Mouth Ulcer Treatment: मुंह के छाले एक आम समस्या है, जो अक्सर पेट की गड़बड़ी, विटामिन की कमी या ज्यादा मसालेदार भोजन करने की वजह से हो जाते हैं. कई बार ये ज्यादा दवाईयां लेने पर भी हो जाता है. इनसे खाने-पीने में तकलीफ होती है और बोलने में भी परेशानी आती है. लोग अक्सर महंगी दवाइयों और माउथवॉश का सहारा लेते हैं, लेकिन आयुर्वेद में इसका बेहद आसान और प्राकृतिक इलाज मौजूद है. अमरुद के पत्ते मुंह के छालों को ठीक करने में रामबाण की तरह काम करते हैं.
अमरुद के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं.यह मुंह में बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं और छालों की जलन को शांत करते हैं.इन पत्तों को चबाने या फिर उनका काढ़ा बनाकर कुल्ला करने से छाले जल्दी सूख जाते हैं.साथ ही इनमें मौजूद प्राकृतिक तत्व घाव को भरने में मदद करते हैं और मुंह की दुर्गंध को भी दूर करते हैं.
ताजा अमरुद के 4-5 पत्ते तोड़कर अच्छी तरह धो लें. इन्हें सीधे चबाएं और रस मुंह में फैलने दें. चाहें तो पत्तों को उबालकर उसका पानी ठंडा कर लें और उससे दिन में 2-3 बार कुल्ला करें.लगातार इस्तेमाल से छाले जल्दी ठीक हो जाएंगे.
मुंह के छालों से परेशान लोग अगर घरेलू और सुरक्षित उपाय तलाश रहे हैं, तो अमरुद के पत्ते उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. यह न सिर्फ सस्ता और आसान इलाज है, बल्कि इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते. नियमित इस्तेमाल से आपको छालों से रातों-रात आराम मिल सकता है और आप बिना दर्द के खाना-पीना शुरू कर पाएंगे.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.