menu-icon
India Daily
share--v1

सावधान! कहीं डॉक्टर की इस सलाह को मानकर Hypervitaminosis के शिकार तो नहीं हो गए आप?

Hypervitaminosis Symptoms: इंसान के शरीर को स्वस्थ रहने के लिए विटामिन डी की शख्त जरूरत है. आमतौर पर लोगों के शरीर में इसकी कमी ही देखने को मिलती है लेकिन कई दफा जब ये ज्यादा हो जाए तो समस्या का सामना करना पड़ जाता है.

auth-image
Srishti Srivastava
सावधान! कहीं डॉक्टर की इस सलाह को मानकर Hypervitaminosis के शिकार तो नहीं हो गए आप?

नई दिल्ली: आजकल के दौर में इंसान विटामिन और कैल्शियम की कमी से जूझ रहा है. आमतौर पर डाइट के अलावा सूरज की रोशनी से विटामिन डी मिलता है. लेकिन जिन लोगों के शरीर में विटामिन डी की ज्यादा कमी हो उन्हें डॉक्टर विटामिन डी सप्लीमेंट लेने की सलाह देते हैं. मगर इन सप्लीमेंट को जरूरत से ज्यादा या लंबे समय तक लेने से आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए इस आर्टिकल में जरूरत से ज्यादा विटामिन डी लेने के लक्षणों के बारे में जान लेते हैं.

ज्यादा विटामिन डी लेने के नुकसान
अगर सप्लीमेंट से शरीर में विटामिन डी लेवल जरूरत से ज्यादा हो जाता है, तो इसे हाइपरविटामिनोसिस कहते हैं. जब आप जरूरत से ज्यादा विटामिन डी लेने लगते हैं, तो शरीर निम्नलिखित संकेत देता है-

उल्टी और पेट दर्द
शरीर में विटामिन डी बढ़ने से खून में कैल्शियम का लेवल अत्यधिक हो जाता है, जिसे हाइपरकैल्सीमिया कहा जाता है. जिसके कारण जी मिचलाना, उल्टी आना, कमजोरी, कब्ज, भूख ना लगना, पेट दर्द और बार-बार पेशाब आने की दिक्कत होती है.

हड्डियों में दर्द
विटामिन डी की अधिकता से भी हड्डियों में दर्द हो सकता है. इसके साथ ही, किडनी रोग और गुर्दे में पथरी हो सकती है.

कंफ्यूजन का सामना
शरीर में ज्यादा विटामिन डी होने के कारण दिमाग पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसके कारण आपको दिनभर उलझन यानी कंफ्यूजन का सामना करना पड़ सकता है और फोकस करने में परेशानी होती है.

भूख न लगना
यदि आपको कम भूख लग रही है तो शरीर में विटामिन डी के लेवल पर ध्यान दें. क्योंकि भूख न लगना शरीर में विटामिन डी बढ़ने का संकेत हो सकता है.

 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.