menu-icon
India Daily

कल है पार्टी और आज मच्छरों ने चेहरा कर दिया है लाल, दाग का मिट जाएगा नामोनिशान बस कर लें ये उपाय

अगर मच्छर ने आपकी स्किन पर कहर ढाया है . तो ये घरेलू उपाय आपके काम आएंगे . किसी भी केमिकल क्रीम के झंझट में न पड़ें . ये आसान नुस्खे अपनाएं और पार्टी में बेफिक्र होकर शामिल हों .

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Remedies to remove mosquito marks
Courtesy: Pinterest

Remedies to remove mosquito marks: कल की पार्टी की तैयारी आपने पूरी कर ली है . कपड़े, मेकअप, हेयरस्टाइल सब सोच लिया है . लेकिन तभी सुबह उठते हैं और देखते हैं कि चेहरा मच्छरों के काटने से लाल-लाल दानों से भर गया है . अब सोच में पड़ जाते हैं कि इतने कम समय में इन दागों से कैसे छुटकारा पाएं .

ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं . हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप कुछ ही घंटों में इन दागों को कम कर सकते हैं . ये उपाय ना केवल चेहरे की सूजन और जलन कम करेंगे . बल्कि आपकी त्वचा को ठंडक भी देंगे .

बर्फ से करें फौरन ठंडक का इंतजाम

  1. मच्छर के काटने से जलन और सूजन हो जाती है . ऐसे में बर्फ सबसे पहला और कारगर इलाज है .
  2. एक साफ कपड़े में बर्फ के टुकड़े लपेट लें .
  3. अब उसे मच्छर काटे हुए हिस्से पर धीरे-धीरे रगड़ें .
  4. 5-7 मिनट तक बर्फ लगाने से लालपन कम होगा और सूजन भी घटेगी .
  5. दिन में 2-3 बार ये प्रक्रिया दोहराएं . इससे त्वचा को तुरंत आराम मिलेगा और दाग भी हल्के पड़ने लगेंगे .

एलोवेरा जेल लगाए, मिलेगा ठंडक और नमी

  • एलोवेरा स्किन के लिए सबसे बेहतरीन प्राकृतिक उपचार है .
  • फ्रेश एलोवेरा जेल सीधे उस जगह पर लगाएं जहां मच्छर ने काटा है .
  • इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और खुजली भी कम होगी .
  • रातभर लगाकर छोड़ दें तो असर और ज्यादा दिखेगा .
  • एलोवेरा जेल ना सिर्फ दाग कम करता है बल्कि त्वचा को चमकदार और साफ भी बनाता है .

शहद और हल्दी का पेस्ट . दाग मिटाने का असरदार तरीका

  • शहद और हल्दी दोनों ही स्किन को हील करने में मददगार होते हैं .
  • एक चम्मच शहद में चुटकी भर हल्दी मिलाएं .
  • इसे मच्छर के निशान पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें .
  • इस पेस्ट को दिन में दो बार लगाएं .
  • इससे निशान हल्के होंगे और स्किन पर निखार भी आएगा .

पार्टी की चिंता छोड़िए . मच्छर के दाग होंगे छूमंतर

अगर मच्छर ने आपकी स्किन पर कहर ढाया है . तो ये घरेलू उपाय आपके काम आएंगे . किसी भी केमिकल क्रीम के झंझट में न पड़ें . ये आसान नुस्खे अपनाएं और पार्टी में बेफिक्र होकर शामिल हों .