Ganesh Chaturthi पर तान्या मित्तल की इन स्टाइलिश साड़ियों से बिखेरे जलवा
Babli Rautela
2025/08/27 09:45:28 IST
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
तान्या की फ्लोरल प्रिंट साड़ी और स्लीव्सलेस ब्लाउज का कॉम्बिनेशन ताजगी भरा है. लेयर स्टाइल पर्ल नेकलेस इस लुक को और आकर्षक बनाता है.
Credit: Pinterestप्लेन ब्लैक साड़ी
ब्लैक प्लेन साड़ी में लेस वर्क और क्वार्टर स्लीव ब्लाउज के साथ तान्या का ब्रेडेड हेयर स्टाइल क्लासी लुक देता है. नेकलेस ने इसकी शोभा बढ़ाई है.
Credit: Pinterestपिंक जॉर्जेट साड़ी
पिंक जॉर्जेट साड़ी में तान्या का क्लासी लुक कुंदन नेकलेस और खुले बालों के साथ पूरा होता है. फेस्टिवल सीजन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन!
Credit: Pinterestरेड साड़ी
रेड प्लेन साड़ी के साथ हैवी स्टोन वर्क ब्लाउज और बनारसी शॉल तान्या के लुक को स्टाइलिश बनाते हैं. कंट्रास्ट नेकलेस ने चार चांद लगाए.
Credit: Pinterestडबल शेड साड़ी
ब्लू-रेड डबल शेड साड़ी में तान्या के डायमंड इयरिंग और वी-नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज वाला लुक बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी है.
Credit: Pinterestसफेद प्रिंटेड साड़ी
वाइट फ्लोरल और लिफ प्रिंट साड़ी में तान्या ने पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ लेयर पर्ल नेकलेस पहना. मेकअप ने लुक को और निखारा.
Credit: Pinterestएंब्रॉयडरी साड़ी
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी में तान्या का रॉयल लुक हैवी ईयररिंग्स और मेकअप के साथ पूरा होता है. यह लुक खास मौकों के लिए बेस्ट है.
Credit: Pinterestनीली बनारसी साड़ी
नीली बनारसी साड़ी में तान्या ने ट्रेडिशनल ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ लुक को संतुलित रखा. यह लुक हर भारतीय महिला के लिए प्रेरणा है.
Credit: Pinterest