menu-icon
India Daily

न्यू ईयर ट्रिप के लिए बेस्ट है ऋषिकेश में छिपा 'मिनी गोवा', खूबसूरती देख मन को मिलेगा सुकून!

नए साल के समय गोवा जाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन महंगे खर्च और भीड़ की वजह से सभी नहीं जा पाते. ऐसे में ऋषिकेश का 'मिनी गोवा' बीच कम बजट में गोवा जैसा अनुभव देने वाला बेहतरीन विकल्प है.

princy
Edited By: Princy Sharma
New Year 2026 India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: जैसे ही नया साल पास आता है, ज्यादातर लोग तुरंत गोवा जाने का प्लान बनाने लगते हैं. पार्टियां, बीच, म्यूजिक और सेलिब्रेशन गोवा को कई लोगों के लिए एक सपनों की जगह बना देते हैं. यहां तक कि जो लोग कई बार गोवा जा चुके हैं, उन्हें भी हर साल वहां वापस जाने का मन करता है. हालांकि, एक ही जगह बार-बार जाना बोरिंग हो सकता है और नए साल के मौसम में हर कोई गोवा के महंगे होटल और ट्रैवल खर्च उठा नहीं सकता.

यहीं पर ऋषिकेश का 'मिनी गोवा' बीच एक बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है. अगर आप कम बजट में गोवा जैसी फील चाहते हैं, तो ऋषिकेश की यह छिपी हुई जगह एक शानदार ऑप्शन है. गोवा बीच या मिनी गोवा के नाम से मशहूर यह जगह शांत माहौल, सफेद रेत और नदी के शानदार नजारे देती है जो तुरंत आपके मन को सुकून देते हैं. 

कहां स्थित है 'मिनी गोव'? 

'मिनी गोव' बीच राम झूला के पास है और सिर्फ 300 मीटर दूर है, इसलिए यहां पहुंचना बहुत आसान है. यह बीच नदी के किनारे है, प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है और भीड़ वाली टूरिस्ट जगहों की तुलना में शांत लगता है. बहते पानी की आवाज, खुला आसमान और मुलायम रेत एक सुकून देने वाला अनुभव देते हैं जो कई लोगों को पसंद आता है.

शांत और ठंडी हवा

यह जगह दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए एकदम सही है. आप नदी के किनारे बैठ सकते हैं, सुंदर फोटो खींच सकते हैं, बातें कर सकते हैं या बस शहर के शोर से दूर आराम कर सकते हैं. गोवा की पार्टी वाली भीड़ के उलट, यह बीच शांत माहौल देता है, जो इसे सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त बनाता है.

किस समय घूमने जाएं?

इस जगह का पूरा मजा लेने के लिए, सुबह जल्दी जाना सबसे अच्छा है, खासकर हफ्ते के दिनों में. सुबह 9 बजे के बाद भीड़ बढ़ जाती है क्योंकि पास में रिवर राफ्टिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी एक्टिविटीज शुरू हो जाती हैं. सुबह का समय फोटोग्राफी और शांत पलों के लिए एकदम सही है.

स्कूटी किराए पर लेकर घूमें 

ऋषिकेश घूमने के लिए, स्कूटी किराए पर लेना सबसे आसान और सस्ता ऑप्शन है. स्कूटी से आप आसानी से शिवपुरी, आस-पास के बीच, कैफे और घूमने की जगहों पर जा सकते हैं और सुंदर सड़कों का मजा ले सकते हैं. अगर आप नए साल के लिए ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जो बजट-फ्रेंडली, शांत और प्रकृति के करीब हो, तो ऋषिकेश का मिनी गोवा बीच एक स्मार्ट और ताजगी भरा ऑप्शन है.