menu-icon
India Daily

World Whiskies Award 2025: वर्ल्ड व्हिस्की अवार्ड्स में भारतीय ब्रांड्स ने काटा गदर, अवार्ड्स की लगाई झड़ी

वर्ल्ड व्हिस्की अवार्ड्स (RoW) 2025 में भारत के कुछ बेहतरीन व्हिस्की ब्रांड्स को सम्मानित किया गया. इन ब्रांड्स ने अपनी अनूठी फ्लेवर प्रोफाइल, गुणवत्ता और उत्पादन प्रक्रिया के लिए उच्चतम मान्यता प्राप्त की है. अमृत डिस्टिलरी भारतीय सिंगल माल्ट इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित नाम है. इस साल भी इस ब्रांड ने कई श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
World Whiskies Award 2025
Courtesy: Pinterest

World Whiskies Award 2025: विश्व व्हिस्की पुरस्कार 2025 में भारतीय व्हिस्की ब्रांड्स ने शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न श्रेणियों में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए.

यह जीत भारतीय शराब उद्योग के लिए गर्व की बात है, क्योंकि अब भारतीय ब्रांड वैश्विक प्रतियोगिता में स्कॉटलैंड, आयरलैंड, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों के विजेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.

भारतीय व्हिस्की ब्रांड्स की बड़ी जीत

वर्ल्ड व्हिस्की अवार्ड्स (RoW) 2025 में भारत के कुछ बेहतरीन व्हिस्की ब्रांड्स को सम्मानित किया गया. इन ब्रांड्स ने न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है.

अमृत (Amrut) ब्रांड की शानदार जीत

  • अमृत पीटेड सिंगल माल्ट कास्क स्ट्रेंथ (62.8%) - गोल्ड मेडल (सिंगल माल्ट - नो एज स्टेटमेंट श्रेणी)  
  • अमृत बघीरा (46%), अमृत फ्यूजन सिंगल माल्ट (50%), अमृत सिंगल माल्ट (46%), अमृत सिंगल माल्ट कास्क स्ट्रेंथ (61.8%) - सिल्वर मेडल
  • अमृत राई माल्ट (50%) - ब्रॉन्ज मेडल (राई श्रेणी - नो एज स्टेटमेंट)  

इंड्री (Indri) की उपलब्धियां

  • इंड्री रिफिल ओलोरोसो शेरी कास्क सिंगल कास्क 03 (58.5%)- गोल्ड मेडल (सिंगल कास्क सिंगल माल्ट - नो एज स्टेटमेंट)  
  • इंड्री एक्स सौतेर्न वाइन कास्क सिंगल कास्क 47050 (58.5%) - सिल्वर मेडल.
  • इंड्री गेम ऑफ थ्रोन्स: हाउस ऑफ द ड्रैगन एडिशन - सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल.
  • इंड्री 2024 दिवाली कलेक्टर एडिशन (58.5%)- सिल्वर मेडल (स्मॉल बैच सिंगल माल्ट - नो एज स्टेटमेंट).
  •  इंड्री फाउंडर्स रिजर्व वाइन कास्क 11 साल पुराना (58.5%)- विजेता (सिंगल माल्ट - 12 साल और उससे कम),  

अन्य भारतीय ब्रांड्स की सफलता

  • लेगेसी प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की (42.8%) - गोल्ड मेडल (ब्लेंडेड श्रेणी - नो एज स्टेटमेंट)  
  • स्टर्लिंग रिजर्व बी10 प्रीमियम ब्लेंडेड (42.8%), रूलेट अनपीटेड प्रीमियम (42.8%)- ब्रॉन्ज मेडल
  •  DOAAB इंडिया क्राफ्ट व्हिस्की सिक्स ब्लाइंड मेन एंड द एलीफेंट (42.8%), मरुधम सिंगल माल्ट्स ऑफ इंडिया (46%), पॉल जॉन सिंगल माल्ट व्हिस्की मदीरा (48%) - ब्रॉन्ज मेडल (सिंगल माल्ट - नो एज स्टेटमेंट)  

विश्व व्हिस्की पुरस्कार: प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मान

वर्ल्ड व्हिस्की अवार्ड्स, जो 2007 से आयोजित किए जा रहे हैं, विश्व स्तर पर बेहतरीन व्हिस्की ब्रांड्स को पहचान देने के लिए जाने जाते हैं. ये पुरस्कार वर्ल्ड ड्रिंक्स अवार्ड्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इनका निर्णय अनुभवी जजों द्वारा ब्लाइंड टेस्टिंग प्रक्रिया के तहत किया जाता है. यह भारतीय व्हिस्की इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि भारतीय व्हिस्की अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च मानकों पर खरी उतर रही है.