menu-icon
India Daily

मशहूर फूड ब्लॉगर मयूर शर्मा और रॉकी सिंह की जोड़ी टूटी, सामने आया ये बड़ा अपडेट

फेमस फूड ब्लॉगर जोड़ी रॉकी और मयूर के सदस्य रॉकी सिंह को स्विगी का एम्बेसडर बनाया गया है, जबकि उनके पूर्व साथी मयूर शर्मा को जोमैटो का एम्बेसडर बनाया गया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Rocky and Mayur from 'Food Mad'
Courtesy: X@rockyandmayur

लोकप्रिय टीवी शो 'हाईवे ऑन माई प्लेट' और 'फूड मैड' की फेमस जोड़ी रॉकी और मयूर के एक सदस्य रॉकी सिंह, स्विगी के एम्बेसडर बन गए हैं. वहीं, फूड डिलीवरी सर्विस के सीईओ ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में इसका ऐलान किया है. इससे स्विगी-जोमैटो कंपनी के कंप्टीशन में एक नया मोड़ आ गया है. क्योंकि रॉकी के पुराने साथी मयूर शर्मा जोमैटो के साथ काम करते हैं. मयूर के निजी कारणों से चले जाने के बाद लोकप्रिय ट्रैवल फ़ूड शो की मेजबानी करने वाली यह जोड़ी अलग हो गई है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में इसकी घोषणा की, जिसमें उन्होंने रॉकी के साथ हुई एक हास्यपूर्ण बातचीत को साझा किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें स्विगी का एंबेस्डर बनाया गया है. स्विगी के सीईओ ने यह भी बताया कि उन्होंने रॉकी को अपने साथ कुछ फूड डिलीवरी करने के लिए राजी किया. वीडियो में दोनों को अपनी बाइक पर सवार होते हुए मैचिंग ऑरेंज स्विगी टी-शर्ट पहने हुए दिखाया गया है.

जानें सीईओ रोहित कपूर ने और क्या कहा?

स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा,' रॉकी ​​और मैं उस दिन चाय-समोसे पर चर्चा कर रहे थे. उस दौरान रॉकी ने कहा कि यार आरके, यह 10 मिनट वाली फूड डिलीवरी, यह कैसे काम करती है? कोई खाना भी बना रहा है या केवल पैकेट ही खोले जा रहे हैं? इस पर आरके ने कहा कि बिल्कुल, खाना ताज़ा बनाया जा रहा है भाई! देखिए, यह आस-पास के रेस्टोरेंट से आया खाना है. जिसमें इडली, मोमोज, सब्ज़ी, चाय, समोसा जो हम दबा कर खा रहे हैं. ऐसा खाना जिसे बनाने में कम समय लगे.

रोहित ने रॉकी को स्विगी फूड डिलीवरी के लिए किया राजी

स्विगी के सीईओ ने यह भी बताया कि उन्होंने रॉकी को अपने साथ कुछ फूड डिलीवरी करने के लिए राजी किया. उन्बोंने कहा कि, ऐसा करते हैं, चलो कुछ डिलीवरी करते हैं. हम पार्टनर से भी मिल सकते हैं. रॉकी को देख के, वे खुश होंगे. तो, रॉकी और मैं आराम से बोल्ट की कुछ डिलीवरी करते हैं और दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि रॉकी अब स्विगी का एम्बेसडर है.