ये खास मैसेज भेजकर अपनों को दें लोहड़ी दी लख-लख वधाइयां!
Princy Sharma
13 Jan 2026
लोहड़ी
आज नए साल का पहला पर्व लोहड़ी पूरे उत्साह और खुशियों के साथ मनाया जा रहा है. यह फसलों और नई शुरुआत का प्रतीक है.
माघ मास
लोहड़ी के बाद माघ मास शुरू होता है और दिन बड़े होने लगते हैं.
शुभकामनाएं
इस खास मौके पर अपनों को इस खास तरीके से अपनों को दें शुभकामनाएं.
1
अलाव की लौ में जलें गम सारे, लोहड़ी लाए खुशियों के उजियारे. नाचो-गाओ, बांटो मिठास, मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार खास.
2
तिल-गुड़ की मिठास, सरसों की खुशबू, लोहड़ी का दिन लाए जीवन में रंग-रूप नया. हर सपना हो पूरा आपका, लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं आपको.
3
ढोल की थाप पर झूम उठे जहां, अलाव संग जलें दुखों की छाया. खुशहाली और प्यार मिले हर पल, लोहड़ी लाए जीवन में उजाला नया.
4
लोहड़ी की आग में तपें सपने, मेहनत का फल आज मुस्काए. सेहत, सुख और समृद्धि मिले, हर दिन खुशियों की फसल लहराए.
5
सरसों के खेत, ठंडी सी रात, लोहड़ी संग आए खुशियों की बात. परिवार संग हंसी-ठिठोली हो, आपकी हर सुबह मंगलमय हो.
6
अलाव के चारों ओर खुशियां नाचें, दिलों में प्रेम की ज्योत जगें. लोहड़ी का पर्व दे आपको, सपनों को उड़ान और जीवन में रंग भरें.
7
पुराने दुखों को आग में डालो,नई उम्मीदों का दीप जलाओ. लोहड़ी के इस पावन अवसर पर, खुशियों से अपना आंगन सजाओ. लोहड़ी दी लख-लख वधाइयां