावट दोनों का फायदा

इन दोनों चीजों का एक फायदा यह भी है कि कमरे की सजावट बेहतर हो जाती है. गर्माहट के साथ-साथ घर का लुक भी बदल जाता है. सही रंग और डिजाइन चुनकर आप ठंड में आराम और खूबसूरती दोनों पा सकते हैं.