Eid ul Fitr 2024: इस्लाम में रमजान को बेहद पाक महीना माना जाता है. 29वां रोजा खत्म हो गया है. इसके बाद ईद की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 29 वें रोजे के दिन चांद का दीदार होते ही अगले दिन ईद मनाई जाएगी.इसको लेकर ईदगाहों और घरों में लोगों ने साफ-सफाई कर ली है. दुकानों पर भी रौनक है. लोग नए-नए कपड़े खरीद रहे हैं.
इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना रमजान होता है. यह 29 से 30 दिन का होता है. मंगलवार को 29 वां रोजा पूरा हो गया है. साऊदी अरब में चांद का दीदार हो गया है. इस कारण वहां 10 अप्रैल को ही ईद मनाई जाएगी. भारत के केरल में 10 अप्रैल को ही ईद मनाई जाएगी, क्योंकि यहां साऊदी अरब में चांद का दीदार होने बाद ईद का निर्धारण होता है.
इस्लामिक कैलेंडर में रमजान नौंवा महीना होता है. रमजान के बाद आधे चांद का दीदार होने बाद शव्वाल माह की शुरुआत होती है. चांद का दीदार होते ही ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. 29वें रोजा मंगलवार को था. इस दिन चांद का दीदार नहीं होने से 30 वें रोजे यानि बुधवार को चांद का इंतजार किया जाएगा. साऊदी अरब में 10 अप्रैल को ईद है. इस कारण पूरी संभावना है कि भारत में 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.
ईद पर लोग खुदा की इबादत करते हैं और शीर, खुरमा, सेवई के साथ एक-दूसरे का मुंह मीठा करता हैं. नमाज पढ़कर शांति, सुख व समृद्धि की दुआ मांगी जाती है. इस्लामिक कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है. इसमें दिनों की गिनती चांद के आधार पर घटती और बढ़ती रहती है. ईद पर आप घर की साफ सफाई कर लें. इसके साथ ही खुदा की इबादत करें.माना जाता है कि रमजान महीने के अंत में ही कुरान धरती पर आई थी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.