menu-icon
India Daily

जॉब के साथ 2026 में ज्यादा घूमने का सपना... ऐसे होगा पूरा, यहां जानें स्मार्ट लीव प्लानिंग, अभी कर दें छुट्टियां अप्लाई

अगर आप फुल टाइम नौकरी करते हैं और फिर भी 2026 में ज्यादा घूमना चाहते हैं तो स्मार्ट लीव प्लानिंग आपकी मदद कर सकती है. पब्लिक छुट्टियों और वीकेंड को सही तरीके से जोड़कर आप कम लीव में लंबी छुट्टियां और छोटी ट्रिप दोनों का आनंद ले सकते हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
जॉब के साथ 2026 में ज्यादा घूमने का सपना... ऐसे होगा पूरा, यहां जानें स्मार्ट लीव प्लानिंग, अभी कर दें छुट्टियां अप्लाई
Courtesy: Social Media

फुल टाइम जॉब करने वालों के लिए घूमना अक्सर एक चुनौती बन जाता है. रोज का काम मीटिंग्स और डेडलाइन के बीच ट्रैवल प्लान करना आसान नहीं होता. लेकिन अगर सही रणनीति अपनाई जाए तो नौकरी के साथ घूमना पूरी तरह संभव है. 2026 में पब्लिक हॉलिडे और वीकेंड को समझदारी से इस्तेमाल करके आप साल भर कई लंबी छुट्टियां निकाल सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर ब्रेथटेकिंग पोस्टकार्ड्स के नाम से मशहूर नेहा सूडान ने 2026 के लिए एक स्मार्ट लीव प्लानिंग गाइड शेयर की है. उन्होंने बताया कि फुल टाइम कॉर्पोरेट जॉब करने के बावजूद उन्होंने और उनके पार्टनर ने एक साल में कई देशों की यात्रा की. उनका मानना है कि अनुशासन सही प्लानिंग और सपोर्टिव मैनेजमेंट ट्रैवल को आसान बना देता है.

जनवरी से करें साल की शानदार शुरुआत

जनवरी में गणतंत्र दिवस 26 तारीख को सोमवार को पड़ रहा है. 24 और 25 जनवरी वीकेंड हैं. ऐसे में बिना कोई एक्स्ट्रा लीव लिए आपको तीन दिन का लंबा ब्रेक मिल जाता है. यह समय पास के हिल स्टेशन या फैमिली ट्रिप के लिए सही है.

फरवरी में रखें हल्का ट्रैवल प्लान

फरवरी में लंबे वीकेंड कम होते हैं. नेहा सलाह देती हैं कि इस महीने भारी ट्रिप की जगह स्टेकेशन या छोटे ब्रेक पर फोकस करें. इससे आप थकान से बचेंगे और अगले महीनों के लिए एनर्जी बनी रहेगी.

मार्च में होली से बनाएं बड़ा ब्रेक

मार्च में होली 4 तारीख को है. अगर आप 2 और 3 मार्च को छुट्टी लेते हैं तो यह ब्रेक आसानी से पांच दिन का बन सकता है. यह समय पहाड़ों या बीच डेस्टिनेशन के लिए अच्छा माना जाता है.

अप्रैल में गुड फ्राइडे का फायदा

अप्रैल में गुड फ्राइडे 3 तारीख को है. इसे वीकेंड के साथ जोड़कर तीन दिन का आरामदायक ब्रेक बनाया जा सकता है. कम लीव में घूमने वालों के लिए यह एक बढ़िया मौका है.

मई में ईद से मिलेगी राहत

27 मई को ईद अल अधा बुधवार को है. अगर 28 और 29 मई को लीव ली जाए तो यह ब्रेक पांच दिन का हो जाता है. गर्मी के मौसम में यह समय हिल स्टेशन ट्रिप के लिए उपयुक्त है.

जून और जुलाई में वीकेंड ट्रिप

जून और जुलाई में बड़ी छुट्टियां नहीं होतीं. नेहा इस समय वीकेंड गेटवे और रोड ट्रिप की सलाह देती हैं. इससे ट्रैवल का सिलसिला भी बना रहता है और काम पर असर भी नहीं पड़ता.

अगस्त में मिलेगा लंबा ब्रेक

अगस्त के आखिरी हफ्ते में 25 अगस्त को ईद ए मिलाद और 28 अगस्त को राखी है. अगर 26 और 27 अगस्त को छुट्टी ली जाए तो कुल छह दिन का ब्रेक मिल सकता है. यह समय इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए भी सही है.

सितंबर में फैमिली टाइम जरूरी

सितंबर में कोई वीकडे हॉलिडे नहीं है. इस महीने को नेहा परिवार और खुद के लिए समय निकालने का सुझाव देती हैं. यह मानसिक आराम के लिए जरूरी है.

अक्टूबर में दो मौके

2 अक्टूबर को गांधी जयंती शुक्रवार को है. वीकेंड के साथ यह तीन दिन का ब्रेक देता है. वहीं विजयदशमी 20 अक्टूबर मंगलवार को है. 19 अक्टूबर को लीव लेकर चार दिन का ब्रेक बनाया जा सकता है.

नवंबर में सबसे लंबी छुट्टी

9 नवंबर को गोवर्धन पूजा सोमवार को है और 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती मंगलवार को. अगर 10 से 13 नवंबर तक लीव ली जाए तो यह नौ दिन का लंबा ब्रेक बन सकता है. यह साल की सबसे बेहतरीन ट्रैवल विंडो मानी जा रही है.

दिसंबर में साल का परफेक्ट एंड

25 दिसंबर शुक्रवार को क्रिसमस है. अगर 28 से 31 दिसंबर तक छुट्टी ली जाए तो सिर्फ चार लीव में दस दिन का ब्रेक मिल सकता है. इससे नया साल घूमते हुए शुरू किया जा सकता है.